Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बास्तील का पतन कब हुआ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बास्तील का पतन कब हुआ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बास्तील का पतन कब हुआ.

    LatestPopularVideo

Marutishankar Udasi

उनके ईमान का मन से पतन होना फिर शुरु हुआ #विचार

read more
उदासी जिनके जेहन मे दौलत की चाहत हावी हुआ
उसके ईमान का मन से पतन होना फिर शुरु हुआ

©Marutishankar Udasi उनके ईमान का मन से पतन होना फिर शुरु हुआ

SHIVENDRA KUMAR MAURYA

मानवता का पतन। #कविता

read more
यूपी में अबकी मानवता शर्मसार हुई है। 
योगी तेरे राज की पर्दाफास हुई है।।

तुम अपने सुशासन की खूब बड़ाई करते हो।
सोनभद्र की घटना पर फिर भी चुप क्यों बैठे हो?

पुलिस बिक गई, अफसर बिक गये, बिका पूरा तंत्र है।
योगी तेरे राज में भ्रष्टाचार बढ़ा अनियंत्र है।।

हाय! क़ातिलों हाँथ तुम्हारे इस कुकृत्य पर क्यों नहीं काँपे?
ऐसा करते वक्त तुम अपने बीवी-बच्चों के प्रति क्यों नहीं ताके?

बच्चे अनाथ हुए सब, बेवा हो गईं महिलाएँ।
जाओ तुम्हारे जीवन को भी चील-कौवे नोच-नोच खा जाएँ।।

सुनों क़ातिलों तुम नर नहीं नर-पशु निरा हो।
पशु भी नहीं कोई ऐसा जो तुम जैसों-से गिरा हो।।

योगी जी आप हिन्दू-मुस्लिम करते रहते हैं।
उलट इधर हिन्दू ही हिन्दू को वधते रहते हैं।।

यूपी के सरकार में दबंगों की आयी खूब बहार है।
तभी तो हत्यारों ने सुशासन को कर दिया तार तार है।।

यूपी के जालिमों ने मानवता पर मढ़ा कलंक है।
योगी तेरे राज में भ्रष्टाचार बढ़ा अनियंत्र है।। मानवता का पतन।

Parasram Arora

मुस्कानो का पतन #कविता

read more
उदासी और अवसाद के घेरे मे
जीवन  क़ी उधेड़बुन मे  गुमसुम सा
 बैठा मै
अपनी मुस्कानो के पतन क़ा  कारण खोज रहा हूँ
क्यों मै  अब  पहले क़ी तरह.
खिलखिला  नही पाता हूँ
मेरी उदासी की प्रबलता
कैसे और कब मेरी मुस्कराहटों
को घटक  गई 
और  इसका मुझे पता क्यों नही  लग  सका?

©Parasram Arora मुस्कानो का पतन

Swati kashyap

#नैतिकता का पतनnojotohindis

read more
नैतिकता का पाठ जिन्होंने पढ़ा ही नहीं  कभी
वो ना किसी को सम्मान दे सकते है
और ना ही किसिकी गरिमा को समझ सकते है
अहंकार वश निर्बलों को अपशब्द कहनेवाले
किसी  सम्मान की अपेक्षा न रखे 
क्योंकि व्यवहार ही तो है 
जो लौटकर वापस आता है 
जो सम्मान देना नहीं जानते 
उन्हें सम्मान का अधिकार कैसे हो?
बड़ों का सम्मान करना सीखा है हमने 
किन्तु बड़े ही सीमा का उल्लघंन करे तो क्या?
महाभारत का कारण केवल  द्रौपदी का अपमान नहीं था 
साथ बुजुर्गों की गलतियां भी थी

©Swati kashyap #नैतिकता का पतन#nojotohindi#nojotoquotes

Number 1 Gk

नरेंद्र मोदी जी का जन्म कब हुआ था.. #पौराणिककथा

read more

Mukeshraj Hasela

हनुमान जी का जन्म कब हुआ था #hanumanjayanti

read more
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं आपको और आपके समस्त परिवार को मंगलमय हो।
दोस्तों बहुत लोग कहते हैं कि हमें याद नहीं रहता है हम भूल जाते हैं कैसे करें तो आज आपको मैं एक ऐसी ट्रिक बताऊंगा तो आप को हनुमान जयंती हमेशा याद रहेगी।
चैत्रसुधी पूनम मंगल को जन्म वीर ने पाया।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
इस लाइन को हमेशा आप गौर करिएगा आपको कभी नहीं भूलेगा।
 जय बजरंगबली

©Mukeshraj Hasela हनुमान जी का जन्म कब हुआ था

#hanumanjayanti

Z. Khan

#ये कब हुआ। #ज़िन्दगी

read more

bindu sharma

#ये कब हुआ

read more
अरे राहुल बाबा की
शादी तय हो गई।

पप्पू पास हो गया

©bindu sharma #ये कब हुआ

Praveen Jain "पल्लव"

#standout पतन सभी का जारी है #कविता

read more
पल्लव की डायरी
किया किया परखू, सब भार दोह रहे है
तत्व हवा और मिट्टी के जहरीले हो रहे है
अस्तिव बचाने के लिये, संघर्षशील हो रहे है
नही बचे प्रकृति प्रेमी,सब बाजारों पर हावी है
गाय बैलों की दर्दभरी कहानी है
आधुनिक खेतीबाड़ी, 
फिर भी किसान की लाचारी है
उदारीकरण का नाम दे कर
पतन सभी का जारी है
असाहे होकर,सब व्यवस्थाओं में
 घुन लगा भारी है
                                                      प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #standout पतन सभी का जारी है

Shravan Goud

अहंकार पतन का कारण बनता है।

read more
मनुष्य को अहंकार तभी होता जब वह
कुछ बन जाता है, और फिर बिगड़ने
लगता है। शास्वत कुछ भी नहीं फिर भी
अहंकार कैसा।
 अहंकार पतन का कारण बनता है।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile