Nojoto: Largest Storytelling Platform

New gender equality in politics Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about gender equality in politics from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, gender equality in politics.

रजनीश "स्वच्छंद"

White चलो चुनें हम नेता।।

चलो चुनें हम नेता भैया, चलो चुनें हम नेता,
सजा नया है रंगमंच ये, नये नये अभिनेता।।

मतपेटी भी बैठी रोती, कैसा दिन है देखा,
कौन यहाँ है मामा-भांजा, किसने पासा फेंका।
होड़ लगी है खाने की पर पेट नहीं है भरता,
पेट बटन को फाड़ चला है, भूखी बैठी जनता।
कौन कटा है, किसने काटा, कैसे तुम्हे लपेटा,
चलो चुनें हम नेता भैया, चलो चुनें हम नेता...

©रजनीश "स्वच्छंद" #Politics #netaji #Janta

Pooja Udeshi

White तुम को भगवान ने लड़का 
लड़की बनाया तो फिर ऐसी 
क्या मज़बूरी आई कि तुम gay 
और वो labian बन गई 🤔
ना तुम सही मर्द हो ना तुम सही 
औरत हो तुम अगले जनम मे 
छक्का यां हिजड़ा बनोगे that is 
fact, अधूरा मर्द अधूरी औरत 
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻🤷🏻‍♀️😔😑😑

©Pooja Udeshi #love_shayari #Gender

Kamal Kant

#WritersSpecial motivational shayari #Politics #sarcasm #election #writer

read more
मुल्क़ का माहौल मेरे क़माल होता है 
जब चुनाव की तारीख़ों का ऐलान होता है

होड़ लगती है मुफ़्त खोरी बढ़ाने की 
जनता का अपना राजा हसीन होता है

काम से भला कभी कोई जीता है चुनाव 
झूटे वादों का सिलसिला शुरू होता है 

आरोप प्रत्यारोपों की कहानी शुरू होती है
शाम को एक ही थाली डिनर साथ होता है 

सबको अपनी अपनी जाति महान लगती है
जाति का नेता ही बस ईमानदार होता है 

कमल तुम न खोलो पोल इनकी इस क़दर
 हर सच बोलने वाला गुनहगार होता है

©Kamal Kant #WritersSpecial  motivational shayari #Politics #sarcasm #election #writer

कवि दिनेश तिवाड़ी

politics

read more
नाम मेरा राजू है पढ़ता हूं कक्षा सात में।
कैसी है किस्मत ना जाने क्या लिखा है हाथ में ।।

कैसे गुजारा कर रहे केवल पिताजी जानते हैं 
अंग्रेजी स्कूले महंगी है यह भी पिताजी मानते हैं ।

इसीलिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पढ़ रहा हूं ।
नए दौर की शिक्षा पाकर नए दौर में बढ़ रहा हूं ।

पर आप तो हम गरीब के सपनों के दुश्मन हो रहे 
राजनैतिक दुश्मनी में जनता के दुश्मन हो रहे 

मेरी शिक्षा की फिक्र आपको तो क्यों पड़ी है 
अंधा फिर फिर बांटता है अपनों को ही रेवड़ी है ।।

राजनीति करने को और भी तो क्षेत्र है।
शिक्षा को तो छोड़ दो यह पावन पवित्र है ।

जब से सुना है कि हमारी स्कूल बंद हो जाएगी ।
सच कह रहा हूं सैकड़ों की बद्दुआ लग जाएगी ।।

मत करो यह पाप अंग्रेजी स्कूल बंद का । 
पढ़ने दो हम गरीब को भी गुण गाएंगे आपका ।

©कवि दिनेश तिवाड़ी politics

Schizology

Equality #genderequality #Quote #Equal

read more
Equality

We will never have gender equality until we can remove jealousy
If you can't allow your spouse to have both male and female friends
Then we will never see them as equals

©Schizology Equality

#genderequality #Quote #Equal

Ubaida khatoon Siddiqui

Thoughts #Ubaidakhatoon #ubaidawrites #equality नये अच्छे विचार आज का विचार

read more
अब हर लड़के को दो बीवी चाहिए 
एक ऐसी जो घर संभाले, 
और दूसरी ऐसी जो modern दिखे , 
दुनिया के दिखाने के लिए
😡😏
रुको ये ही नहीं लड़कियाँ अब कहाँ ही पीछे हैं 
equality की बात हैं ना भई , तो 
लड़के cheat करेंगे या करते हैं
तो हम लड़कियां क्यों नहीं 🙄🤔
इतना ही नहीं लड़कों को पैसों के लिये फँसाते हैं
फिर married ही क्यों ना हों 😏, 
यहीं कहानी खतम नहीं होती भई 
fictional character वाले men
को real life  में वैसा बनाना हैं या वैसा ही चाहिए 
क्या बकवास हैं 🥲
यार कोई अच्छा , इज्जत करने वाला इंसान हों बस ना, 
और यार आप एक लड़के से expect करते हों 
कि वो आपको understand करें, 
तो आप भी तो उसे understand करों ना, 
उसकी जितनी भी income  हो 
कम या ज्यादा, उसकी जॉब जो भी हों 
highest post पर या low पर उसकी respect करों, 
माना महंगाई हैं पर इसके लिए खुद के प्यार और रिश्तें
 की तो धज्जियां नहीं उड़ाई  जा सकती ना, 
और एक लड़की/ औरत भी घर का, बाहर का हर काम करती हैं 
उसे बस हर जगह safety, respect, kindness expect करती हैं, 
उसके किये हुए कामों की सराहना चाहती हैं, 
हर कोई चाहता हैं उसके किये हुए कामों की value ki जाये बस ।

©Ubaida khatoon Siddiqui #Thoughts 
#Ubaidakhatoon 
#ubaidawrites 
#equality  नये अच्छे विचार आज का विचार

Balwant Mehta

डगमगाया हूं पर हारा नहीं,
सियासत का खेल है, सारा यही।
जीत कर भी मुकाम जो पाया नहीं,
एक कदम पीछे, पर दिल घबराया नहीं।

कुर्सी की जंग में चली चाल नई,
सत्ता के संग दोस्ती भी बेमायनी।
नेता जी ने झुककर दिखा दी मिसाल,
जनता की खातिर किया हर सवाल।

राजनीति में ऊंच-नीच का है खेल,
कभी जीत का ताज, कभी हार का मेल।
पद पीछे सही, मगर हौसला वही,
नेता जी का जज्बा, मिसाल बनी।

©Balwant Mehta #maharashtra #Politics

Ashok Mangal

मारकड़वाड़ी में सत्यशोध मतदान रोक हेतु 
तैनात किये 1200 सशस्त्र पुलिस !
महज 2800 मतदाताओं के क्षेत्र में 
कभी न दिखी इतनी पुलिस !!

मणिपुर में बंदोबस्त गर 
इस मुस्तैदी से किया जाता !
निर्वस्त्र नारी परेड से झुके देश का सर 
आंख मिलाने लायक रहता !!

सरकार तानाशाही की सभी हदें 
कर चुकी है पार !
तनिक भी न बचे 
लोकतांत्रिक संस्कार !!

युवाओं होश में आओ,
नीलाम होते भविष्य पर लगाम लगाओ !
जुए के विज्ञापनों व नशे के बढ़ते प्रचलन के 
विरोध में एकजुट हो जाओ !!

मतदान बैलेट से ही कराओ,
ईवीएम के संशय को जड़ मूल से मिटाओ !
विपक्षियों की समझ सत्ता समक्ष बहुत ही कम है,
तुम समझदार विपक्ष की भूमिका में आ जाओ !!

आवेश हिंदुस्तानी 6.12.2024.

©Ashok Mangal #RepublicDay 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#Politics 
#India 
#india🇮🇳

Ubaida khatoon Siddiqui

politics jab start huyi thi
तब भले ही लोगों ने, लोगों की, 
देश की भलाई के लिए काम किये जाते थे, 
फिर उसके बाद से politics के नाम पर
सिर्फ और सिर्फ politics ही हुई हैं, 
अपना उल्लू सीधा करने की बस, 
इन सब में बस मासूमों की जान जाती हैं 
और कुछ नहीं होता और ना ही कभी होगा , 
शायद! 😏
5/12/24
08:45 p. m. 
(U. K.) ✍️

©Ubaida khatoon Siddiqui #sad_quotes #Ubaidakhatoon 
#ubaidawrites #Politics

Vijay Vidrohi

बाबा साहब महापरिनिर्वाण दिवस #my #tribute_to_baba_sahb #Poetry #poem love #India #equality #RESPECT #Constitution poetry urdu poetry

read more
White सूख गए हों सबके प्राण 
झुक गया हो आसमान
6 दिसंबर 1956 को जब हुआ
बाबा साहब का महापरिनिर्वाण।

छोड़ गए हम सबका साथ 
रहा नहीं है सर पर हाथ 
उनके बिन अब कौन करेगा 
वंचित पिछड़ों के हकों की बात।

खुद मर‌ कर किया बुद्ध को जिंदा
हैं उनके जैसे शख्स चुनिंदा 
आज तलक है मिशन अधुरा
बाबा साहब हम हैं शर्मिंदा।

किया शूद्रों का कल्याण 
महिलाओं को दिया सम्मान 
भारत का लिखा संविधान 
उनके जैसा नहीं कोई महान।

सिंबल आफ नॉलेज है वो 
शिक्षा का कॉलेज है वो
महिलाओं वंचित पिछड़ों के
अधिकारों का सोर्सेज है वो।

©Vijay Vidrohi बाबा साहब महापरिनिर्वाण दिवस 
#my #tribute_to_baba_sahb #Poetry #poem #love #india #equality #RESPECT #Constitution       poetry urdu poetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile