Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रेरित करना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रेरित करना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रेरित करना.

    PopularLatestVideo

Amar Anand

#मेरे एहसास केवल अध्यात्म Note - प्रस्तुत रचना का उद्देश्य किसी भी जातक को वैराग्य के लिए प्रेरित करना नहीं है -परम सत्य योगपथ-

read more
प्यारे इस जहां में तुम किसी के नहीं हो
न ही इस जहां में तुम्हारा है कोई
ये रिश्ते नाते ये सगे संबंधी
जगत के हैं ये सारे झूठे फसाने 
ये अबतक किसी के न हुए हैं कभी
ये तुम्हारे अपने जो पल पल अभी
अलग तुमसे कभी रहते नहीं हैं
कोई कहते मित्र बन्धु कोई जीवन प्रभु
कोई सर्वस्व भी तुमको जता रहे हैं
मोक्ष द्वार पलभर को निकल लो यदि
देखो जो स्पर्श किये थे तुम्हें एक पल को सभी 
वो भी गंगाजल से मल-मल के नहा रहे हैं
ये माया मोह के सारे खेल बने हैं 
तुम पश्चात्ताप मोक्ष की अनंत योनियों में 
सृष्टि में ना जाने कब से भटक रहे हो अफसोस 
मानव तन में आये तो सिर्फ स्वार्थ में ही रमे हुए हो

ये जीवन मृत्यु की कालचक्र से 
प्यारे अब निकलना तुम्हें है
बहुत भटके विषय वासनाओं में 
अब पल पल प्यारे संभालना भी तुम्हें है
मोक्ष की जिम्मेदारी अपने कंधों पर हैं
राह भी देखो कितना सुगम व सरल है
न कड़ी मेहनत न कोई परिश्रम
दूरदर्शी सोच व स्वच्छ विचार के साथ
बस योगपथ पर प्यारे चलना तुम्हें है
सफर में चलो बनके मस्त मौला
साधक हो तुम , ना हो तुम्हें भय भी किसी का
अन्तिम मृत्यु ही परम सत्य है प्यारे
योगपथ में पल-पल बस प्रतीक्षा उसी का #मेरे एहसास केवल अध्यात्म
Note - प्रस्तुत रचना का उद्देश्य किसी भी जातक को वैराग्य के लिए प्रेरित करना नहीं है
-परम सत्य योगपथ-

परवाज़ हाज़िर ........

#WorldAidsDay आपको बतादे की विश्व के केवल 75 प्रतिशत लोगों को ही यह पता होता है कि उन्हें HIV एड्स है या नहीं | इसलिए इस वर्ष की थीम का म #Thoughts

read more
Abstain, Be faithful and 
Condomise ! 
Be aware, Take care ! Cover Your 
Lover !
 Help to eradicate aids, so lives can
 be saved !

©G0V!ND DHAkAD #WorldAidsDay 


आपको बतादे की विश्व के केवल 75 प्रतिशत लोगों को ही यह पता होता है कि उन्हें HIV एड्स है या नहीं | इसलिए इस वर्ष की थीम का म

Lucky kumar

अगर आप प्रतिदिन एक बेहतरीन Motivational पोस्ट पड़ना चाहते है जिससे आपकी life में कोई बदलाव आये तो आप इस page को फॉलो कर सकते हैं... . FOLLOW #Success #Trending #Inspiration #motivationalquotes #inspirational #EXPLORE #hindimotivation #Reels

read more
mute video

Kulbhushan Arora

अकीर्तित नायक लाल बहादुर शास्त्री जी एक *अकीर्तित नायक*(unsung hero) छोटा कद बड़ा व्यक्त्तिव निष्ठा का प्रतीक सत्य की जीत #yqdidi #yqquotes #yqhero #yqlalbahadursastri

read more














 अकीर्तित नायक

लाल बहादुर शास्त्री जी
एक *अकीर्तित नायक*(unsung hero)
छोटा कद
बड़ा व्यक्त्तिव
निष्ठा का प्रतीक
सत्य की जीत

Rohit Dangi

♡ ❍ㅤ ⎙ ⌲ㅤ ʟɪᴋᴇ sʜᴀʀᴇ sᴀᴠᴇ ᴄᴏᴍᴍᴇɴᴛ reel ❤️पसंद आए तो like, comment & share जरूर करें👇 Follow @rohit_dangi_94 #जानकारी

read more
mute video

Vikrant Rajliwal

"स्वयं की खोज" Iअपनी संभावनाओं को खोलें: विक्रांत राजलीवाल फिल्म्स के साथ आत्म-खोज की एक यात्रा" "नमस्ते और स्वागत है, दोस्तों! आप सभी का V #Inspiration #DreamBig #positivevibes #believeinyourself #nevergiveup #motivationmonday #staymotivated #successmindset #प्रेरक #achieveyourdreams #VikrantRajliwalFilms

read more
mute video

Vikrant Rajliwal

"स्वयं की खोज" Iअपनी संभावनाओं को खोलें: विक्रांत राजलीवाल फिल्म्स के साथ आत्म-खोज की एक यात्रा" "नमस्ते और स्वागत है, दोस्तों! आप सभी का V #Inspiration #DreamBig #positivevibes #believeinyourself #never_give_up #motivationmonday #staymotivated #successmindset #प्रेरक #achieveyourdreams #VikrantRajliwalFilms

read more
mute video

Insprational Qoute

खुद ऐसे 10 से 15 rule लिखो, जिससे भारत में किसी को रोड पर भीख न मांगनी पड़े" आप कैप्शन में भी लिख सकते हैं (don't remove hashtag) 1)सर्व शि #YourQuoteAndMine #apni_rah #apnirah #apniraah #apnirah_team

read more
1)सर्व शिक्षा अभियान अपनाकर,
2)भेदभाव ख़त्म कर के,
3)सभी का सम्मान करना,
4)भ्रष्टाचारी को खत्म कर के,
5)समान वितरण करना,
6)मातृभाषा का ज्ञान कराना,
7)सभी विद्यालयों में सुविधाओं को उपलब्ध कराना,
8)सभी बच्चों की शिक्षा के लिए प्रेरित करना,
9)अपने आस पास के सभी जरूरतमंद को शिक्षित करना,
10)भुखमरी को मिटाना,
11)सभी युवाओं को कौशलों में प्रशिक्षित करना,
12)ग़रीबी को मिटाना,
13)ख़ुद पर भरोसा करना चाहिये। खुद ऐसे 10 से 15 rule लिखो, 
जिससे भारत में किसी को रोड पर भीख न मांगनी पड़े"
आप कैप्शन में भी लिख सकते हैं (don't remove hashtag)

1)सर्व शि

Devesh nand Singh

1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना 2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना 3. दीवार से सिर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना 4. चार दिन क #deveshnandsingh

read more
1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना
2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना
3. दीवार से सिर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना
4. चार दिन की चाँदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना
5. आत्महत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना
6. दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना
7. खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना
8. पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना
9. लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने के लिए योद्धा ढूंढना
10. जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना
11. ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना
12. दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना
13. खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी की मांग पूरी करना
14. शादी के फ़ोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना 
15. शादी = बिना अपराध की सजा
16. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना = दूसरों के दुःख से खुश होना
17. साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती।

     1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना

2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना

3. दीवार से सिर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना

4. चार दिन क

~Bhavi

तिरंगे को करो सलाम.. यही है हमारे देश की पहचान।। 15 अगस्त का दिन कौन नहीं जानता।।जब 1947 में हम भारतीयों को विदेशी सत्ता से स्वतंत्रता मिली #Life #India2021

read more
आज़ादी....

15 अगस्त का दिन कौन नहीं जानता।।जब 1947 में हम भारतीयों 
को विदेशी सत्ता से स्वतंत्रता मिली।15 अगस्त 1947 का दिन भारत के
 स्वर्णिम इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया।।कितने ही वीरों ने
 भारतमाता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।हमें विदेशी
 सत्ता से छुटकारा मिल गया।हम स्वयं में स्वतंत्र हो गये।।
मग़र ज़रा एक बार आप सोचिये...क्या हम वास्तव में स्वतंत्र है?
क्या हम वह कर पा रहें हैं?जो हम करना चाहते हैं?
क्या हम अपनी बातों को बेजीझक बोल जातें हैं??
शायद नहीं फ़िर हम किसे स्वतंत्र हैं।कोई अपने घरों में कैद है।
।कोई समाजिक रीतियों में क़ैद है।कोई अपनों के बीच क़ैद है।हमें अपनी
 ही जिंदगी के लिए ही समय नहीं दिया जाता।हमें घरों से निकलने
 पर प्रतिबंध किया जाता है।अगर हम अपने जीवन जिंदगी में ही स्वतंत्र नहीं 
है,तो हम कैसे स्वतंत्र हैं।सर्वप्रथम हमें अपनी आज़ादी के लिए लड़ना होगा।
हमें स्वयं को आज़ाद कराना होगा,उन समाजिक रूढ़ियों से जिन्होंने हमारी जिंदगी की खुशियों पर एक ताला लगा रखा है।हमें किसी भी प्रकार
 के भेदभाव से बचना होगा, न हमें सहना है न ही कभी करना है।
हमें नारी शिक्षा, बाल विवाह, अशिक्षा जैसे क़दमों को बहुत ही 
सम्भाल कर रखना है।।और सभी को इस मुहिम के लिए प्रेरित करना है।
जिस दिन प्रत्येक भारतवासी हम सब एक दूसरे के अपने बन जायेंगे।।
एक दूसरे के हर काम में आगे आयेंगें।उसकी खुशियां उसके सुख दुःख सब अपनाएंगे सच में हम तभी भारतीय कहलायेंगे।।तब उस दिन ही हमारा
 देश हमारा जीवन स्वतंत्र हो जायेगा।।

©bhawna gupta तिरंगे को करो सलाम..
यही है हमारे देश की पहचान।।

15 अगस्त का दिन कौन नहीं जानता।।जब 1947 में हम भारतीयों को विदेशी सत्ता से स्वतंत्रता मिली
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile