Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सिगरेट खबर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सिगरेट खबर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सिगरेट खबर.

    LatestPopularVideo

sampankaj 64

#saynotosmoking पहली सिगरेट #सिगरेट #Cigrate

read more
पहली मोहब्बत छोड़ी जाती तो...
हंसता हुआ नौजवान पागल ना होता।।

©sampankaj 64 #saynotosmoking 
पहली सिगरेट 
#सिगरेट #Cigrate

Pinki

सिगरेट #शायरी

read more

पूर्वार्थ

सिगरेट के उपासकों के लिए 🧘
सिगरेट के उपासकों के लिए 🧘

सिगरेट अध्यात्म है, स्वभक्ति में रुचि रखने वाले लोगों के लिए 
सिगरेट पथप्रदर्शक है , मार्ग से भटके हुए लोगों के लिए
सिगरेट भरोसा है ,दिल टूटे आशिकों का 
सिगरेट जुड़ाव है,,


सिगरेट। रसौ वै स:  ,इस सूक्ति को सार्थक करती है 
अर्थात, सिगरेट रस रूप है।

वह जाज्वल्यमान  होते ही हम सभी को प्रेरित करती है 
कार्यों कि ओर ,वह सिद्ध करती है , उपनिषद की इस सूक्ति को " उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत।"

वह चित्रकार भी है ,हवा में उड़ता उसका धुआं अनेकानेक चित्रों का निर्माण करता है ,तितली मोर, न जानें क्या क्या,
कभी कभी लगता है कि,सिगरेट ही पिकासो की अभिप्रेरणा रही होगी☺️

सिगरेट ,भेदभाव रहित है ,वह छुआ _ छूत ऊंच _नीच आदि 
कुरीतियों से कोसो दूर है 
कोई उसे राजमहल में ग्रहण करे ,या चौराहे पर 
कोई युवा करे या बुजुर्ग, वह सबके साथ समान व्यवहार करती है 😁

प्रातः। काल  उठते हि जैसे हि वह मेरे अधरों से लगती है ,तो लगता है कि किसी नई नवेली नायिका  ने अपने कोमल अधर मेरे अधरों पर आहिस्ता से रख दिए हों ,
और फिर कड़क आलिंगन करके  इठलाती हुई , रसोई घर की तरफ चली गई हो ,💓

अंत में कहूं तो ।
सिगरेट वस्तु मात्र नहीं है ।
सिगरेट अंत है प्रारंभ का🤘😇

©पूर्वार्थ #सिगरेट

Ammara Hussain

ये जो तुम सिगरेट की 
 कश ले कर धुआँ मे 
उड़ाते हो मेरे साथ ज़ीने 
के हार पल कम करते 
जाते हो 
#अम्मारा #सिगरेट

कवि शशांक शेखर त्रिपाठी

सिगरेट

read more
आज  बरसों बाद सिगरेट पिया मैने

इस उम्मीद में

 शायद तुम फिर आओ मेरे करीब

और मुझसे लिपट कर रोते हुए कहो

नो स्मोकिंग, नो ड्रिंकिंग सिगरेट

Satyam Mishra

सिगरेट

read more

Niraj Tiwari

आशिक तो आपने बनाया था

लेकिन दिवाना तो सिगरेट ने बनाया है #सिगरेट

बड़े साहब 2.O

अच्छा सुनो... एक अंगार होंठों पर रह गया है... सिगरेट की तरह इसे आकर बुझा दे कि.. मेरा ख़्वाब नींद के बदन से राख की तरह झड़ता है..!

#बड़े_साहब #सिगरेट

-Kumar Kishan Krishan Kr. Gautam

ये सिगरेट और इसका कस 
तुम्हारे सारे गम भूला रहे है
ये सिगरेट जो तुम्हारी यादें थीं
उनकी सौतन बनती जा रही है,
क्या तुम को ये तन्हाई सताती है
जाना तुम इनकी आशना में आओ
सब कुछ और बेझिझक तड़प
सब आदतें भूला देती है,
तुम भी कभी इनका ख़याल करो
इनकी चाहतें बेहिसाब है।

#कुमार किशन #सिगरेट

Kuch Unsuni Si Baatein R@j ki

सिगरेट पी लेता हूं जब कभी तेरी याद आती है...!
दो कश भरते ही अपनी औकात याद आ जाती है...!!
सिगरेट जितनी ही तो कीमत  थी मेरी...!
तूने होठों से भी लगाया, धुए में भी उड़ाया, और जलाने से पहले दांतो तले भी दबाया...!!
हम  कंबक्खत समझ बैठे इश्क़ है...!
तेरी तलब से ज्यादा कुछ नहीं , ये तो तब समझ आया जब तूने पैरों तले दबाया...!!
तेरी तलब तो चल अब, दूसरी सिगरेट मिटा देगी...!
लेकिन मेरी तलब का क्या, मुझे ये सिगरेट कैसे सुकून देगी...!!
शराब पीते हैं , जाम में तुम नजर आती हो...!
जिस रास्ते चलते हैं , उसके अंजाम में तुम नजर आती हो...!!
जब तक सिगरेट चलती है, दिल बेहलता है...!

सिगरेट कुचलते ही , दिल को तुम याद आ जाती हो...!!
सिगरेट कुचलते ही , दिल को तुम याद आ जाती हो...!!

(...R@j) #सिगरेट
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile