Find the Latest Status about politics a family from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, politics a family.
रजनीश "स्वच्छंद"
White चलो चुनें हम नेता।। चलो चुनें हम नेता भैया, चलो चुनें हम नेता, सजा नया है रंगमंच ये, नये नये अभिनेता।। मतपेटी भी बैठी रोती, कैसा दिन है देखा, कौन यहाँ है मामा-भांजा, किसने पासा फेंका। होड़ लगी है खाने की पर पेट नहीं है भरता, पेट बटन को फाड़ चला है, भूखी बैठी जनता। कौन कटा है, किसने काटा, कैसे तुम्हे लपेटा, चलो चुनें हम नेता भैया, चलो चुनें हम नेता... ©रजनीश "स्वच्छंद" #Politics #netaji #Janta
Tguruprasath
White MOST BEAUTIFUL THINGS IN YOUR LIFE IS YOUR FAMILY © Tguruprasath #Family
usFAUJI
परिवार साथ है तो हर खुशी आपके कदमों में हैं ©usFAUJI Power of family 💪🏻 #usfauji #Family #Life
कवि दिनेश तिवाड़ी
नाम मेरा राजू है पढ़ता हूं कक्षा सात में। कैसी है किस्मत ना जाने क्या लिखा है हाथ में ।। कैसे गुजारा कर रहे केवल पिताजी जानते हैं अंग्रेजी स्कूले महंगी है यह भी पिताजी मानते हैं । इसीलिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पढ़ रहा हूं । नए दौर की शिक्षा पाकर नए दौर में बढ़ रहा हूं । पर आप तो हम गरीब के सपनों के दुश्मन हो रहे राजनैतिक दुश्मनी में जनता के दुश्मन हो रहे मेरी शिक्षा की फिक्र आपको तो क्यों पड़ी है अंधा फिर फिर बांटता है अपनों को ही रेवड़ी है ।। राजनीति करने को और भी तो क्षेत्र है। शिक्षा को तो छोड़ दो यह पावन पवित्र है । जब से सुना है कि हमारी स्कूल बंद हो जाएगी । सच कह रहा हूं सैकड़ों की बद्दुआ लग जाएगी ।। मत करो यह पाप अंग्रेजी स्कूल बंद का । पढ़ने दो हम गरीब को भी गुण गाएंगे आपका । ©कवि दिनेश तिवाड़ी politics
politics
read morenajm........
aapke sath jo h usase ghul mil kr rho ek din o chale jayenge to .. wapas nhi aayenge ©najm........ #Family
Schizology
A family of geese (2023) On a walk to the park Looking for photos to take I seen a family of geese Swimming close by in the lake A mother and father And six babies perhaps Together they swam Back and forth doing laps ©Schizology A family of geese (2023) #geese #Family #poem✍🧡🧡💛
Anil gupta
"परिवार का प्रेम" जहां पहली किरण प्रेम की पड़े, वहीं से जीवन के सपने गढ़ें। मां का ममत्व, पिता का सहारा, भाई-बहन संग हंसी का नज़ारा। दादा-दादी की सीख पुरानी, जुड़े हैं यादों से अनमोल कहानी। हर मुश्किल में देते साथ, परिवार बनता है जीवन का हाथ। प्रेम की मिट्टी, विश्वास का जल, संबंधों का ये अद्भुत महल। जोड़े दिलों को, सिखाए त्याग, परिवार का प्रेम है सबसे बड़ा राग। "रखो संभालकर इस अनमोल खजाने को, यह प्रेम है जीवन के दीवाने को।" ©Anil gupta(Storyteller) #Family
Balwant Mehta
डगमगाया हूं पर हारा नहीं, सियासत का खेल है, सारा यही। जीत कर भी मुकाम जो पाया नहीं, एक कदम पीछे, पर दिल घबराया नहीं। कुर्सी की जंग में चली चाल नई, सत्ता के संग दोस्ती भी बेमायनी। नेता जी ने झुककर दिखा दी मिसाल, जनता की खातिर किया हर सवाल। राजनीति में ऊंच-नीच का है खेल, कभी जीत का ताज, कभी हार का मेल। पद पीछे सही, मगर हौसला वही, नेता जी का जज्बा, मिसाल बनी। ©Balwant Mehta #maharashtra #Politics
Ubaida khatoon Siddiqui
politics jab start huyi thi तब भले ही लोगों ने, लोगों की, देश की भलाई के लिए काम किये जाते थे, फिर उसके बाद से politics के नाम पर सिर्फ और सिर्फ politics ही हुई हैं, अपना उल्लू सीधा करने की बस, इन सब में बस मासूमों की जान जाती हैं और कुछ नहीं होता और ना ही कभी होगा , शायद! 😏 5/12/24 08:45 p. m. (U. K.) ✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui #sad_quotes #Ubaidakhatoon #ubaidawrites #Politics
#sad_quotes #Ubaidakhatoon #ubaidawrites #Politics
read more