Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पेड़ों का विकास Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पेड़ों का विकास from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पेड़ों का विकास.

    LatestPopularVideo

Shailesh Aggarwal

पर्यावरण(पेड़ों का प्रश्न?) #कविता

read more
क्यूं काटते हो हमको,क्या हमको हक नहीं है
जीने का इस धरा पे,क्या आपकी जमीं है
क्या आपका बिगाड़ा, क्या आपसे लिया है
सोचो जरा ये मन से ,क्या आपको दिया है
कड़ी धूप हो या बारिश हम आपको बचाते
पंछी भी छोटे छोटे हम पर ही घर बनाते
फल फूल की जरूरत हमसे ही पूरी होती
हो औषधी या लकड़ी हमसे तमाम मिलती
दूषित हवा का सेवन हम उम्र भर हैं करते
पर आपको हमेशा शुद्ध वायु प्रदान करते
सड़के बनानी हो या खदान,कारखाने
आरे,मशीनें लेकर आ जाते हमे हटाने
मजबूर है मगर हम बेजुबान बेसहारे
चुपचाप देखते है इस शहर को तुम्हारे
 हम बेबसों के हक़ में कोई तो आगे आओ
"शैलेश" भी ये चाहें, पर्यावरण बचाओ....

©Shailesh Aggarwal पर्यावरण(पेड़ों का प्रश्न?)

Ajay Kumar

जन जन का विकास भाजपा का विकास #nojotophoto #विचार

read more
 जन जन का विकास भाजपा का विकास

sweet babu

शिक्षा का विकास #कविता

read more

Manoj Bhatt

#हिंदी का विकास

read more
(हिन्दी का उद्भव और विकास)

हिंदी  से मैं पढ़ा लिखा  
हिंदी की बात बताता हूं,
हिंदी     है     मां     मेरी 
में उसकी गाथा गाता हूं।

संस्कृत है जननी उसकी  
उर्दू   कि  वो  बहन  बनी,
पांचों को फिर गोद लिया 
       ना जाने कितनों का रूप बनी।

तुलसी का वो मानस है  
सुर-मीरा का गीत बनी,
वीरों   का  वो   रासो  है 
  जन-जन का संगीत बनी।

 अ  अज्ञानी से  शुरू  हुई
      ज्ञ  ज्ञानी बना कर छोड़ा है,
ऐसी   है   वो  मां  हिंदी 
       जिसने सबका दिल जोड़ा है।

ऐसी  हिंदी  की  गाथा  
कैसे   तुम्हें   बताऊं   मैं,
 चंद  शब्दों  में  कैद  कर  
 महिमा   कैसे  गाऊ में ।।
                     (m.bhatt)

©Manoj Bhatt #हिंदी का विकास

Manju upadhyay

व्यक्तित्व का विकास #विचार

read more
वीरता के साथ आगे बढ़ो,। एक दिन या एक साल में सिद्धि की आशा ना रखो.,।उच्च तम आदर्श पर दृढ़ रहो,। स्थिर रहो। , स्वार्थ परत व ईष्र्या से बचो, आज्ञापालक बनो। 

 Manju upadhyay व्यक्तित्व का विकास

Nk Gupta Ji

दिल्ली का विकास। #कॉमेडी

read more

hanif shaikh

बलात्कारी का विकास #जानकारी

read more

Jagmeet Anil Yadav

सपा का विकास, #सस्पेंस

read more

Rohit Kumar Prajapati

# आवाज विकास का रक्षा का

read more
निर्भया रेप काण्ड 

निर्भया के घर से महज चार से पांच किलोमीटर मेरा घर होगा । मै अक्सर सुबह running के लिए निकलता हूं ।आजकल उसके घर से नेशनल हाईवे रोड बनाने कि तैयारी हो रही है । एक छोटा सा गांव मेरौडा कला जो मुश्किल से 100 घर होगा ।अब विकास कि दर पर है ।
यह विकास कि दर क्या बस उसी गांव में होना चाहिए या फिर और गांव में भी ।
यह राजनैतिक सत्ता क्या क्या ------- करेगा देखते हैं ।
हमारे देश में जाने कितने गांव होंगे उनका विकास कब होगा ? ।
जब निर्भया जैसी और लड़कियों का उसके जैसा हाल होगा तब होगा क्या । # आवाज विकास का 
रक्षा का

Ek villain

#पेड़ों का महत्व हमारे जीवन में #EarthDay #Society

read more
भारतीय संस्कृत में पेड़ों का अपना महत्व यदि भारतीय संस्कृति के अनुसार गौर करें तो पता चलेगा कि पेड़ों में पूजनीय उनको ईश्वर का दर्जा देने के साथ ही आयुर्वेद में भी उनका भरपूर स्माल होता है इसलिए आज के बाद करें तो यह ज्ञात होता है कि 1970 में पहली बार पृथ्वी को बचाने की मुहिम शुरू की गई हालांकि ताज्जुब की बात यह भी है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं वायु प्रदूषण फैला कर इन आयोजनों पर लाखों करोड़ों के खर्च किए जाते हैं फिर बाद आवरण हित में निर्णय लिया जाता है इस बात की उससे अनजानी नहीं है पहले हम सब पेड़ को काटकर पेपर बनाते हैं और फिर उसी पेपर से यह ज्ञान दिया जाता है कि वृक्षों को बचाना चाहिए आज पेड़ लगाना एक शोभा और आकर्षक का केंद्र बन चुका है यही कारण है कि जब कोई नई शुरुआत होती है तो फिर किसी देश की राष्ट्रीय अध्यक्ष आते हैं या जाते हैं तो पौधों को लगाकर भी नई मिसाल पेश करते हैं

©Ek villain #पेड़ों का महत्व हमारे जीवन में

#EarthDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile