Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उधार दिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उधार दिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उधार दिया.

    LatestPopularVideo

Shravan Goud

उधार लेने वाले अपने शौक पुरे करने से पहले उन लोगों का कर्ज जरुर चुका दे जिन्होंने आपको जरुरत के समय उधार दिया था।

read more
उधार लेने वाले अपने शौक पुरे करने से पहले 
उन लोगों का कर्ज जरुर चुका दे जिन्होंने आपको
 जरुरत के समय उधार दिया था। उधार लेने वाले अपने शौक पुरे करने से पहले 
उन लोगों का कर्ज जरुर चुका दे जिन्होंने आपको
 जरुरत के समय उधार दिया था।

Ravi Kumar Panchwal

इस क़दर ज़माने के रंग रंगीं आहें मेरी, पलकों में दफ़्न हुई निगाहें मेरी, मरहम लगाने वालों ने उधार दिया रहम, चुपचाप चुरा ले गए दुआएं मेरी। रविकु

read more
इस क़दर ज़माने के रंग रंगीं आहें मेरी,
पलकों में दफ़्न हुई निगाहें मेरी,
मरहम लगाने वालों ने उधार दिया रहम,
चुपचाप चुरा ले गए दुआएं मेरी।
रविकुमार इस क़दर ज़माने के रंग रंगीं आहें मेरी,
पलकों में दफ़्न हुई निगाहें मेरी,
मरहम लगाने वालों ने उधार दिया रहम,
चुपचाप चुरा ले गए दुआएं मेरी।
रविकु

Pt.SHYAAM Dixit

इस सावन भगवान शिव दिलायेंगे आपको कर्ज़ से मुक्ति... कर्ज से मुक्ति/रुका हुआ/उधार दिया हुआ पैसा और लक्ष्मी प्राप्ति हेतु उपाय... https://m.f #nojotovideo

read more

@hemantgarg_author

#pyaar #Yaad #ishq #Like अब भी बाल भी काले करता हूँ, #जिंदगी के किसी मोड़ पर वो मिल जाए तो।। #संभलकर जुठ बोला करो तुम भी, किसी रूप में खुदा #कहीं #अमीर #Fondness

read more

Harshit kashyap

हर ठोकर के बाद, गिरने से पहले ही मेरा हाथ थाम लिया आपने। बिन कुछ बोले, बिन कुछ सुने मेरे हर गम को, पहचान लिया आपने। अपके मजबूत कंधों से, हर #FathersDay #yqbaba #yqdidi #yqhindi #hindisahitya #Harshit #harshnaama

read more
हर ठोकर के बाद, गिरने से पहले ही
मेरा हाथ थाम लिया आपने।
बिन कुछ बोले, बिन कुछ सुने
मेरे हर गम को, पहचान लिया आपने।
अपके मजबूत कंधों से,
हर ऊँची उड़ान दिया आपने।
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर
जब मैं पड़ा अकेला, ना जाने कैसे
जान लिया आपने।
पकड़ाकर अपनी ऊँगली,
ज़िन्दगी भर का सार दिया आपने।
अपनी डांट और फटकार से भी,
बस संस्कार दिया आपने।
और कैसे मैं भूलूँ कि
मेरी हर छोटी जरूरतों पर
क्या कुछ कुर्बान किया आपने।
इतना कुछ कर के भी
जीवन रुपी कर्ज़
उधार दिया आपने।
पा कर पिता के रूप में आपको
साक्षात परमेश्वर पा लिया हमने। हर ठोकर के बाद, गिरने से पहले ही
मेरा हाथ थाम लिया आपने।
बिन कुछ बोले, बिन कुछ सुने
मेरे हर गम को, पहचान लिया आपने।
अपके मजबूत कंधों से,
हर

SarkaR

#उधार

read more
मैं नहीं भूला तेरा उधार है मुझ पर,
वक्त थोड़ा कठिन और बेजार है मुझ पर।

वो वक्त भी होगा जब हिसाब बराबर होगा,
गुस्से में सही बोहोत गेहरा किया तूने वार है मुझ पर।

©dilsekalamtak #उधार

Devendra Patwa

 #उधार

Ajay tondwal

उधार??

read more
अगर गलती हुई है मुझसे तो.. पश्चाताप करना है बिल्कुल सही.. 
मगर वो उधार क्यों चुकाऊ मे... 
जो कभी तुझसे..?? 
लिया ही नहीं..  

*अजय* उधार??

VINIT TIWARY

उधार देना है तो अपना इश्क उधार देदे,जब तक जान है चुकाएंगे नहीं। #उधार

Akhtar Gorakhpuri

उधारी  मांग  मत  ए  यार मेरे
ज़हर खाने को पैसे भी नहीं है

©Akhtar Gorakhpuri #उधार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile