Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लम्हा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लम्हा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लम्हा.

    LatestPopularVideo

DR. LAVKESH GANDHI

लम्हा# लम्हा_तेरी_यादों_का # yqbaba yqdidi #

read more
लम्हा 

क्या वे लम्हें थे बचपन के 
न कोई फ़िक्र न कोई चिंता 
सिर्फ बेफिक्री का जीवन था 
बस अपनी मर्जी के मालिक थे  #लम्हा#
 #लम्हा_तेरी_यादों_का #
#yqbaba #yqdidi #

संजीव निगम अनाम

लम्हें कस रहे थे मुट्ठियां हम,वक़्त फिसला जा रहा,
देख तुझको जी गया दिल,मौत हारी हो गई।

आ गये यूं ख्वाब तेरे,वक़्त बेवक्त इस तरह,
जागता चारो पहर में,रात कारी हो गई। #लम्हा_ए_मुलाकात

Gautam_Anand

Anuj Jaiswal

ख़ास पल वह पास हो
हर लम्हा मेरे लिए खास हो
जैसे मैं तप रहा रेगिस्तान कोई,
और वह जैसे बरसातों का एहसास हो 
वह पास हो
 हर लम्हा मेरे लिए खास हो...
       
               -  गौतम की कलम से... खास लम्हात
#खास#इश्क़#नजदीकियां#एहसास#तुम्हारासाथ#लम्हा

Ajay Keshari

#लम्हा_लम्हा गुज़रा वक़्त है,
गुज़रे दिन और रात है.!
तुम न आए याद तेरी,
कर रही बेचैन है.!
जाने कितने वक़्त गुज़रे,
गुज़रे कितने साल है.!
आज भी ज़ेहन में तुम हो,
तेरी ही बस याद है.!
लौटकर आओगे तुम या,
यूं ही गुज़र जाएंगे.!
अब तेरे दीदार की,
उम्मीद की बस चाह है.!
#अजय57 #लम्हा_लम्हा

Smita Sapre

एक तस्वीर है मेरे पास जो   चुप होकर भी
कुछ अनकही दास्तां कह जाती है
माज़ी की मीठी याद दे जाती है
कई बार तस्वीर वाला शक्स जहां में हो
या न हो उस से जुड़े हर किस्से की
बात ताज़ा कर जाती है।
हर तस्वीर निर्जीव होकर भी
कई जीवित लम्हें अपने में
कैद करे रहती है।

©Smita Sapre #लम्हाकैदहै

#AdhureVakya

nageshwar Singh

तुम और बातें हम तो यही कहेंगे
हाथ ऐसे ही थामें रहना
बहुत सुकून दे रहा है 
प्यार भरा ये लम्हां 
💞 #लम्हां

Shubham Kumar Dubey

तन्हाइयां #लम्हा_तेरी_यादों_का

read more
लम्हा लम्हा ये वक्त है गुजर रहा,
जैसे चूहा किसी कीमती पत्र को कुतर रहा,
उनकी याद से मैं बाहर निकलूं तो कैसे,
अब तो हर घड़ी ये तन्हा वक्त है मर रहा। तन्हाइयां
#लम्हा_तेरी_यादों_का

Gautam_Anand

kushank Saxena • khaaniyaa

लम्हां...!

read more
शायद ! बातें खत्म हो गई.... अब बस हमें देखकर ही प्यार कर लोगे....!
शायद ! मेरा साथ अब सहा नहीं जाता तुमसे.... बोरियत सी लगती होगी अपनी जिंदगी तुम्हे.... मेरी जुदाई अब तुम बर्दाश्त कर लोगे....!
जब हम मिले थे ...तब अकेली थी तुम...:: अब आगे कि जिंदगी में बहुत साथ मिलगे तुम्हें...... शायद ...!  अब तुम मेरे बिना जी लोगे ...!!!!!! लम्हां...!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile