Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नकुल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नकुल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नकुल.

Related Stories

    LatestPopularVideo

नकुल जादौन यदुराई

स्वरचित कविता:शर्त यही by नकुल जादौन "यदुराई" #mytopic #Motivational #प्रेरणादायक_ #Life #Success #Fearless

read more

Akanksha Paliwal

#Jeevan #mrityu #Atma #SAD #Truth नकुल जादौन यदुराई आदित्य गुप्ता Gitanjali Das Rekha Rani Bina Babi #poem

read more

Dimika2sister

"विवाह की रस्में" अंक-3 भाग-"क" नकुल -आप चेंज कर लीजिए इतने भारी कपड़ो ओर , गहनों में आपका दम घुटता जा रहा होगा। मुझे कुछ काम है मैं आता हूं #bolteshabddimika

read more
"विवाह की रस्में"
अंक-3 भाग-"क"

नकुल -आप चेंज कर लीजिए इतने भारी कपड़ो ओर ,
गहनों में आपका दम घुटता जा रहा होगा।
मुझे कुछ काम है मैं आता हूं,
नकुल की इतनी परवाह करना मुझे बेहद सुकून दे रहा था,,,
जैसे सुखी धरती पर तेज बारिश बरस आयी हो,
मैने चेंज किया पर मैं नकुल के ख्यालो में ही खोई थी ,
और मन ही मन अपने आप को बहुत खुशकिस्मत
 मान रही थी कि मुझे नकुल मिले,
वरना इतनी रस्मे थकान और अनजान घर और 
अनजान लोगों में लड़किया बिना साथ के कैसे रह पाती होंगी,
नकुल आ गए।
वो मेरे पास आये और पूछा,अब आपका सर दर्द कैसा है,
,,,जी अब ठीक हूँ।
नकुल -बिल्कुल ठीक हो गया,
,,,जी
नकुल -एक बात कहूँ,
,,,,कहिये
नकुल -वो सिर दर्द की नही पेट दर्द की दवा थी।
हम दोनों ही जोर से हँस पड़ते हैं
, और ताली बजाने के लिए दोनों के हाथ अपने आप उठते हैं,,
ओर जैसे ही ताली बजती है दोनों की नज़रे मिल जाती हैं
इन नजरों में बेहद प्यार था जो ज़िन्दगी के हर मोड़ पर 
साथ निभाने का वादा कर रहा था,। "विवाह की रस्में"
अंक-3 भाग-"क"

नकुल -आप चेंज कर लीजिए इतने भारी कपड़ो ओर ,
गहनों में आपका दम घुटता जा रहा होगा।
मुझे कुछ काम है मैं आता हूं

Akanksha Paliwal

#MyPenStory #Insaniyat #Fight #Smile #Childhood #Family #Rape #PARENTS #siblings #Life नकुल जादौन यदुराई आदित्य तुराबि Rekha Rani A.sahu🖋️ 📒

read more

Akanksha Paliwal

#hindustan #muskurahat #Tiranga #bhagatsingh #Sukhdev #rajguru #Jatiwad #Prem #vishwguru #Dreams writer Sunita singh नकुल जादौन यदुराई A.s

read more

Dimika2sister

"विवाह की रस्में" अंक -2 भाग -"ख" नकुल ने बोला मीठा खा-खाके परेशान हो गये गए होंगे। आप तो सोचा आपके लिए कुछ तीखा ले आऊं। शायद आपको अच्छा #bolteshanfdimika

read more
"विवाह की रस्में"
अंक -2  भाग -"ख"

 नकुल ने बोला मीठा खा-खाके परेशान हो गये गए होंगे।
आप तो सोचा आपके लिए कुछ तीखा ले आऊं।
शायद आपको अच्छा लगे। मैं बस मुस्कुरा दी।
 मैं मीठा खाके इतनी तंग हो चुकी थी ।
मैने दोनों समोसे खा लिये, फिर मुझे याद आया मैने नकुल से तो पूछा ही नहीं।
मैने गर्दन उठाकर ऊपर देखा नकुल मुझे देखकर मुस्कुरा रहे थे।
मुझे खुदपे इत्ता गुस्सा आया कि 
मैं तहजीब भूल चुकी थी न उनसे पूछा ओर जल्दी से खाते हुए
 कितनी अजीब लग रही होऊंगी उनके सामने।
 नकुल एक ग्लास पानी लाये ओर हाथ मे कुछ था
उनके आपके सर में भी दर्द हो गया होगा ये लीजिये दवा
 समोसे के चक्कर मे सरदर्द भूल चुकी थी।
पर अभी याद आया दर्द तो अब भी हैं
 मैने दवा ली।
मुझे दवा से ज्यादा असर नकुल की मेरे लिए
 परवाह को देखकर लग रहा था।
 अब मुझे काफी कंफर्टेबल लग रहा था। "विवाह की रस्में"
अंक -2  भाग -"ख"

 नकुल ने बोला मीठा खा-खाके परेशान हो गये गए होंगे।
आप तो सोचा आपके लिए कुछ तीखा ले आऊं।
शायद आपको अच्छा

Dimika2sister

जब घर पहुंचे ही थे; कि गाड़ी में ही मेरी छोटी ननद शर्बत ले आई और कहा पीजिये रस्म है। मैने पिया तो कहा अब नेग (रुपये) दो। मैने पर्स से निका #bolteshabddimika #vivahkirsme

read more
"विवाह की रस्में" अंक -1 भाग- ख

जब घर पहुंचे ही थे; कि गाड़ी में ही 
मेरी छोटी ननद शर्बत ले आई और  कहा पीजिये रस्म है। 
मैने पिया तो कहा अब नेग (रुपये) दो।
मैने पर्स से निकाल कर दे दिए, 
और वो भागकर चली गई, 
गाड़ी से उतरकर गेट तक पहुंचे तो बड़ी ननद ओर  
छोटी ननद ने रोक लिया बाड़ रुकाई दो रस्म है 
मैं पर्स  निकालने लगी कि नकुल जी ने रोक दिया। 
नकुल (मुस्कुरा कर)ये मुझे देना हैं आपको नही
 नकुल ओर मैं जैसे ही  अन्दर जाते हैं। 
थालियां रखी थी।
नकुल से कहा गया कि 
तुम तलवार से इन्हें अलग अलग रखो, 
ओर बीनणी इन्हें उठाएगी पर उठाते  वक्त
 आवाज नही आनी चाहिए
अगर आवाज आयी तो घर मे झगड़े बढ़ेंगे
 बीनणी के आने से।
 कितनी अजीब सी रस्मे हैं,
इन सबकी पढ़ाई तो कभी नही करवाई गई,
 ना ही कोई तैयारियां ।
ये बर्तनों का व्यवहार से ओर झगड़े से कैसे जुड़ाव होता हैं
 एक पल को चिल्लाकर पूछना चाहती थी ।
पर ये सब मुझे किसी सर्कस जैसा लग रहा था।
जैसे ही मैं थाली उठाने के लिए आगे बढ़ती हूं। जब घर पहुंचे ही थे; कि गाड़ी में ही 
मेरी छोटी ननद शर्बत ले आई और  कहा पीजिये रस्म है। 
मैने पिया तो कहा अब नेग (रुपये) दो।
मैने पर्स से निका

Dimika2sister

"विवाह की रस्में" अंक -2 भाग-"क" पर थाल में सिर्फ मीठा ही मीठा । मुझे मीठा बिल्कुल पसंद नही ओर सब मुझे मीठा खिलाने लगे। मन ने कहा , ये कह #bolteshabddimika

read more
"विवाह की रस्में"
अंक -2 भाग-"क"

 पर थाल में सिर्फ मीठा ही मीठा । 
मुझे मीठा बिल्कुल पसंद नही ओर सब मुझे मीठा खिलाने लगे।
मन ने कहा , ये कहां आ गयी मैं ,
अब तो लग रहा था कि उल्टी हो जायेगी।
कहां मैं अपनी मर्जी का खाने वाली, यहां 
किसी को बोल भी नही पा रही कि मुझे मीठा नही खाना;
ओर मुझे वो पल याद आ गए जब अपनी सहेलियों के साथ 
बिताए पानी-पताशी ओर चाट के दिन याद आ रही थे।
 सब एक फूलों से सजे कमरे में मुझे लेके गए , 
ओर वहाँ बिठा दिया मैने कमरे को बंद कर कुछ पल
 अकेले चेन की साँस ली।
 इतने में दरवाजा बजता हैं, खोलती हूं तो सामने नकुल थे।
 ये क्या हो रहा हैं मुझे बहुत घबराहट हो रही थी।
 इतने मैं नकुल ने मेरे सामने कुछ रखा पर 
ये किसी उपहार जैसा नही था।
नकुल ने बोला ये आपके लिए है।
मैने खोलके देखा तो उसमें समोसे थे।
मेरा मन गदगद हो गया जैसे मुझे यही चाहिए थे, 
मैं तो जल्दी से खाना चाहती थी पर सामने नकुल 
को देखकर थोड़ा सब्र कर लिया। "विवाह की रस्में"
अंक -2 भाग-"क"

 पर थाल में सिर्फ मीठा ही मीठा । 
मुझे मीठा बिल्कुल पसंद नही ओर सब मुझे मीठा खिलाने लगे।
मन ने कहा , ये कह

Dk Patil

*॥ धर्मवीर बलिदान मास ॥* *श्लोक क्रमांक. १३* ************************** *#श्रीसंभाजीसुर्यहृदय* ⛳ गंगाजलांत नसतो मळवा विषार । सुर्थात #पौराणिककथा #धर्मवीर_बलिदान_मास

read more

kavi-navi

#youthOfTheNation #Abhimanyu #youth #pushTheLimits #Motivational #raisethevoice मैं कृष्ण सा चतुर नहीं , अर्जुन सा निपुड़ नहीं , न भीम सा

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile