Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आँख झपकना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आँख झपकना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आँख झपकना.

    LatestPopularVideo

Ran parmar

पलक झपकना जाए बस #शायरी

read more
आंखों की निगाहों में झपकियां न आए 
 बस यह खौफ है
 मुकाम का जरा नूर रास्ता बदल न जाए
क्योंकि
चेहरे की मुस्कान  निखर न जाए
बस यही ख्वाब लेकर बैठा हूं

By- Ran parmar पलक झपकना जाए बस

Parasram Arora

बंद आँख खुली आँख #कविता

read more
आईने के सामने. ज़ब भी
मेरी आँख खुलती है 
मैं अपना प्रतिबिम्ब देख  सकता  था.
पर जैसे ही मैं अपनी आँख बंद  करता हूँ
मेरी रूह  मेरे भीतर से  बाहर आकर अपनी आकृति का ज़ायज़ा
लेने  आईने के सामने  आ जाती थी
और  ये रहस्य  मुझे  मेरे  आईने ने मुझे
मेरे कानो मे फुसफुसाते हुए  बताया था
काश मेरी बंद  आँखों का ये सच मेरी. खुली  आँखे देख पाती  तों
निश्चित ही मैं उस  आईने  की  बात पर भरोसा भी कर लेता

©Parasram Arora बंद आँख खुली आँख

Shubham Singh

ये आँख तुम्हारी आँख नहीं। ।

read more
। ये आँख तुम्हारी आँख नहीं है ।

ये उस खूबसूरत मुखड़े का हिस्सा है 
जिस पर मैं कभी बेशुमार मरता था ।।

ये वो खंज़र है जिसने हमें ज़ख्मी किया 
वो मैं बदनसीब हूँ जो इसे सहता था ।।

ये वो जगह है जिसमें मैं खुद को ढूंढता 
मगर मैं नहीं हर बार कोई और मिलता था ।।

ये वो निगाह है जिसने कभी हमें देखा नही 
वो मैं हूँ जो सिर्फ इस निगाह को तकता था ।।

ये वो खज़ाना है जो मेरा हिस्से का नहीं 
फिर भी मैं इसे खोने से डरता था ।।

यो वो सच है जो सच में सिर्फ झूठ है 
ये वो धोखा है जिसपे मै ऐतबार करता था 

ये वो घर है जिसमें अब अ नाम का लड़का है 
ये वो घर है जिसमे शु नाम का ही कोई रहता था ।।

©Shubham Parihar ये आँख तुम्हारी आँख नहीं। ।

Bambam Jha

आँख #शायरी

read more
ये जो आँखें मेरी बेब्जह नम हैं। 
हा इन आँखों के गुनाहगार हम हैं।

©Bambam Jha आँख

Harsh Parashar 【 alig_shayar 】

आंखों ही आंखों में प्यार हो जाता है ।
सोचता हूँ रोकलू.. मगर फिर एक बार हो जाता है ।
क्या करूँ इतना गहरा नशा है तेरी आँखों में..
मेरे मयखाने का जाम तक फेल हो जाता है ।

आंखों ही आंखों में प्यार हो जाता है । #आँख

Prashant Katiyar

#आँख

read more
तुम गयी तो मिट गये सब हमारे ख्वाब कल के 
आँख भर आयी मेरी और आँख से बस आप छलके। #आँख

Qalb

#आँख

read more
चाँदी सोना एक तरफ़ !!
तेरा  होना एक  तरफ़ !!
एक तरफ़  तेरी आँखें !!
जादू टोना  एक तरफ़ !! #आँख

Qalb

#आँख

read more
कभी आँखे भी पढो मेरी रज़ा क्या है 



हर बात लफ़्ज़ों से हो , तो मजा क्या है #आँख

Qalb

#OpenPoetry उनकी आंखों में गहराई थी बेबाक 


तुम उन्हें बचाने गए थे,खुद को डुबाने । #आँख

Nitin Pandit

आँख #Quote

read more
जब अल्फ़ाज ना मिले 
तो मौका दो आँखो को आँख
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile