Nojoto: Largest Storytelling Platform

New साले बाई रो Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about साले बाई रो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, साले बाई रो.

dilkibaatwithamit

ना तुझे छोड़ सकते हैं तेरे हो भी नही सकते, ये कैसी बेबसी है आज हम रो भी नही सकते.. ये कैसा दर्द है पल पल हमें तडपाए रखता है, तुम्हारी याद आ

read more
White ना तुझे छोड़ सकते हैं तेरे हो भी नही सकते,
ये कैसी बेबसी है आज हम रो भी नही सकते..

ये कैसा दर्द है पल पल हमें तडपाए रखता है,
तुम्हारी याद आती है तो फिर सो भी नही सकते....

हमारा एक होना भी नही मुमकिन रहा अब तो,
जियें कैसे की तुम से दूर रह भी नही सकते..!!

©dilkibaatwithamit ना तुझे छोड़ सकते हैं तेरे हो भी नही सकते,
ये कैसी बेबसी है आज हम रो भी नही सकते..

ये कैसा दर्द है पल पल हमें तडपाए रखता है,
तुम्हारी याद आ

tripathi

#के मैं अब जारही हु तुझसे दूर तुझे तेरे बिजी टाइम के साथ छोड़ के सायद मैं तुम्हारे लिए कभी जरूरी थी ही नही यू कहूं की तुमने कभी इतना जरू

read more
White के मैं अब जारही हु तुझसे दूर 
तुझे तेरे बिजी टाइम के साथ
 छोड़ के सायद
मैं तुम्हारे लिए कभी जरूरी 
थी ही नही
यू कहूं की तुमने कभी इतना 
जरूरी समझा ही नही तुमको 
समझा के देख लिया गिड़गिड़ा
 लिया रो लिया मैंने
फिर सोचा कि क्या ये सब 
करना जरूरी है एक ऐसे 
आदमी के लिए रोना खुद 
को परेशान करना 
बस सबको छोड़ के खुद को 
समझा लिया मैने और जारही
 हु तुझसे दूर 
अलविदा

©tripathi #के मैं अब जारही हु तुझसे दूर 
तुझे तेरे बिजी टाइम के साथ
 छोड़ के सायद
मैं तुम्हारे लिए कभी जरूरी 
थी ही नही
यू कहूं की तुमने कभी इतना 
जरू

tripathi

#मैने देखा जब जाते हुए उसे तो सच मानो दिल रो पड़ा मगर फिर सोचा की वो अगर मेरा होता तो जाता ही क्यू 💔

read more
White मैने देखा जब जाते हुए 
उसे तो सच मानो दिल रो पड़ा
मगर फिर सोचा की वो अगर 
मेरा होता तो जाता ही क्यू
💔

©tripathi #मैने देखा जब जाते हुए उसे तो सच मानो दिल रो पड़ा
मगर फिर सोचा की वो अगर 
मेरा होता तो जाता ही क्यू
💔

- Arun Aarya

#moonlight #रो दिया है

read more
उसे इतना तवज्जों दिया है 

      तभी तो उसे खो दिया है !

     पत्थर सा एक लड़के ने 

          आज अचानक ही रो दिया है..!!

                    - अरुन आर्या

©- Arun Aarya #moonlight #रो दिया है

Anjali Singhal

"साँसों की दस्तक देकर, हे मानव! तेरे लिए प्रभु ने; ज़िन्दगी का दरवाज़ा, तो था खोल दिया; घुसते-घुसते इसमें तुझे, मोह-माया ने घेर लिया। कभी मिली

read more
White "साँसों की दस्तक देकर,
हे मानव! तेरे लिए प्रभु ने;
ज़िन्दगी का दरवाज़ा,
तो था खोल दिया;
घुसते-घुसते इसमें तुझे,
मोह-माया ने घेर लिया।
कभी मिली तुझे ठोकर,
मिला तुझे कभी धोखा;
कभी हँस-हँसकर जीया यहाँ,
कभी जीया तू रो-रोकर;
ग़र तू गिर-गिरकर संभल गया,
समझो जीवन तेरा संवर गया।
तन को अपने तूने,
गलती का पुतला बना दिया;
पर गलतियों ने तुझे रूला दिया,
तो सही मार्ग भी है दिखा दिया;
ग़र तू गलती करके पछता लिया,
समझो कर्मों को सफल तूने बना लिया।।"

©Anjali Singhal "साँसों की दस्तक देकर,
हे मानव! तेरे लिए प्रभु ने;
ज़िन्दगी का दरवाज़ा,
तो था खोल दिया;
घुसते-घुसते इसमें तुझे,
मोह-माया ने घेर लिया।
कभी मिली

Bablukumar Raut

03/01/2025 आई सावित्री बाई फुले यांच्या जंतीनिमित्त सादर केलेली कविता

read more
*आई सावित्रीबाई फुले*


सांगा नसती सावित्री माई 
तर शिकली असती का बाई 
त्यांना घडवणारे ज्योतीबा फुले
तुम्हा गुलामीच्या बंधनातून मुक्त केले
आज तुम्ही शिकले सवरले
मोठ्या पदावरही गेले
सांगा सावित्रीबाई च्या लेकींनो 
तुम्ही त्यांना काय दिले
आपल्यासाठी किती त्यांनी
दगड, शेण, घाण माती झेलले
त्यांना तुमची दुरावस्था दिसत होती
म्हणून त्यांनी समाज कंटकांना पेलले
ज्यांनी आपल्याला घडवलं
त्यांच्या कार्याला तुम्ही विसरले
एवढी शिक्षणाच्या क्षेत्रात
वैज्ञानिक प्रगती झाली
पण आजही स्त्री !
अंधश्रद्धेला बळी पडली
ज्यांनी शिकवले घडवले
त्यांना विसरुनी जावे
जे शिकले शिकवले नाही 
त्यांना च का स्मरण करावे!
स, च काय सावित्री सांगावे 
स, सरस्वतीचा सांगू नये
आहे सावित्री माई ची आन 
बेइमानी कोणी करू नये
होती सावित्रीबाई फुले 
म्हणून तुझे जीवन उद्धारले 
नव्हती मुभा शिकण्याची तुम्हा
म्हणून शिक्षणाचे दार उघडे केले
मानावे तितुके कमी आहे
फुले दाम्पत्याचे आभार
मृत्यू पर्यंत फेडू शकत नाही त्याचं उपकार
पण करत राहू असेपर्यंत 
त्यांच्या कार्याचा प्रचार प्रसार
तेव्हा होईल सावित्रीबाई फुलेंचा 
स्वप्न साकार 
कवी. बाळकृष्ण राऊत
देवरी

©Bablukumar Raut 03/01/2025
आई सावित्री बाई फुले 
यांच्या जंतीनिमित्त सादर केलेली कविता

DR. LAVKESH GANDHI

# दिल और डायरी # # क्यों रो रहा है रे पगला तेरा दिल #

read more
White डायरी और दिल 

 हाड़-मांस के दिल को 
क्यों छुपा कर रखा था अब तक 
तुमने इन डायरी के पन्नों के बीच
 क्या ऐसी नौबत आन पड़ी है आज 
जो दिल को निकाल कर रख रहे हो हथेली पर

©DR. LAVKESH GANDHI # दिल और डायरी #
# क्यों रो रहा है रे पगला तेरा दिल #

Anant Nag Chandan

#Hug हाय! कोई देखे ये मेरी अधूरी ख्वाहिशें, उसे गले लगाकर मैं कभी रो भी न सका। अनन्त

read more
हाय! कोई देखे ये मेरी अधूरी ख्वाहिशें,
उसे गले लगाकर मैं कभी रो भी न सका।
अनन्त

©Anant Nag Chandan #Hug हाय! कोई देखे ये मेरी अधूरी ख्वाहिशें,
उसे गले लगाकर मैं कभी रो भी न सका।
अनन्त

Lili Dey

मीरा बाई

read more
White कृष्ण से भक्ति करने के लिए वह जन्मी थी,
गीत वह कृष्ण भक्ति में मगन हो कर गाती थी,
महल में पली बढ़ी फिर भी वह कृष्ण भक्ति में जोगन बनी थी,
वह तो कृष्ण भक्त मीरा बाई थी...

©Lili Dey मीरा बाई

seema patidar

जी भरकर रो सकती हूं मैं ......

read more
तेरे एक इशारे पर तेरी हो सकती हूं मैं
कुछ नहीं है पास खोने को 
फिर भी बहुत कुछ खो सकती हूं मैं
पत्थर सी बन गई हूं ,और पत्थर बने है जज्बात
अगर तू लगाले गले तो जी भरकर 
रो सकती हूं मैं .........

©seema patidar जी भरकर रो सकती हूं मैं ......
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile