Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विद्यार्थी मित्रों का समायोजन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विद्यार्थी मित्रों का समायोजन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विद्यार्थी मित्रों का समायोजन.

Stories related to विद्यार्थी मित्रों का समायोजन

    LatestPopularVideo

CK JOHNY

समायोजन

read more
इस धरा में जीवन ऐसे ही आयोजित होता है 
तेरा किया धरा सब यहाँ समायोजित होता है। 
जीवन का जमा घटाव कहीं तो रुकता होगा
जो रसीद किया था थप्पड़ 
हिसाब उसका भी अवश चुकता तो होगा। 
कितना भी ऊँचा क्यों न उठ जाए
है प्रकृति का नियम ये
घमण्डी का सर जरूर झुकता तो होगा। 
जो किया है  तूने वही पुनः तेरे लिए घटित होता है। 

इस धरा में जीवन ऐसे ही आयोजित होता है 
तेरा  किया धरा सब यहाँ समायोजित होता है। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़  समायोजन

Ek villain

#विद्यार्थी का संभोग चुनौतियां #drowning #Society

read more
तरुण गुप्ता वाले को उच्च शिक्षा का सामंजस्य संबंधित तथ्य और तर्क होता है 2021 तक स्नातक पाठ्यक्रम में अधिकतर दा किलो का आधार 12वीं कक्षा में प्रातः अंत होते हैं उसके चलते समस्या इतनी बढ़ गई है कि बहुत से प्रतिष्ठित कॉलेजों में वंचित पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कटऑफ सौ तक जाने लगा है यह अपने आप में अर्थ और आशीर्वाद भी है यह छात्रों के बेहद चुनौती एवं संपूर्ण होता है इसी स्थिति से पार पाने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित देश के करीब 45 विद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी यह कटु सत्य है कि विभिन्न शिक्षा बोर्ड के मानता नहीं व्यवस्था से एक समान संभव हो सकेगा लेकिन दूसरों को जाएगा विद्यार्थी 12वीं कक्षा में स्कूली शिक्षकों को अमेरिका यूरोप के देशों में कॉलेज में दाखिला 12वीं कक्षाओं की उपलब्धियों का संज्ञान लिया जाता है कॉलेज बोर्ड परीक्षा द्वारा आधार व्यक्तित्व ऑनलाइन

©Ek villain #विद्यार्थी का संभोग चुनौतियां

#drowning

दिलीप शॉव

#मैं गिनत का विद्यार्थी हूँ..!

read more
"मैं गिनत का विद्यार्थी हूँ...!"

मैं गणित का विद्यार्थी हूँ,..
मगर प्रेम का प्रमेय... मैं कभी सिद्ध नहीं कर पाया, 
जैसे गणित में सवाल के लिए मानना पड़ता है 
बस वैसे ही तुम्हें जीवन भर के लिये अपना माना है,
जैसे गणित के सवाल विद्यर्थीयों को अपने इर्द- गिर्द घूमते रहे है
बस वैसे ही तुम अपने इर्द-गिर्द हमको घूमते रहे है,
जितना गणित के सवालों को समझना कठिन होता है
उतना ही तुम्हारे अदाओ को समझना कठिन होता है,
जैसे गणित के इम्तिहान में बच्चें फ़ैल हो जाया करते है
वैसे ही मैं तुम्हारे प्रेम में फैल हो जाया करता हूं,

मुझे पता हैं तुम्हारे जीवन में मेरा स्थान उतना ही है,
जितना कि गणित में सिर्फ शून्य का होता है।।😕

✍️दिलीप कुमार #मैं गिनत का विद्यार्थी हूँ..!

Soulmate (Yuhee)

विद्यार्थी

read more






काक चेष्टा, बको ध्यानं,
स्वान निद्रा तथैव च ।
अल्पहारी, गृहत्यागी,
विद्यार्थी पंच लक्षणं ॥ विद्यार्थी

पूर्वार्थ

तुम देखना..
( , विद्यार्थियों को समर्पित...!🇮🇳


ज़माना जहाँ से थक हार कर लौट आएगा,तुम देखना एक परिंदा,उससे आगे  जाएगा
अगर, मगर, किंतु, परंतु, काश टूट जाएंगे,आत्मबल से अड़चनों के,सभी पाश टूट जाएंगे...✨
तुम देखना,मेहनत तुम्हारी रंग  लाएगी, ,और सँघर्ष भी सफल हो जाएगा
बस हिम्मत से चलते रहिये, ,आज का तप 
उजला कल हो जाएगा.....✨
तुम देखना,माँ बाप की आंखों में चमक होगी,और मायूसी उनकी हट जाएगी
सफलताएं तुम्हारी जब जगमग होगी,निराशा की काली घटाए
सब छँट जायेंगीं....✨
तुम देखना,जीवन मे तुम्हारे बसंत की बहार होगी,सूखा  और पतझड़ अब गुज़र जाएगा
सच होंगे तेरे सपने,और जीवन तेरा संवर जाएगा....✨
तुम देखना,तुम्हारी रातों का जगना सफल होगा
औऱ मीचि मीचि आँखे भी  अब सुकून पाएगी,सब तरफ होंगे चर्चे तुम्हारे
और जनता,तुम्हारे बोल गुनगुनाएँगी ...👌
तुम देखना,कौन, क्या, कैसे, क्यों और कितना  के किस्से 
जड़ से कतई मिट जाएंगे,दुश्मन भी मिलेंगे गले तुझसे
औऱ तेरे मुरीद हो जाएंगे...✅
तुम देखना,तेरा खुद से बातें करना, और
नम आँखों मे जोश भरने की आदत,ऊर्जा बनकर अपनी रश्मि फैलाएगी
सुकून मिलेगा सबको जैसे,संध्या काल में 
मंदिर की झालर बज जाएगी...✨
तुम देखना,यह सब सत्य होता तुम देखोगे
साधना तुम्हारी आराधना बन जाएगी,सब अनुसरण करेंगे तुम्हें
और सलामती तुम्हारी
हर दिल की प्रार्थना बन जाएगी..हर दिल की प्रार्थना बन जाएगी...♥️✨


  
                       🌻🌻🌻

©पूर्वार्थ #विद्यार्थी

Gopikishan _dil ke alfaz

ये किताबें भी अब हमें कुछ और बता रही हैं,
दरअसल इतिहास में जो हुआ है उसे छुपा रही है...।
Himanshu pandiya ✍️
विद्यार्थी

©Gopikishan _dil ke alfaz #विद्यार्थी

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

विद्यार्थी #nojotophoto

read more
 विद्यार्थी

पूर्वार्थ

priya sharma

# विद्यार्थी जीवन #विचार

read more
( विद्यार्थी जीवन ) 
रात का सन्नाटा विचारों का शोर,
असंख्य सवाल,कुछ किताबें,
और एक कप चाय.
--प्रिया शर्मा

©priya sharma # विद्यार्थी जीवन

Simaratha Ram

होशियार विद्यार्थी #जानकारी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile