Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रेम धन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रेम धन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रेम धन.

    PopularLatestVideo

Dhananjay(dhanuj) Sankpal

mute video

जीवन एक संघर्ष

नशे में व्यक्ति भावुक हो जाता है और भावुकता में अक्सर बहुत कुछ सच बोल जाता है,
 वो नशा भले रूप-धन-यौवन-प्रेम-ईर्ष्या-शराब-भांग किसी का भी हो नशे से धूर्त व्यक्ति हमेशा अपनी आंतरिक बात ही बताता है,

©Pravin Vyas #नशा 
#व्यक्ति  #इश्क #प्रेम #धन #यौवन 

#Thoughts

Atul Sharma

*📝“सुविचार"*📝 🖊️*“18/2/2021”*🖋️ 📘✨ *“गुरुवार”*✨📙 #“जीवन” #“प्रेम” #“धन” #“उचित #“लोभ” #“पतन”

read more
*📝“सुविचार"*📝 
🖊️*“18/2/2021”*🖋️
📘✨ *“गुरुवार”*✨📙

“जीवन” में कुछ लोग “प्रेम” तो करते हैं “धन” से 
और “उपयोग” करते हैं “मनुष्य” का
यह अनुचित है 
देखिए आप किसी “सुई” से “युद्ध” नहीं लड़ सकते और ना किसी “तलवार” से “वस्त्र” सील सकते हैं
क्या किसके लिए है यह समझना जरूरी है
आप भी उचित “दिशा” में कदम उठाइए
प्रेम कीजिए “मनुष्य” से और
 उपयोग किजिए “धन” का,
यदि आप “मनुष्य” का उपयोग करने लग जाएंगे तो आपको “प्रेम” होने लग जाएगा “धन” से,
यह “प्रेम” धीरे धीरे परिवर्तित होगा “लोभ” में और यह धीरे-धीरे आप का “पतन” कर ही देगा,
इसलिए अपने “व्यवहार” में “प्रेम” लाइए...
✨ *अतुल शर्मा🖋️📝📙*

©Atul Sharma *📝“सुविचार"*📝 
🖊️*“18/2/2021”*🖋️
📘✨ *“गुरुवार”*✨📙

#“जीवन” 

#“प्रेम”

dilip khan anpadh

#प्रेम रतन धन #कविता

read more
(प्रेम रतन धन)
----------
फिदा हुआ मैं फेसबुक पर
फ्रेंड बनी जब छोरी
प्रेम रतन धन पायो धुन पर
कोई जतन ना छोड़ी।

व्हाटसअप पर भेजी फोटो
निकाल-निकाल कर ठोड़ी
रंग अनोखा रूप अनोखा
दिल लूट गई वो मोड़ी।

चुपके से नंबर ले देकर
रास रचाया जमके
मिलन हमारा ऑनलाइन था
राधा-कृष्ण सा बनके।

बात बढ़ी शादी तक आई
मिली नही वो आके
टाइम नही बता के मुझको
खूब छकाया जमके।

मैं हठी, जिद ठान लिया था
ब्याह राचाऊंगा मैं
जिसे आंखों से देख ना पाया
संग निभाउंगा मैं।

आनन फानन में skype पर
 उसे बुलाया मैने
एडिटेड फोटो के जरिये
खूब रंग जमाया उसने।

वो परी सी दिखती थी
जैसे कोई माया
उसने मीठी बातों से
मम्मी पापा को पटाया।

झटपट शादी डॉट कॉम पर
डेट निकाला मैंने
मंडप में जा बैठा
सबको खूब खिलाया मैंने।

घूंघट में दुल्हन ले
विदा हुआ मैं डटके
मन में लड्डू फुट रहे थे
जब गाड़ी खाए झटके।

सुहाग सेज पर बैठ गई वो
बिन अपना मुँह खोले
शायद राह देख रही थी
राजा जी पट खोले।

मैंने अपना हाथ बढ़ा
घूंघट का पट खोला
आंखे मेरी फटी रह गई
गिरा था बम का गोला।

सॉक लगा हजार बोल्ट का
दर्शन उसका करके
जीभ तालु से जा चिपका
फेविकोल रगड़ के।

अद्भुत काली थी वो
नाक का पता नही था
दांत बाहर को निकले थे
नजरे कँहा सही था?

मन मे आंधी तन में बिजली
कड़क रहा था ठनके
यमदूत भी नाच रहे थे
साला ससुरी बनके।

खून के आंसू रो रो कर
मरता सा मुसकाया
करम मेरे फुट गए थे
 प्रेम रतन धन पाया।

दिलीप कुमार खाँ अनपढ़ #प्रेम रतन धन

M R Mehata(रानिसीगं )

#Titliyaan प्रेम रतन धन अनमोल #प्रेरक

read more
mute video

अदनासा-

mute video

SONI

बेटी धन उत्तम धन #pyaarimaa

read more
mute video

HP

धन

read more
धन आनन्द की वस्तु है पर वह स्थायी नहीं है। थोड़ा-सा आनन्द देने के बाद धन अपना साथ छोड़ कर भाग जाता है। धन

DANVEER SINGH DUNIYA

धन #शायरी

read more
कुछ हो या ना हो मगर तू धोखा देने में माहिर बहुत है! मेरी.........

©DANVEER SINGH DUNIYA धन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile