Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वृंदावनी सारंग राग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वृंदावनी सारंग राग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वृंदावनी सारंग राग.

    PopularLatestVideo

Awara Badal (Mansi Tiwari)

सारंग

read more
पूरे संसार मे एक पक्षी सारंग भी है जो अपने जोड़ीदार की मौत के बाद खुद के प्रान भी त्याग देता है,
और पूरे संसार मे मनुष्य ही सबसे ज्यादा स्वार्थी किस्म का है जो अपना मतलब पूरा होते ही अपने सगों को भी मार देता है..
आवारा बादल सारंग

Ashutosh Singh yadav (Prince)

अपनी मैं जान लुटाता हूं
सुख में हो या
दुख में हो मैं
सब के काम आता हूं

हां मैं सारंग कहलाता हूं

माली ने तोड़ा मुझको
वह दर्द भूल जाता हूं
गुलदस्ते मै सज करके
खुशी सबको पहुंचाता हूं

हां मैं सुमन कहलाता हूं

खुशी में हूं तो मैं
पुष्पसार बन जाता हूं
दुख का आलम हो तो मैं
श्रद्धांजलि के काम आता हूं

हां मैं पुष्प कहलाता हूं 

ईश्वर के चरणों में
मैं चढ़ाया जाता हूं
सारे दुखों को भूल कर के
मैं आज मुस्कुराता हूं

हां मैं फूल कहलाता हूं

©Ashutosh Singh yadav #सारंग

#Darknight

Penman

सारंग #शायरी

read more
तुम समन्दर हो और मैं लहर
मैं आयना और तुम परछायी
दिल में बस गई हो ऐसे
जैसे सारंग में तार सारंग

Ranjana pramod sairaha

गौड़ सारंग

read more
mute video

Ankit

हार की कगार पे यू जो खड़े हो गए है आप !
जंग की डंका पीटने लगे हमारे जीतने पर आप ।
हम दिशा उज्जवलित करते है पर अंधेरे में है आप !
सारंग में है सबका विश्वास पर मानते नहीं है कुछ आलोचक; जैसे आप । #सारंग #yqdidi #yqbaba

pooja d

#राग

read more
लटका राग
त्याला कळतच नाही,
चालले म्हटल्यावर
थांब पण म्हणत नाही...... #राग

GUNENDRA SINGH PORTE

राग #शायरी

read more
mute video

dilip khan anpadh

#राग नया #कविता

read more
राग नया
*******
प्रीत गीत और चुम्बन पर
हमने है लिखना छोड़ दिया
मीत गीत और मधुवन पर 
हमने है लिखना छोड़ दिया।

तोड़ दिया कलम अपनी
व्यथा ये गिनना छोड़ दिया
दो कौड़ी के शब्दों को
गूंथना और बुनना छोड़ दिया।

छोड़ दिया प्रीतम की छाया
हमने ये रीझना छोड़ दिया
भूल गया बिसरी बातें
हमने वो मंथन छोड़ दिया।

है कलम मेरी आवाज बनी
क्यों रुनझुन गीत सुनाऊं मैं
झुंडों में चलना छोड़ दिया
क्यों न शेर दहाड़ सुनाऊं मैं।

क्यों वो वीर रस चुभता तुमको
क्यों ना देशभक्ति खलता तुमको
हमने तेरी पसंद झकझोर दिया
हर तमगे से मुँह मोड़ लिया।

तुम क्या लिखोगे प्रीत वही
तुम क्या पढ़ लोगे रीत नयी
तुम्हे आदत है, पिछड़ेपन का
तुम क्या लिखोगे गीत नयी?

हमने राग पुराना छोड़ दिया
हमने पाग पुराना छोड़ दिया
दे सकते हो गर साथ मेरा
तो नव सूरज को लिखने दो।

लिखने दो ब्यथा गरीबों का
सामर्थ्य समाज का लिखने दो
लिख दूँ मैं नव गीत व्यथित
मुझे नित आवाज को लिखने दो।

क्या पढ़ लोगे तुम गीत नई?
क्या फिर भी मुझको चाहोगे?
या फिर गुमशुम मैं हो लूंगा
तुम चील्ह बन बन तरसाओगे?


दिलीप कुमार खाँ""अनपढ़"" #राग नया

Abundance

राग.. आसावरी
आरोह...स रे म प ध स
अवरोह...स नी ध प म ग रे सा
स्थाई
अखियाँ लागी रहत निसदिन
नैन तिहारे लागत प्यारे....
अखियाँ लागी.....
अंतरा
घड़िपल छिन मोहे युग सी बितत
निसदिन चटपट लाग रहत मोहे........

©Mallika #राग #नोजोतो

नुष 😘

#प्रेम राग

read more
प्रेम के राग तो वही जानता है जिसने
देखें हो प्रेम में राग और वैराग दोनो ही

©Anushka 🥰 #प्रेम राग
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile