Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भुट्टे के बाल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भुट्टे के बाल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भुट्टे के बाल.

    PopularLatestVideo

Uttam Bajpai

बाल विवाह और बिना बाल के विवाह। #कॉमेडी

read more
mute video

Tilak Gondavi

जुलफो के बिखरे बाल।#

read more
बिखरे बाल बैठ कर उसके पीछे मैं पढे जा रहा था।
उसकी चोटी का बाल मेरी कॉपी पे आ रहा था
सोचा एक बार कि झटके से हटा दूँ ,
फिर बोला चलो छोडो मजा तो अा रहा था जुलफो के बिखरे बाल।#

कवि अजय जयहरि कीर्तिप्रद

बाल बाल.....कीर्तिप्रद

read more
बाल बाल

ले आज डूबती कश्ती को दरीया से निकाल

आया    तूफाँ   ;   देखों    बनके   महाकाल

चल   चाल   की   दुश्मन   हो   जाये   पस्त

तभी   बचेगें   हम  सब  आज    बाल  बाल

कवि अजय जयहरि कीर्तिप्रद बाल बाल.....कीर्तिप्रद

vimal Mehta

बाल बाल बचे #Comedy

read more
mute video

Ek villain

# भांति भांति के बाल विवाह #sagarkinare

read more
विवाह को लेकर बालिका माने जाने की बिंदु पर यह मुद्दा चर्चा में आ गया केंद्र सरकार अभी तक इस संदर्भ में लड़कियों की आयु 18 से 21 उचित मानती थी यानी इस उम्र में विवाह के लिए बालिक होते हैं अब लड़कियों को भी विवाहित 21 नही बालिक माने जाने का कानून बनाने की बात हो रही है जिसके विपक्षी और समाज का एक वर्ग विरोध कर रहा है वैसे सरकार बनाने यानी मतदान करने के उद्देश्य से सभी 18 वर्ष में बालिक माने जाते थे नौकरी चाकरी या अनियंत्रित बालिक 21 में ही होते हैं एक वर्गाकार ईयर आदि जगत भी है जिसके लिए बालिका और नाम लिखा के लिए दंड केबिन मतदान है कुछ समय पहले इस दृष्टि से अपराधी 18 साल में मालिक मान्य था किंतु निर्भया का दुष्कर्म कांड होने के पश्चात है उम्र लड़कियों के लिए शोला और लड़कों के लिए 18 कर दी गई कारण यह कि उस कांड में कम समय के नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लेकिन कानूनी के कवच के चलते यह यथोचित दंड से बच गए अब स्थिति यह है कि अपराध जिसमें दुष्कर्म भी शामिल है लड़का 16 और बालिक मान्य होगा किंतु विवाह के लिए लड़का 21 का होने पर पात्र होगा लड़की अभी तक अट्ठारह में विवाह और मतदान के लिए बालिक है पर नौकरी आदि के लिए किस में है अब सरकारी प्रस्ताव कानून जाने की स्थिति में 18 में विवाह करने पर दंडनीय होगा वह किसके पहले विवाह नहीं कर सकती हालांकि अट्ठारह की ही हो जाने पर अपराध करने पर बालिक मान्य होगी विवाह के समय सीता जी की आयु 9 साल थी ब्रिटिश काल में 1929 में इसके लिए बनाए गए कानून में लड़का लड़की की है आयु क्रमश 14 और 18 की गई इस शरद एक्ट के नाम से जाना जाता है क्योंकि इस के प्रवर्तक हरि विलास 42 थे तब से अब तक बाल विवाह रोकने के लिए कानून पर कानून बने और उम्र संशोधित होती रही पर बाल विवाह नहीं रुके विश्व में भारत इस बिंदु पर आदरणीय है संयुक्त राष्ट्रीय बाल हिंदी विकी रिपोर्ट सेक्सीट चाइल्ड मैरिज 2019 के अनुसार भारत के कई क्षेत्रों में अब भी बाल विवाह प्रथम में है

©Ek villain # भांति भांति के बाल विवाह

#sagarkinare

Prashant Mishra

बाल सुखाने के बहाने आ जा

read more
रात काली है मुझे चाँद दिखाने आ जा
दिल-ए-नादान की तू प्यास बुझाने आ जा
तुझसे मिलने के लिए बेकरार है ये दिल
छत पे तू बाल सुखाने के बहाने आ जा

--प्रशान्त मिश्रा बाल सुखाने के बहाने आ जा

बाबु

बाल पेन्टिग के लिए सम्पर्क करें #फ़िल्म

read more
mute video

Pushpendra Pankaj

#humantouch द्वापर युग के बाल सखा #कविता

read more
mute video

Viccky Baidyanath

बारिश के पानी से बाल धोएं #Comedy

read more
mute video

Kaushal Kumar

#सफेद बाल-काले बाल #कविता

read more
असली - नकली  का  भेद  प्रिये,  अब  मुझसे  ना  होने  वाला।
बोलो क्यों केश करूँ काला।।

असली  में  अब   मैं   तरुण  नही, और न तुम ही अब तरुणी हो।
फिर क्यों मिथ्या दिखलाने की, कोशिश में मुझ पर बिगड़ी हो।
पैंतिस    से    पंद्रह   दिखने   का,  श्रम   मुझसे   ना   होने   वाला।
बोलो क्यों केश करूँ काला।।

कोई   कह   दे   मैं  वृद्ध  हुआ, तो  कहने  से  कुछ  फर्क  नही।
जो   यही   देखते   फिरते   हैं,  उनसे    मैं    करता    तर्क   नही।
सौंदर्यबोध    कर    वृत्तिनाश,   अब    मुझसे   ना   होने वाला।
बोलो क्यों केश करूँ काला।।

हाँ   बात   तुम्हारी   दीगर   है,  सब   तुमको  क्रोध  दिलाते  हैं।
तुमको   कह   वृद्धे   की   गृहणी,  वृद्धा   का   बोध  कराते  हैं।
पर  फिर  भी   ऐसी  बातों  से,  सच   झूठ   नही   होने   वाला।
बोलो क्यों केश करूँ काला।।

जो  धवल  रंग  से  नही  मिले, यदि  वह  काले  से  मिल  जाए।
ऐसा   क्षणभंगुर   क्या  पाना,  जो  चंद  दिवस  में  हिल  जाए।
अंदर -  बाहर  से  अलग - अलग,  देखो  मैं  ना  दिखने  वाला।
बोलो क्यों केश करूँ काला।।

©Kaushal Kumar #सफेद बाल-काले बाल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile