Nojoto: Largest Storytelling Platform

New स्थिति में है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about स्थिति में है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, स्थिति में है.

    LatestPopularVideo

vishnu prabhakar singh

आप जिस स्थिति में हैं, उसके अकेले मात्र जिम्मेवार आप हैं🙏🌻 सुप्रभात। समय रहते संभलना बहुत ज़रूरी होता है, वरना कहा ही गया है- अब पछताए होत क #yqdidi #YourQuoteAndMine #संभलजाओ #विप्रणु

read more
समय रहते सम्भल जाओ
नहीं तो अपने ही गीत गाओ

बहुत जोर से गिरोगे
एक बार नहीं, कई बार मरोगे

पछतावा तो आखिर होगा ही
गलती हुई, निश्चय ही; ये कहोगे

सपने जब मुँह चिढायेंगे
तब साकार नजर आएंगे

माँ, बाप की सुन लो
कसम खाओ उनको नहीं सतायेंगे

समय रहते सम्भल जाओ
नहीं तो, हम काम नहीं आएंगे!! आप जिस स्थिति में हैं, उसके अकेले मात्र जिम्मेवार आप हैं🙏🌻

सुप्रभात।
समय रहते संभलना बहुत ज़रूरी होता है, वरना कहा ही गया है-
अब पछताए होत क

@Devidkurre

निशब्द शायद उसने मन से आवाज से कितनी बार बुलाई होगी हर एक को और हर ईश्वर को

read more
दिसंबर का महीना  निशब्द 

शायद उसने 
मन से 
आवाज से कितनी बार 
बुलाई होगी 
हर एक को 
और हर ईश्वर को 
लेकिन कोई नहीं आया 

क्या और शब्द रखुं मैं  
उस ईश्वर को मानने का 

निशब्द हूं मैं अभी 
हर दिन मिनटों में हो रहे हैं ये 
 
कल सेकिंडों में होंगे फिर भी 
कोई नहीं आएगा

वो तस्वीरें 
वो जली हुई उनकी तस्वीर मुझे ,,,,,
निशब्द कर गई हैं

कि इंसान आज 
किस स्थिति में है
पता नहीं 
कब समझ आएगा उनको

कि इंसान को 
इंसान बनना पड़ता हैं क्योंकि जानवर 
जानवर बनकर पैदा होते हैं 
लेकिन इंसान को इंसान बनना पड़ता है

फिर भी निशब्द हूँ 
याद यह कर 
सोच कर
कि अभी कितने बाकी हैं 
ऐसी घटनाओं से जुझने के लिए 

पता नहीं और कितनों के साथ 
ऐसा होगा 
पता नहीं ......????
शायद सैंकड़ों होंगे 
हजारों होंगे 
क्या और बाकी हैं अभी 
क्या ये खत्म होगा कभी?? 

सिर्फ मैं निशब्द हूँ अभी 
निशब्द,, ,,,,,,,,,,  ,,

,,डेविड,, निशब्द 

शायद उसने 
मन से 
आवाज से कितनी बार 
बुलाई होगी 
हर एक को 
और हर ईश्वर को

KP EDUCATION HD

लेकिन इस बार रक्षाबंधन की तारीख को लेकर लोगों में उलझने हैं कि रक्षाबंधन 30 को मनाया जाए या 31 को तो आइए जानते है रक्षाबंधन की सही तारीख और #News

read more

Preet Gaba

*कोशिश जिंदगी की* *कोशिशें जिंदगी की* मैं अवनी कुछ 13-14 साल की थी। मेरी बड़ी बहन रितु जिसे पेंटिंग का बहुत शौक था। रितु दीदी हर सुबह अपनी #Stories #nojotohindi #koshish #हिन्दी

read more
  *कोशिश जिंदगी की*  *कोशिशें जिंदगी की*

मैं अवनी कुछ 13-14 साल की थी। मेरी बड़ी बहन रितु जिसे पेंटिंग का बहुत शौक था। रितु दीदी हर सुबह अपनी

AK__Alfaaz..

सुंदरतम् सरल निश्छल, ​ममतामयी व्यवहार है जिनका, ​माँ अष्टसिद्धिदात्री कल्याणी, ​शक्ति स्वरूपा सा आलौकिक, ​यह मनमोहक अवतार है जिनका, ​कंठ विर #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #testimonial

read more
सुंदरतम् सरल निश्छल,
​ममतामयी व्यवहार है जिनका,
​माँ अष्टसिद्धिदात्री कल्याणी,
​शक्ति स्वरूपा सा आलौकिक,
​यह मनमोहक अवतार है जिनका,
​कंठ विराजे देवी माँ,
​शारदा जिनके,
मधुरतम ​वाणी मे होता,
​स्नेहाशीष सदा है जिनके,
​हिय से कोमल, चित्त से शान्त,
​जिनका जीवन है यह,
​अद्भुत आलौकिक महान,
​माँ तुलसी सी पावन जो,
​माँ गंगा सी पवित्र हैं जो, सुंदरतम् सरल निश्छल,
​ममतामयी व्यवहार है जिनका,
​माँ अष्टसिद्धिदात्री कल्याणी,
​शक्ति स्वरूपा सा आलौकिक,
​यह मनमोहक अवतार है जिनका,
​कंठ विर

Insprational Qoute

19 मार्च को बच्चों की छुटियां घोषित कर दी गई।पर मन मे एक ही सवाल था कि जिसे मैं मामूली सी बीमारी यानि समान्य सी बीमारियों की भांति समझ रही #YourQuoteAndMine #our_way_of_motive #ourwayofmotive

read more
कोरोना के साये में जिंदगी,
अपने ही घरों में हुई बंधगी।
☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️
पूर्ण कहानी कैप्शन में पढ़े🙏
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 19 मार्च को बच्चों की छुटियां घोषित कर दी गई।पर मन मे एक ही सवाल था कि जिसे मैं मामूली सी बीमारी यानि  समान्य सी बीमारियों की भांति समझ रही

अशेष_शून्य

कॉलेज के अंतिम साल से विदा लेते छात्र वैसे ही होते हैं जैसे जीवन की पहली कक्षा में दाखिला लेने आया एक छोटा बच्चा जिसने बस घर की सुकून वाली छ #अशेष_शून्य

read more
उम्मीद है घूंघट
घुटना छोड़ देगी
कोठरी के झरोखों से झांकती
 चिड़िया
अपने पंख ,
अपना आसमां 
खुद ढूंढ लेगी।।
~© Anjali Rai— % & कॉलेज के अंतिम साल से विदा लेते छात्र वैसे ही होते हैं जैसे जीवन की पहली कक्षा में दाखिला लेने आया एक छोटा बच्चा जिसने बस घर की सुकून वाली छ

Shravan Goud

भटकाव की स्थिति में आत्मसंयम जरूरी होता है।

read more
कभी कभी दुसरो के व्दारा किए कार्य 
मन को भटका देते हैं। इस समय संयम
बनाए रखना और अपने कार्य के प्रति 
श्रद्धा रखना जरूरी होता है। भटकाव की स्थिति में आत्मसंयम जरूरी होता है।

Sumit Mukherjee

# मेरी लघु स्थिति में #कविता

read more

Mukesh Poonia

इंसान वही श्रेष्ठ है जो बुरी स्थिति में फिसले नहीं एवं अच्छी स्थिति में उछले नहीं ! #Nojoto #nojotohindi

read more
इंसान वही श्रेष्ठ है जो बुरी स्थिति में
फिसले नहीं एवं अच्छी स्थिति में उछले नहीं ! #NojotoQuote इंसान वही श्रेष्ठ है जो बुरी स्थिति में फिसले नहीं
एवं अच्छी स्थिति में उछले नहीं !
#nojoto #nojotohindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile