Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शायद मेरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शायद मेरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शायद मेरी.

रसिक उमेश

#Thinking यही तो मजबूरी है शायद

read more
White दूर रहकर  कहर ढाती हो
पास होती तो क्या होता?
खोए रहते हैं तेरे ख्यालो में
नज़र मिलती तो क्या होता

©रसिक उमेश #Thinking यही तो मजबूरी है शायद

बदनाम

शायद

read more
White तेरे जाने के बाद 
काश कुछ बदला होता,
रोज साम ढलती है
अंधेरा भी होता है
या तो चिड़िया चहकना बंद कर देती
या आसमान से फूल बरसते
नहीं तो शरीर सास लेना बंद कर देता
सब कुछ वैसा ही चलता आ रहा है
जैसे चलता आ रहा था
हा कभी सांसे भारी लगने लगती है
और गले से निवाला नहीं निकलता
शायद में बूढ़ा हो रहा हु
या शायद
 आइना झूठी तस्वीरें दिखाता हैं

©बदनाम शायद

jaiveer singh

#sad_qoute शायद

read more
White  हजारों गम छुपा लेते हैं हम
मुस्कान में शायद।

कोई मायूस रहता है 
मेरी पहचान में शायद।।

मेरे बारे में लोगों को 
गलतफहमी सी रहती है।

नहीं दुखता है मेरा दिल किसी 
नुकसान में शायद ।।....

©Jaiveer Singh #sad_qoute शायद

रिपुदमन झा 'पिनाकी'

#शायद

read more
White थम गया ज़िन्दगी का एक सिलसिला शायद।
कर लिया खुद का ग़लत एक फैसला शायद।
मिल नहीं पा रही मंजिल तलाश थी जिसकी-
चुन लिया हमने  ही  ग़लत एक रास्ता शायद।

वक्त करने लगा अभी है कुछ दग़ा शायद।
या कि होने लगा है कम ये हौसला शायद।
मात खाने लगा हूँ मैं तो हर एक बाज़ी में-
दाँव पड़ने लगा है सब अभी उल्टा शायद।

जो कमाया था नाम हो रहा फ़ना शायद।
हो गया था मैं आप ही से बदगुमा शायद।
मिट रहा है वजूद धीरे-धीरे अब तो मेरा-
लोग कहते है जोश अब नहीं रहा शायद।

रिपुदमन झा 'पिनाकी '
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©रिपुदमन झा 'पिनाकी' #शायद

लेखक 01Chauhan1

मेरी कलम

read more
पहली मोहब्बत की वो बातें.....

हम तुम जब मिले थे पहली बार 
याद है हमें वो है एक पुरानी बात 
छुप-छुपकर तुम्हें देखना वो हसीन ख्वाब 
वो पास हो कर भी दुर थे 
कितनी हसीन भी वो पहली मुलाक़ात 
कहने से हम भी थोड़े थे हिचकिचाते 
उसे खोने से हम भी तो डर जाते 
दिल को हमने अब तक है संभले 

पहली मोहब्बत की वो बातें.....

नजरें मिलते-जुलते थे हम दोनों के 
आस-पास बैठ जाते हम भी कभी जाके 
दोनों का मिलने-जुलने का ही वक्त होता था 
हमें देख कर वो पलकें झुकाए करते थे 
कई सालों तक हम दोनों साथ-साथ रहें 
उस के नाम हमने हरके पन्ने पर लिखें 
उस के लिखें नाम आज भी मौजूद है 
वो पेड़ अब तक कटे नहीं है 

पहली मोहब्बत की वो बातें....

मैंने उसे फिर से खोजना चाहा 
पा लूं एक बार उस की झलक इतना चाहा 
सब जगह तलाश की उस की मौजूदगी 
फिर एक दिन मिली उस की सहेली 
हमें वो शायद पहचान नहीं पाई 
उस के भाई के साथ हमने कभी वक्त बिताई
नाम ही केवल याद है जो फिर मिलेंगे नहीं 

पहली मोहब्बत की वो बातें......

©लेखक       01Chauhan1 मेरी कलम

- Arun Aarya

#HumptyKavya #मेरी शायरी ही मेरी ज़िंदगी है

read more
23-12-2024

बहोत ज़्यादा  तलाशने  के  बाद  मिला  है ,

तब  जाकर ज़िंदगी  मुझें  आबाद  मिला  है !

तुम भागते-फिरते रहो नौकरी-छोकरी के पीछे ,,

मैं  इसी में ख़ुश हूँ  जो मुझें ज़ायदाद  मिला  है..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya #HumptyKavya #मेरी शायरी ही मेरी ज़िंदगी है

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर हर आहट पे लगता है तुम आए हो शायद, दिल के धोखे भी हमें सच दिखाए हो शायद। तेरी यादों का जादू कुछ ऐसा चला है, हर मंज़र में तेरा अ

read more
हर आहट पे लगता है तुम आए हो शायद,
दिल के धोखे भी हमें सच दिखाए हो शायद।

तेरी यादों का जादू कुछ ऐसा चला है,
हर मंज़र में तेरा अक्स समाए हो शायद।

चमकते चाँद में तेरी सूरत नजर आती है,
सितारों ने तेरा पता हमें बताए हो शायद।

हवा का हर झोंका तेरा एहसास दे जाता है,
तुमने इसे मेरी ख़ुशबू से मिलवाए हो शायद।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
हर आहट पे लगता है तुम आए हो शायद,
दिल के धोखे भी हमें सच दिखाए हो शायद।

तेरी यादों का जादू कुछ ऐसा चला है,
हर मंज़र में तेरा अ

विष्णु कांत

मेरी वाली

read more

Ghumnam Gautam

Unsplash g
h
u
m
n
a
m

©Ghumnam Gautam #ghumnamgaut
#आसमाँ 
#शायद

Dharmendra Verma

#मेरी दुनिया

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile