Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बदलता जिस्म Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बदलता जिस्म from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बदलता जिस्म.

    LatestPopularVideo

Anita Najrubhai

बदलता कुछ भी नहीं 
बदलना हमे पडता है 
वक्त के साथ साथ

©Anita Najrubhai #बदलता

Rajotiya Bhuwnesh

बदलता साल और बदलता अहसास #HappyNewYear #कविता

read more
सब बदल जाता है
हर पल, हर लम्हा
कुछ यू सिमट जाता है
कैलेंडर बदल जाते है
सालो के आंकड़े बदल जाते है
बदल जाता है हर मिनिट हर घंटा
कर लिए दफन सीने मे कई राज
आज नई साल पर आपको माफ करते चले
दोबारा ना बहक जाना हमारी महोब्बत पर
हम नई साल पर ये दुआ करते चले 
हर पग पग पर आपके खुशियाँ हो
जिंदगी की हर रात चांदनी हो
जिंदगी मे सदा खिलते रहे फूल 
खुसबू लिए गुलसन को महकाते रहे आप

राजोतिया भुवनेश

©Rajotiya Bhuwnesh jangir बदलता साल और बदलता अहसास 
#HappyNewYear

Sahani Baleshwar

जिस्म के भूख में 
तुम हद से भी आगे गुजर जाओगे , 
मैं जलकर राख हो जाऊँगी
और तुम छू तक ना पाओगे |
प्यार-मोहब्बत-ईश्वर-अल्लाह
तुम सबका दरवाज़ा खटखटाओगे ,
पर मेरे नाम के अक्स को भी 
तुम सात जन्मो तक ढूंढ ना पाओगे | जिस्म
#प्यार
#जिस्म
#तुम

TAHIR CHAUHAN

Aastha Saxena

# बदलता वक्त #लव

read more

PRIYA SINHA

🥺🙏🏻⏰"बदलता वक्त"⏰🙏🏻🥺

आप अपने को मैंने कभी थोड़ा खुश ;
तो कभी बहुत ज्यादा रूंआसा देखा ;
  कर के एक-दम से सच्चा वादा मुझसे , 
उम्मीदों को भी देते झूठा झांसा देखा ;
  आते थे जो पेश तमीज-ओ-तहजीब से , 
उनका भी तो मैंने बदलते भाषा देखा ;
 बदला वक्त और बदले कुछ खास लोग , 
बदलते वक्त के साथ मैंने निराशा देखा ;
रोज व्यर्थ की भागदौड़ और उहापोह में, 
हर-दम हीं तो मैंने अर्थपूर्ण तमाशा देखा ;
  लगी थी आग जैसे कोई दिली ख्वाहिशों को , 
ख्वाहिशों से उठता मैंने कुछ धुंआ-सा देखा ;
 समझ ना सके जो सच्चे प्रेम के एहसास को , 
उनको भी समझाते मैंने झूठा परिभाषा देखा ;
 खैर हरा ना सकेगी तमाम चालाक कोशिशें मुझे , 
दिल को अपने फिर से देकर मैंने एक दिलासा देखा ! 

प्रिया सिन्हा  𝟐𝟏. जनवरी 𝟐𝟎𝟐𝟑. (शनिवार)

©PRIYA SINHA #बदलता #वक्त

प्रवीण

बदलता मौसम

read more
           
                 मौसम सर्द है 
        🌞धूप सुहानी लगती है🌞
जरा ठहर गर्मी आने दो लोगों को बदलते 
                       देखोगे।  बदलता मौसम

Ashi Singh

बदलता इश्क.... #विचार

read more

kishan mahant

सुकून घर में सभी के बीच रहने पर मिलता है 
यहां बाहर में तो हवाएं भी अपना रुख
 बदलता रहता है

©kishan mahant #बदलता है

MD AZAM REZA

#बदलता साल

read more
ख़ुद को बदलना सीखो ।
साल तो हर साल बदल जाता है।

©MD AZAM REZA #बदलता साल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile