Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अंतहीन आरंभ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अंतहीन आरंभ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अंतहीन आरंभ.

    LatestPopularVideo

रिंकी✍️

        मैं अंतहीन हू

       बांध लो मुझे ,
       ऐसी कोई मेरी सिमा नही ।
       मैं अंतहीन हू।
       मुझे माप लो,
       ये सम्भव नहीं ।
       मुझे भाप लो ।
       मैं वृत हू।
       मैं पृथ हू । #अंतहीन

Parasram Arora

अंतहीन #कविता

read more

Pawan Dvivedi

#Blossom अंतहीन #Love

read more

Rupam Mahto

सफ़र......
ये वो सफर है जिसकी शुरआत हुई तो पता न चला की ये वो सफर है जो कभी खत्म न होगी!
सबकुछ तो है इस सफर में एहसास,जज्बातों का समंदर,विचारों कि महक और इबादत की हद तक महोबत
,अगर कुछ नहीं है तो वो ये की इसकी कोई मंजिल नही है!
बस यूँही साथ साथ चलते चलते उसे एक दिन अपने सफर पे जाना था और मुझे अपने सफर पे।
इस सफर की खुबसुरती तो देखिये ये आज भी जारी है, बस इसके साथ बितनेवाले लम्हें आज कम हो गए है!
पर आज भी वो मुझमें कहीं जिंदा है और मैं उनमें कहीं बाकी हूँ बस एक होकर चलना न कल संभव था और न आज!
कभी कभी सोचती हूँ क्या नाम दूँ इस एहसास और ऐसे सफर को तो जहन में बस एक ही नाम उभर कर सामने आता है और वो है...

                      .... अंतहीन सफर के हमराही....

©Rupam Mahto #अंतहीन सफर

#BooksBestFriends

Divya Prakash Singh

#nojotohindi अंतहीन सफर

read more
हाँ उम्र थोड़ी कम है,
ऊर्जा थोड़ा ज्यादा है।
पता है कि,
सैकड़ों लोगों से किया हजारो वादा है।
और तो और,
हमारे शरीर पर चढ़ा जिम्मेदारियों का पूश्तैनी लबादा है।
पर मन है कि,
हार नहीं मानता।
क्यूँकि!
अंतहीन सफर तय करने का इरादा है। #nojotohindi
अंतहीन सफर

@prati281

#प्रेम की अंतहीन सीढ़ियां....

read more
हाँ! लिख रही हूँ ज़िंदगी को मैं अपनी शर्तों पे
गुरेज हो तुमको तो बता देना अभी, 
मैंनें मांगी कहाँ हैं तुमसे, 
अपनी आजादी की बेड़ियां।
नही माँगा है कोई ऐसा वादा, 
जो मुस्कुराहट ना देता हो तुम्हे।
हाँ आज फिर से बरसात में,
भीगी रही हूँ तुम बिन देर तक।
नही मिल पाना भीगे मौसमों में, 
तो बता देना अभी।
तुमने देखी कहाँ हैं, 
मेरे प्रेम की अंतहीन सीढ़ियां । 

@prati... #प्रेम की अंतहीन सीढ़ियां....

मनोज कुमार

आरंभ #शायरी

read more

prem

मंदिरांचे घुमट बांधण्यात , झोपडीच्या विटा संपुन गेल्या ...............
देव  मात्र त्यांचा झाला , ज्यांच्या पालख्या आणि मेन्या आल्या .......................... #आरंभ

sameer prabhakar

#आरंभ

read more
चेहरे पे गजब की नक्काशी है बनाया!
बहुत फुरसत से है आपको सजाया!!
भगवान भी होगा आपको देख शर्माया!
जब आपके अंदर एक्स्ट्रा रूप होगा बसाया!! #आरंभ

डॉ वीणा कपूर "वेणु"...

अंतहीन सूनी राहें वृक्षों के साये प्रकाश का चिह्न अंतहीन प्रतीक्षा #WalkingInWoods

read more
अंतहीन सूनी राहें, अंधकार की फैली बांहें 
वृक्षों के भयावह साये, अपने और पराए। 
प्रकाश का दूर तक चिह्न नहीं दिखता। 
मेरी अंतहीन प्रतीक्षा।
विधवा की मांग सी सूनी सड़कें
आधार हीन आशाएं त्रिशंकु सी लटकें
लाज का अवगुण्ठन हटाकर,
तृषित हृदय फिर सिसका,
मेरी अंत हीन प्रतीक्षा।।

©Veena Kapoor अंतहीन सूनी राहें
वृक्षों के साये
प्रकाश का चिह्न
अंतहीन प्रतीक्षा

#WalkingInWoods
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile