Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रोजेदार बच्चे का खत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रोजेदार बच्चे का खत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रोजेदार बच्चे का खत.

    LatestPopularVideo

pk

रोजेदार

read more
 रोजेदार

Kumar Rain

खत का इंतजार #लव

read more

Vaidya

प्यार का खत

read more

santosh bhatt sonu

खत का जवाब

read more
क्या दूँ जवाब तुम्हारे खत का
कह तो दिया तुमने जवाब देना जरूर
एक तन्हाई मुझे चुभने लगती है
जब महसूस होता है हम हो गए कितने दूर।
लेकिन दिल के तार अभी है बंधे 
एक डाकिया खटखटाता है दरवाजा
खड़ा रहता दरवाजे पर उचकाए कंधे।
और निकालता है लिफाफा मुस्कराते हुए
फिर मैं भी खुश होकर
देखता हूँ उस डाकिए को जाते हुए।
और जब खोलता हूँ खत तो
आंखों में आंसुओ का सैलाब आ जाता है।
पूछे भी नही थे,दबा रखे थे मन मे
मेरे ऐसे सवालों का भी जवाब आ जाता है।
क्या लिखती हो तुम
हर एक शब्द को बार बार पढ़ता हूँ।
और फिर डायरी लेकर कोशिश करता हूँ 
मैं भी कुछ लिखूं प्यार से,
 और प्यार जताया जा सके।
जो सवाल मन मे दबे तुम्हारे
बिन पूछे उसका जवाब बताया जा सके।
मैं शब्दो को सजाकर लिखता हूँ
तुम सजोकर लिखती हो।
जब पढ़ता हूँ खत तुम्हारे
तुम मुझे मेरे नजरों के सामने दिखती हो।
शायद इसीलिए पढ़ता हूँ बार बार
एक ही खत को, रहता है इंतजार
एक और खत का……. खत का जवाब

Mr RN SINGH

खत का जमाना #लव

read more

True path

शहीद का खत #EmotiveTalks

read more

Ankita Sharma

#फौजी का खत #poem #कविता

read more
ना आ पाया मैं दीपावली को घर 
तो दोस्तों मायूस ना होना 
आतंकवादी "रावण "है अब 
मिटाकर रावण की हस्ती
 फिर कलयुग की दीपावली मनाएंगे हम सब

दीपावली से पहले तुम मेरे घर जाना दोस्त 
मेरा संदेश "मेरा इंतजार करती "अपनी भाभी को दे आना 
खुशियों से मनाएे मेरे घरवालों के साथ दीपावली 
ले आना अपने देवर को पटाखे उसकी पसंद के
 मैं  बॉर्डर पे बंदूकों से पटाखे करूंगा 
मैं अपनी "अर्धांगिनी "को उसके बर्थडे पर शायद अब मिलूंगा #फौजी का खत #poem

Jatin Rawat

दिल्ली का खत...✍️

read more
बड़ा शहर, शहर की कोई लिमिट नहीं, लालच की भी नहीं ओर लालच के आगे अपनों का खयाल तक नहीं, जो अकेले है शायद उनको होती होगी अपनों की क़दर
कोई अपना चाहे, कोई दोस्त हो, ओर दोस्त भी ना हो तो दुश्मन से काम चल जाता है, हमसे जुदा कोई इंसान हो तो अकेलापन दूर हो जाता है। वैसे अकेलापन दूर करने ओर भी कई रास्ते है।
कोई ऐसा साथी जो कह ना सके कुछ भी, भले ही वो इंसान ना हो।
लेकिन कुछ लोगों को इस अकेलेपन का भी एहसास नहीं।
ज़िन्दगी की रफ्तार कुछ इतनी तेज़ है की कुछ भी महसूस करने का वक़्त कहा।
और कुछ ऐसे है जों अपनों को महसूस कर सकते है पर उनका साथ कभी पा नहीं सकते।
भीड़ मै हो तो भी तनाह, अकेले हो तो भी अकेले एकदम अकेले।। दिल्ली का खत...✍️

priynka sharma

खत इमरोज़ का #LOVEGUITAR #ज़िन्दगी

read more

maher singaniya

तेरे नाम का खत

read more
मैंने तुम प्यार का पैगाम भेजा है
खत में सिर्फ तेरा नाम लिखा है
जो ना बोल पाई वो सारे दिल के जज़्बात लिखे हैं
इस बैचेन दिल की बात अल्फाजों के जरिए
तुझ तक बयां किया है...!
मेरी खामोशी समझ ने वाले अजनबी
मेरा दिल का हाल समझ लेना
बिन तुम्हारे कुछ नहीं
हो सके तो आके मुझे मिल लेना...!!!!

©maher singaniya तेरे नाम का खत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile