Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2020 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2020 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2020.

    LatestPopularVideo

Ek villain

#उच्च शिक्षा नामांकन की संयुक्त प्रवेश परीक्षा Life #Society

read more
इंजीनियरिंग और चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली यहीं पर नेट की तर्ज पर केंद्र सरकार ने अब देश के सभी 45 केंद्रीय विद्यालय में नामांकन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी इंटर डेट शीट लागू करने का फैसला किया इस प्रणाली के लोग होने के केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पन्ना का कटऑफ व्यवस्था समाप्त हो जाएगी इसमें कोई दो राय नहीं है कि उचित शिक्षा संस्था को पढ़ाई और शोध कार्य पर फोकस करना चाहिए ना की प्रवेश परीक्षा पर इसलिए यह काम टेस्टिंग एजेंसी ने करवाया फैसला स्वागत योग्य इसकी परीक्षा बढ़ने के साथ ही समय पर भी बचेगा पिछले साल तक देश के अलग-अलग बारहवीं कक्षा के आधार पर छात्रों को छात्र सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले के योग्य है कि आयोजित की गई है किसी भी भाषा में ऑनलाइन परीक्षा में आयोजित होगा

©Ek villain #उच्च शिक्षा नामांकन की संयुक्त प्रवेश परीक्षा

#Life

Raone

इश्क़ बीएचयू

read more
बी एच यू में मुलाक़ात तो

उनसे लंका पे बोलचाल हुआ

अस्सी पर मिलना तो नाँव पर इज़हार हुआ

कभी बी बी सी की थाली तो कभी पहलवान लस्सी

के बहाने मिलना जो सौ सौ बार हुआ

कभी मधुवन तो कभी लंका की काॅफी पर

पैसा खर्च हजारों हजार हुआ

कभी वीटी तो कभी करमनबीर बाबा

तो कभी कालभैरव बाबा का आशीर्वाद हुआ

गोदौलिया हमारा ससुराल तो

दालमंडी से उनको प्यार हुआ

डी एल डब्ल्यू हमारी सुबह

तो घाट की ठंडक हमारा शाम हुआ

चढ़ा जब इश्क़ परवान उनपर हमारा

तो लगा अब पूरा बनारस हीं उनका जहांन हुआ

कभी वो हमसे लड़ते कभी हम उनसे लड़ते

फ़िर तीन साल यूँ पल मे गुज़र गये

और अब उनसे मिलना बस सपनों में साकार हुआ

आज वो भले बनारस से अलग हुए हैं

पर बनारस के रविदास हीं उनके शहर का नाम हुआ

राone@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी

©मेरी दुनियाँ मेरी कवितायेँ इश्क़ बीएचयू

Raone

इश्क़ बीएचयू

read more
बी एच यू में मुलाक़ात तो

उनसे लंका पे बोलचाल हुआ

अस्सी पर मिलना तो नाँव पर इज़हार हुआ

कभी बी बी सी की थाली तो कभी पहलवान लस्सी

के बहाने मिलना जो सौ सौ बार हुआ

कभी मधुवन तो कभी लंका की काॅफी पर

पैसा खर्च हजारों हजार हुआ

कभी वीटी तो कभी करमनबीर बाबा

तो कभी कालभैरव बाबा का आशीर्वाद हुआ

गोदौलिया हमारा ससुराल तो

दालमंडी से उनको प्यार हुआ

डी एल डब्ल्यू हमारी सुबह

तो घाट की ठंडक हमारा शाम हुआ

चढ़ा जब इश्क़ परवान उनपर हमारा

तो लगा अब पूरा बनारस हीं उनका जहांन हुआ

कभी वो हमसे लड़ते कभी हम उनसे लड़ते

फ़िर तीन साल यूँ पल मे गुज़र गये

और अब उनसे मिलना बस सपनों में साकार हुआ

आज वो भले बनारस से अलग हुए हैं

पर बनारस के रविदास हीं उनके शहर का नाम हुआ

राone@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी

©मेरी दुनियाँ मेरी कवितायेँ इश्क़ बीएचयू

Raone

इश्क़ बीएचयू #कविता

read more
बी एच यू में मुलाक़ात तो

उनसे लंका पे बोलचाल हुआ

अस्सी पर मिलना तो नाँव पर इज़हार हुआ

कभी बी बी सी की थाली तो कभी पहलवान लस्सी

के बहाने मिलना जो सौ सौ बार हुआ

कभी मधुवन तो कभी लंका की काॅफी पर

पैसा खर्च हजारों हजार हुआ

कभी वीटी तो कभी करमनबीर बाबा

तो कभी कालभैरव बाबा का आशीर्वाद हुआ

गोदौलिया हमारा ससुराल तो

दालमंडी से उनको प्यार हुआ

डी एल डब्ल्यू हमारी सुबह

तो घाट की ठंडक हमारा शाम हुआ

चढ़ा जब इश्क़ परवान उनपर हमारा

तो लगा अब पूरा बनारस हीं उनका जहांन हुआ

कभी वो हमसे लड़ते कभी हम उनसे लड़ते

फ़िर तीन साल यूँ पल मे गुज़र गये

और अब उनसे मिलना बस सपनों में साकार हुआ

आज वो भले बनारस से अलग हुए हैं

पर बनारस के रविदास हीं उनके शहर का नाम हुआ

राone@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी

©मेरी दुनियाँ मेरी कवितायेँ इश्क़ बीएचयू

Internet Jockey

Pariksha Quotes परीक्षा #परीक्षा #Pariksha

read more
वो किस रूप में आकर आपकी परीक्षा ले
कोई भी नहीं जानता
इसलिए वही कहें जो आप सुन भी पायें
Internet Jockey Pariksha Quotes परीक्षा 
#परीक्षा #Pariksha

Dakshi Raj

गृह प्रवेश #समाज

read more

praveshKumar

प्रवेश कुमार #शायरी

read more

Pravesh Goutam

प्रवेश #PacifyingWords #शायरी

read more

Geeta Sharma pranay

गृह प्रवेश

read more
"गृह-प्रवेश "
===========
गृह प्रवेश था
आज उसके घर में मेरा |
 मेरी ही नजर में थे अनजान
 स्वागत था ,सत्कार था |
पर !बहू के रूप में नहीं ,
मेहमान के रूप में 
या सच्चा ग्रह प्रवेश तो वह था,
 जो वह मेरा हाथ थाम कर 
मुझे अपने प्यार की दुनिया में ले गया था |
पर तभी तो वह अनजान न 
होकर मेरी आंखों का अरमान बन गया |
 शायद वह ऐसा अरमान था 
जो मेरी जिंदगी को सँवार देता 
जो कहीं जाकर भी हमारा
 'प्रणय'
तो हो जाता,,,,,,|
           गीता शर्मा 'प्रणय' गृह प्रवेश

Parasram Arora

ग्रह प्रवेश #कविता

read more
जबसे  मेरी मौन कुटिया मे
तुम्हारा ग्रह प्रवेश हुआ है 
मेरी  प्रतिक्षित घड़ियों के विषाद
का भी  आज समापन हुआ है 
उत्सुकता  अकुलाहट  के अति भार से
जीवन मेरा धन्य हुआ है 
तुम्हारे मधु ताप के स्पर्शो से
मौन जीवव मेरा मुखरित हुआहै 
असमजस  मे विचलित   थीं ज़ो उद्वेलित साँसे. मेरी 
तुम्हारा सानिध्य पाकर  उनकी लय मे भी संतुलन कायम हुआ है

©Parasram Arora ग्रह प्रवेश
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile