Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ा ान थे उसे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ा ान थे उसे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ा ान थे उसे.

    LatestPopularVideo

santosh bhatt sonu

हम उसे पसंद थे

read more
उसने कभी बताया नही उसे हम पसन्द थे
दोस्ती के नाम पर अक्सर
मोहब्बत का अजीब खेल खेला करती थी।
मेरी नाराजगी ,मेरी डाँट, मेरे गुस्से को
ना जाने क्यो वो हर पल, हर रोज
बेवजह चुपचाप झेला करती थी।
मैं भी उसे खोने से बिना डरे
उसे सताता रहा।
हम सिर्फ दोस्त है और कुछ नही
उसके बिना पूछे, कोई सवाल बिना करे
उसे बताता रहा।
हमारे हजारों दफा नाराजगी के बाद
एक दिन उसकी बारी आई नाराज होने की।
हमारे लाख रूठने के बाद 
एक दिन उसकी बारी आई बेआवाज़ होने की।
मना ना सका उसे, बार बार मनाने से भी
बहुत आजमाया था उसके सब्र को
अब तो डरता हूँ खुद को आजमाने से भी।
उसने कभी बताया नही उसे हम पसन्द थे
दोस्ती के नाम पर अक्सर
मोहब्बत का अजीब खेल खेला करती थी।
मेरी नाराजगी ,मेरी डाँट, मेरे गुस्से को
ना जाने क्यो वो हर पल, हर रोज
बेवजह चुपचाप झेला करती थी।

 हम उसे पसंद थे

Anuj thakur "बेख़बर"

ऐसे न थे #शायरी

read more
न तेरे, न उनके, न ऐसे वैसे थे! 
हम थे तो "अनुज" ही पर न ऐसे थे!! 
मुहब्बत या मजबूरी न मालूम था! 
उलझा हूँ अब तक कि दिन कैसे थे!! 
कागज के नोटों से कहता हूँ मैं अब! 
थीं खुशियां ही खुशियां जब न पैसे थे!! 
चालाकियों पर सबकी हंसी आ रही है! 
समय उनका था और वक्त के संदेशे थे!! 
आएगा वक्त तो बतलाऊंगा सबको! 
खुदगर्ज दुनिया में लोग कैसे-कैसे थे!!

©Anuj thakur "बेख़बर" ऐसे न थे

रोचक मिश्रा शिवॉशु

#कहते थे न

read more
मै जब वापस  हरगॉव लौट आया
तो दिल का पुराना घाव लौट आया
कहा करता था शहर की रंगीनियॉ भाती है मुझे 
सुना है वो शक्स गॉव लौट आया #कहते थे न

Jyoti Kour

उसे हारता नहीं देख सकते थे ।

read more
सारे पत्ते थे हाथों में हमारे फिर भी जिंदगी की बाजी हार गए हम।क्योंकि हम उन्हें हारते नहीं देख सकते थे । उसे हारता नहीं देख सकते थे ।

Praveen Jain "पल्लव"

उसे हँसी खुशी निभालेते थे #PoetInYou

read more
बहुत पहले   पल्लव की डायरी
जिंदगी में खुशियाँ पहले भरते थे
खोने को कुछ नही था
फिर भी कद्र जमाने की करते थे
उठ ना जाये गलत कदम
जिंदगी तबाह किसी की ना हो जाये
प्रयास भरपूर करते थे
लिहाज शर्म इतनी थी रिश्तो की
जो तय बड़े कर देते थे
उसे हँसी खुशी निभा लेते थे
जो भी सुख दुख होता था
उसे हम सब परिवार मोहल्लों में
बाटकर जी लेते थे
                        प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" उसे हँसी खुशी निभालेते थे

#PoetInYou

Withabhi

सच बताना जिसे तुम ज्यादा चाहते थे उसे खो दिया न लव Love lovelife

read more

Archana Panigrahi

वो कुछ इस तरह महँगा थे की मेरी प्यार भी उसे खरीद न पाया। #कविता

read more

Nisha Sharma

"कपडे" तो उसे गिनती के चार सुखाने थे दरअसल... उसे तो "नजरों" वाले "पेंच" लडाने थे

read more
"कपडे" तो उसे गिनती के चार सुखाने थे
दरअसल...
उसे तो "नजरों" वाले "पेंच" लडाने थे "कपडे" तो उसे गिनती के चार सुखाने थे
दरअसल...
उसे तो "नजरों" वाले "पेंच" लडाने थे

sheru meena

अधुरे हम न थे #शायरी

read more
tere sath  थे   तो जिए थे जिन्दगीं 

तेरे बाद अब उम्र कट रही हैं 


 छोटी सी बातो मे यू छोड़ कर जाने वाले
क्यो मेरी दुनिया में तेरा आना जरूरी था

©sheru  meena अधुरे हम न थे

M.K Meet

जब तुम न थे....

read more
🌷जब तुम न थे।🌷
-------
विरान राहों से गुजर कर, जिन्दगी आगे को जा रही थी
तब, जब तुम न थे।
सुनी थी राहें, उदासी का सफर था 
जिन्दगी ग़म को गा रही थी
तब, जब तुम न थे।।
शांत था मन का सागर, कोई हलचल न थी
बेकरारी भी न थी,....
नज़रों को इन्तज़ार किसी की पल-पल न थी
न ख्वाब थे,न ख्याल था ..
.न शिकवा था ,न मलाल था
तब, जब तुम न थे।।
न बहारों की तमन्ना थी,न खिजाओ का ग़म
 न मेरे पास कुछ ज्यादा था,न मेरे पास कम
जो था सब ठिक था, बाकी की आस न 
थी 
मन रहता था मगन,मन को कोई प्यास न थी
ये बात उस समय की है
तब, जब तुम न थे।।
तब, जब तुम न थे।।
.... मीत... जब तुम न थे....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile