Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुनिएगा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुनिएगा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुनिएगा.

    LatestPopularVideo

@snehadixit

#सुनिएगा

असंभव तो नहीं अपने प्रेम को पाना
क्या यह काफी नहीं मेरा तुम्हारे प्रेम में खो जाना?
दूर हैं हम यह बस नजरों की मजबूरियां हैं
दिल से देखा तुमने क्या लगती तुम को जरा सी भी दूरियां है?
क्या तुम समझ पा रहे हो प्रेम को?
यह अनकहे एहसासों को
या तुम्हें देखते ही मेरे चेहरे पर आती रौनको को
अगर हां....
तुम समझ पा रहे हो इन जज्बातों को
तो क्या तुम सम्मान कर पाओगे?
स्माइली की इमोजी ना भेज कर
मेरे चेहरे पर मुस्कान ला पाओगे
क्या तुम मुझसे बेइंतहा प्रेम कर पाओगे?
क्या सिर्फ तुम मुझे अपने दिल में रख पाओगे
नामुमकिन तो कुछ भी नहीं लेकिन फिर भी पूछती हूं...
प्रेम तो सभी करते हैं 
लेकिन क्या तुम निभा पाओगे?
#स्नेहा #सुनिएगा

@snehadixit

#सुनिएगा 

सवालों के द्वंद में जवाब ही उलझ गए
लोग हारते होंगे गैरों से मेरे तो अपने ही बदल गए ,
आज की दुनिया में बस दिखावे का तमाशा है
अंदर से कुछ और है इंसान की उसकी बाहर की अलग ही भाषा है,
कीमत नहीं अब इंसानों की अब स्वार्थ की गंगा बहती है
पहले तो लोग बोलते थे प्रेम से 
अब तो बस काम की बातें होती हैं,
पैसों की पहचान यहां इंसान की कीमत नहीं रही
ए खुदा
तू ही देख तेरे इंसानों में जरा सी भी इंसानियत नहीं रही!!!
#स्नेहा #सुनिएगा

Arun kr.

सुनिएगा................
सुना हैं इश्क़ के गलियारों में मेरे चर्चे बहुत होतें है
जरा सम्हल के रहना यारों
मैं सबका होकर भी किसी का नहीं
किसी एक के लिए कितनों का दिल दुखाऊं..2
अच्छा है न किसी एक के बजाए
दोस्त बन सबका साथ निभाऊं।

©Arun kr. #सुनिएगा

@snehadixit

#सुनिएगा

मेरी प्रेम की भाषा मे तुम अटक जाओगे
मैं तुमसे करती हूं अनंत प्रेम
तुम शून्य में ही सिमट जाओगे 
मेरे प्रेम का क्या तुम मोल लगाओगे?
मैं तुम्हारे प्रेम में
पत्थर बन सकती हूं
नदिया बन बह सकती हूं
लेकिन तुम...
अगर आया जरा सा झोंका भी
तुम तो आसमान में पंछियों की तरह उड़ जाओगे 
मेरे प्रेम का तुम मोल नहीं लगा पाओगे,
मेरे प्रेम की अलग ही परिभाषा है
जहां महत्त्व सिर्फ सच्चे एहसासों का
और अर्थहीन सब भाषा है  
तुम्हारे नाम का हर हर्फ भी मुझे लगता प्यारा है
मेरा प्रेम सिर्फ तुम्हारा है......
#स्नेहा #सुनिएगा

@snehadixit

#सुनिएगा

कुछ गुफ्तगू अपने साथ करना चाहती हूं मैं
 हां 
अब एक मुलाकात खुद के साथ करना चाहती हूं मैं

जीतना ,भागना ,हारना, दौड़ना यह सब तो करती आई हूं मैं
 थम के कुछ देर के लिए ही सही 
वक्त को मुट्ठी में कैद कर
खुद के साथ कुछ वक्त बिताना चाहती हूं मैं.....

दर्द को कुछ इस तरह संभाला है
जहां रोना था, मुझे वहां पर भी मुस्कुराया है
नदियों सा अविरल बहना था मुझे
सागर सा खुद में ठहराव पाया है
लेकिन..
कुछ गिले-शिकवे जो ना कर पाई मैं कभी 
उन सब का हिसाब खुद से करना चाहती हूं मैं
 बस
 अब खुद से खुद के लिए खुद से लड़ना चाहती हूं मैं

$neha #सुनिएगा#sneha

@snehadixit

सुनिएगा#$neha

read more
#सुनिएगा 


मुझे आजादी पसंद है
 बस
 मुझे खुद से आजाद रखना
 भीड़ में जाने से रोकना मत 
बस
 उस भीड़ में मेरा ख्याल रखना

गिफ्ट चॉकलेट से कभी मुझे तोलना नहीं
 वक्त और इज्जत देकर मेरा मान रखना

थक जाऊं, हार जाऊं ,रुक जाऊं ,अगर मैं जिंदगी की दौड़ में
 झुकना ना पड़े किसी के सामने देना हिम्मत मुझे
 तुम मेरा स्वाभिमान रखना 
वैसे तो आता है
 मुझे अकेले भी चलना पर.....
 सुनो ना...
 तुम पकड़ कर मेरा हाथ चलना
 तुम मेरा अभिमान बनना.....

#$neha #सुनिएगा#$neha

Dinesh Sharma Jind Haryana

जरा सुनिएगा #शायरी

read more

Arun kr.

@snehadixit

#सुनिएगा 

परेशानियों को कुछ तो अब कम कर दो ना
कुछ टूट गए सपने 
कुछ बिछड़ गए अपने
 हे प्रभु अब तो रहम कर दो ना

कुछ पड़े हैं मझधार में तो कुछ सांसो के लिए तड़प रहे हैं
 कुछ भूखे हैं बेचारे तो कुछ अपनों के लिए भटक रहे हैं,
सबकी निगाहें हैं तुम पर अब तो करुणा कर दो ना 
हे प्रभु इस दुख के भंवर से सब को पार कर दो ना

जो हुई गलतियां उनके लिए क्षमा प्रार्थी हैं
प्रकृति के हम बहुत बड़े अपराधी है,
कैसी बीमारी है कर दी इंसानों में ही दूरी है
सबकी आंखों में हैं आंसू ,
कितनी बेबसी और कितनी मजबूरी है,
लड़ रहे सब जिंदगी की जंग कहीं से तो संजीवनी ला दो ना
मूर्छित पड़ा संसार सारा आस मैं तेरी खड़े हैं 
जीवन रक्षक बन जाओ, हे प्रभु फिर से खुशियां ला दो ना!!!

#स्नेहा #सुनिएगा 
#covid19
#mask

@snehadixit

#सुनिएगा


 सजदे में जैसे कोई सिर अपना झुका आता है 
हां 
ऐसे ही मेरा दोस्त जो हमेशा मेरा साथ निभा जाता है

समुंदर के शांत रहने का सबब तो सबको समझ आता है 
वैसे ही मेरी खामोशियों के पीछे की हलचल को चुटकियों में समझ जाता है
 मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए वह हर हद तक गुजर जाता है
 हां 
वह मेरा दोस्त है जो हर पल साथ निभा जाता है

attitude कि इस दुनिया में मुझे वह frist priority दे जाता है 
लाख बिजी होने पर भी
 "मैं busy हु"
 वह ऐसे बहाने ना बना कर मेरे लिए वक्त निकाल लाता है
 गंगा की पवित्रता और तुलसी की शुद्धता का परिचय वह इस रिश्ते में कराता है
 हां
 वह मेरा दोस्त है जो हर पल मेरा साथ निभा जाता है..


$neha #सुनिएगा
#meradost
#sneha
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile