Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्लाजमा थेरपी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्लाजमा थेरपी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्लाजमा थेरपी.

Stories related to प्लाजमा थेरपी

    LatestPopularVideo

*: ℘ཞıყąŋʂɧų ʂɧąཞɱą :*

नमस्कार ❣️ मैं भारत हूँ, हाँ जी आपका अपना भारत। जिसे शायद आप कयी जमाने पीछे छोड़ आयें हैं। आज जब एक बीमारी हुई तो तुम्हें याद आ रहा हूँ। रह #India #story #poem #letter #प्रेरक #IndiaLoveNojoto

read more
नमस्कार ❣️

मैं भारत हूँ, हाँ जी आपका अपना भारत। जिसे शायद आप कयी जमाने पीछे छोड़ आयें हैं। आज जब एक बीमारी हुई तो तुम्हें याद आ रहा हूँ। रहो साथ हिन्दुस्तान में सालों से बतलाता आ रहा हूँ। आज भी कोई एक मजहब को देख लड़ रहा : है मंदिर बड़ा या मस्जिद बस इसी बात पर बहस कर रहा। राजनैतिक षडयंत्रों में क्यूँ ही खुद को फंसा रहे, हो सब एक तुम ये क्यूँ है भूले जा रहे। समझता हूं मैं गरीबी से जहान का इंसान बिक रहा, जिधर देखो है दरिंदगी मानवता छोड़ यही कह रहा। आज जब जरूरत है एक जुट हो इस महामारी का विरोध करने की; तो आप लोग कभी मंदिर, कभी मस्जिद, कभी बीजेपी, कभी आप, कभी कुछ।

 अरे! एक बार स्वयं तो देख लेते आप कितनी जिम्मेदारी निभा रहे हो। समाज से जुड़े तो हो पर, क्या ही करते जा रहे ? आज परवाह नहीं तुम्हें इस जीते जहान की, तुम क्या ही परवाह करोगे मरते इंसान की। कफन भी नसीब नहीं जहां, जलाने को ईंधन भी खत्म यहां। फिर भी मस्ती में मजे लेते जा रहे हो। एक जिंदगी मिली है, तुम सबको पता है तुम्हारी जंग ही नहीं है पूरे आवाम की है। जब लड़ना ही है, तो जीतने को लड़ो। आज महत्ता मालूम हुई कि एक इंसान एक दूजे के काम आ सकता है पर फिर भी मूक है सोच अगला तेरा नाम आ सकता है। दो चार बातों का ही तो ध्यान रखना है, पहली घर में खुद अपना और अपनों का ख्याल रखना है, दूसरा लोगों की मदद कर उनको अपने साथ रखना है, तीसरा किसी परिचित को हुआ है कोरोना कभी और यदि वो है सही, तो उसे प्लाजमा का दान बताकर रखना है सबसे खास जरूरी है सबकी हिम्मत बन हौसला जगा कर रखना है। जिस भारत को तुम खोज रहे हो, खुद में ही पाओगे। जो ग़र हो गए साथ तुम, तो सभी एक भारत कहलाओगे। साधन नहीं है, माना जा सकता है ; पर इंसान नहीं हो कैसे माना जा सकता है। कर के विश्वास देख तो हर इंसान को हिन्दोस्तान माना जा सकता है।..


जय हिंद जय भारत
आपका एक भारत 
प्रियांशु शर्मा ( 8527638089 )

©Priyanshu Sharma नमस्कार ❣️

मैं भारत हूँ, हाँ जी आपका अपना भारत। जिसे शायद आप कयी जमाने पीछे छोड़ आयें हैं। आज जब एक बीमारी हुई तो तुम्हें याद आ रहा हूँ। रह

Vikas Sharma Shivaaya'

सूर्य के सात घोड़े.... कलर थेरपी (पानी बोतल)... 🔆 सूर्य की रोशनी में सात रंग शामिल हैं .. और इन सब रंगो के अपने अपने गुण और लाभ है । #समाज

read more
सूर्य के सात घोड़े....

कलर थेरपी (पानी बोतल)...

    🔆 सूर्य की रोशनी में सात रंग शामिल हैं .. और इन सब रंगो के अपने अपने गुण और लाभ है ।

     •🍾• काँच की एक बोतल लें - उसे साफ पीने के पानी से भरकर सात दिन तक धूप में रखें और चाहे तो किसी सूती कपड़े से उसका मुँह बाँध लें । 

       अब - जिस रंग की काँच की बोतल आप उपयोग में लायेंगे - उसमे सूर्य के उस रंग का गुण अथवा लाभ आ जायेगा। 

मूलाधार चक्र..

•❤• लाल रंग की काँच की बोतल -*  यह पानी ज्वर, दमा, खाँसी, मलेरिया, सर्दी, ज़ुकाम, सिर दर्द और पेट के विकार आदि में लाभ कारक है।*

स्वाध्यीष्टान चक्र..

 🔶• नारंगी रंग की काँच की बोतल -* यह पानी - वात रोग, अम्लपित्त, अनिद्रा, और कान के रोग दूर करता है।*

मणीपूर चक्र..

•💛• पीले रंग की काँच की बोतल -* यह पानी - चोट ,घाव रक्तस्राव, उच्च रक्तचाप, दिल के रोग, अतिसार आदि में फ़ायदा करता है।* 

अनाहात चक्र..

•💚• हरे रंग की काँच की बोतल .-* यह पानी स्नायुरोग, नाडी संस्थान के रोग, लिवर के रोग, श्वास रोग को दूर करने में सहायक है।

विशुध्द चक्र...

•💙• आसमानी रंग की काँच की बोतल -* यह पानी - स्नायु रोग, यौनरोग, सरदर्द, सर्दी- जुकाम आदि में सहायक है।*

*आज्ञा चक्र..

•💙•  नीले रंग की काँच की बोतल -* यह पानी - दाह, अपच, मधुमेह आदि में लाभकारी है।

सहत्रार चक्र..

•💜• बैंगनी रंग की काँच की बोतल -*  यह पानी -  श्वास रोग, सर्दी, खाँसी, मिर्गी ..दाँतो के रोग में सहायक है ।

▶नोट :- कुछ दिन तक ये पानी थोड़ा-थोड़ा करके पियें - चाहें तो फिर से एक नई बोतल पानी से भरकर रखें...

विष्णु सहस्रनाम(एक हजार नाम) आज 754 से 765 नाम 
754 धन्यः कृतार्थ हैं
755 सत्यमेधः जिनकी मेधा सत्य है
756 धराधरः जो अपने सम्पूर्ण अंशों से पृथ्वी को धारण करते हैं
757 तेजोवृषः आदित्यरूप से सदा तेज की वर्षा करते हैं
758 द्युतिधरः द्युति को धारण करने वाले हैं
759 सर्वशस्त्रभृतां वरः समस्त शस्त्रधारियों में श्रेष्ठ
760 प्रग्रहः भक्तों द्वारा समर्पित किये हुए पुष्पादि ग्रहण करने वाले हैं
761 निग्रहः अपने अधीन करके सबका निग्रह करते हैं
762 व्यग्रः जिनका नाश नहीं होता
763 नैकशृंगः चार सींगवाले हैं
764 गदाग्रजः मंत्र से पहले ही प्रकट होते हैं
765 चतुर्मूर्तिः जिनकी चार मूर्तियां हैं

🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' सूर्य के सात घोड़े....

कलर थेरपी (पानी बोतल)...

    🔆 सूर्य की रोशनी में सात रंग शामिल हैं .. और इन सब रंगो के अपने अपने गुण और लाभ है ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile