Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नादान Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नादान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नादान.

    LatestPopularVideo

DR. LAVKESH GANDHI

नादान नादानियाँ_दिल_की # yqnajar yqsoch # yqbaba yqdidi #

read more
वे मेरे जज़्बात को मेरी कमजोरी समझ बैठे,
वे नादान थे खुद मुझको भी नादान समझ बैठे | नादान
#नादानियाँ_दिल_की #
#yqnajar #yqsoch #
#yqbaba #yqdidi #

DR. LAVKESH GANDHI

नादान नादान_इश्क़ # yqloot yqjindgi # yqbaba yqdidi #

read more
नादान बन कर वह लूटती रही मुझको
मैं भी अनजान बन कर लुटाता रहा
जब तक होश आया मुझको
तब तक पूरी तरह लूट चुका था मैं  नादान
#नादान_इश्क़ #
#yqloot #yqjindgi #
#yqbaba #yqdidi #

Author kunal

हम नादान है साहेब 
हमें हिमाकत करने दीजिए 
ये खंजर ,ये परवाह 
ये ईश्क ,ये भरोसा 
आप ही रखे 
हमे बस स्याही से खेलने दीजिए 
गिरा हूं फिर गिरूंगा 
कटों पे चलना 
मंजिल बहत दूर है 
ये फरेबी जूते दे 
हम पे उपकार ना कीजिए 
लहू बहेगा ,पसीना गवाही देगा 
यूं झूठे रिश्तों का चादर हमें भेट ना कीजिए
हम काफिर है 
हम पे घमंड का छिट्टा नहीं पड़ेगा 
साफ आसमां है बस इसे नाप आने दीजिए 
गालिब ,कवि बनने का कोई इरादा नहीं 
बस हमें साहित्य का परचम लहराने दीजिए 
हम नादान है साहेब 
हमे हिमाकत करने दीजिए  #नादान_परिंदा 
"नादान" 
#मेरे_जज्बात008 
#कुनाल 
#yqdidi
#yqbaba
#kunu

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

नादान की नादानी #bestquotes5863

read more
देख लीजिए नज़र उठाकर हर तरफ,
इस दुनिया मे मक्कारी किस कदर है ?
नादान लोगों की नादानी, 
बुद्धिमान की बुद्धिमानी से बेहतर है । नादान की नादानी 
#bestquotes5863

DR. LAVKESH GANDHI

नादान नादानज़िन्दगी # yqlovestory yqlovequotes # yqbaba yqdidi #

read more
माना कि हम बड़े नादान थे प्यार में
इसका यह तो मतलब नहीं कि
हमें यूं ही छोड़ दो बीच मझधार में नादान
#नादानज़िन्दगी #
#yqlovestory #yqlovequotes #
#yqbaba #yqdidi #

RAYEES RABBANI

बड़ी नादान हो आप
जो किसी के जज़्बातों से 
खेला करते हो आप।। #नादानियांँ_मेरे_यार_की

करिश्मा ताब

बचपन को यूंँ ही खास  नहीं कहा गया है , हम तमाम नादानियों के बीच बडी़- बडी़ मुश्किलों को इतनी आसानी से जी जाते हैं बिना भगवान से शिकायत किये। ऐसे कितने ही दुर्घटनाओं और  अकल्पनीय दर्द का दौर भी आता रहता है बचपन अल्फाज नहीं जानता तभी तो रोते रोते सो जाना,हंसकर सहना  ।बेहद आसान  महसूस  होता है जमाने की अपेक्षाओं से कोसों दूर नादान बचपन ।
         हम उन तमाम मुश्किलों के लिए किसी और की गल्तियों को अल्फाज तक नहीं पहना पाते हैं ,क्योंकि हम बालक हैं नादान हैं हमें बोध नहीं होता लोगों का ,समाज के नजरिए का ।
     
    यदि हम वयस्क होते तो यही सोच कर रोते रहते कि लोग क्या कहेंगे ,क्या मुंँह दिखायेंगे उनको ? वयस्कता का बोझ सच में बडा़ भारी महसूस होता  है जब कोई व्यक्ति समाज की अपेक्षाओं  को पूरा न कर पाने के डर से आत्महत्या तक कर लेता है , खुद के लिए एकांत चाहता है जहाँ उसे कोई नहीं जानता हो । लोगों की निगाहें उसको हजार सुईयों के चुभने के बराबर दर्द से उसके ह्रदय को छलनी कर रही होती हैं उसकी वेदना तो सिर्फ वही जाने जिस पर बीती हो।
       दरअसल हमको समझदारी का चोंगा उतारकर फेंकना होगा ,तब कहीं हम समाज की अपेक्षाओं से खुद को बचा सकते हैं और अपने अंदर के बच्चे को हर हाल में जिंदा रखना होगा।
कितना अच्छा होता हम वयस्क  होकर भी नासमझी के चश्मे से देखते तो शायद मुश्किलों से लड़ना कमजोर नहीं करता ।लोगों की अपेक्षाओं के आगे ख्वाहिश दम नहीं तोड़तीं। #नादान_होना_भी_जरूरी_है

Neeti Yadav

बेखबर ही रहने दो इस समझ से मुझे
मैंने खुशी की उम्र नादानी मैं गुज़ारी है.... #नादानीहीखुशीहै

रवि अग्रवाल

धोखेबाज नही हूँ यार ,
बस उनलोगों का साथ छोर दिया है जिन्हें रिश्तों से ज्यादा खुद पर घमंड था । #नादान_रिश्ते #

jamshed_Ghajipuria

इबादते इश्क तुम क्या समझो
आंखों का समंदर तुम क्या समझो।
पता न था नादान होना गुनाह होगा,
पर इश्क़ तुम्हीं से था तुम क्या समझो। #नादान_इश्क़
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile