Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मीडिया 2 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मीडिया 2 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मीडिया 2.

    PopularLatestVideo

qais majaz,pheonix

गोदी मीडिया 2 #haunteddreams #viral #viral♥️♥️♥️ #Trending #Thoughts #viral♥️♥️♥️

read more
mute video

Ashish Anshak

मीडिया

read more
जिस देश कि मीडिया अगर तवायफ़ बन जाये!

तो, राजनैतिक पार्टियाँ दलाल का काम करेगी ही!! 
              
                            ≈≈आशीष मीडिया

Shahab

काश मीडिया डर का माहौल बनाने की जगह ये बताती कि

 कहां अस्पताल खाली है 

कहां अॉक्सीजन मिल सकती है

कैसे लोग ठीक हो रहे हैं

कैसे आप घर पर रहकर ठीक हो सकते हो

बड़े-बड़े डॉक्टर से वीडियो शेयर कराती

तो देश की तस्वीरों में फ़र्क आना शुरू हो जाता...

©Shahab #मीडिया

"हमदर्द"

मीडिया #शायरी

read more
 मीडिया

Sabir Khan

निष्पक्ष कलम दरिद्रता को भोगती है,,,


क्योंकि रंगीन कागजों पर
 कलम नहीं चलती। #मीडिया

Mani Ratnam

तीन पाये पर खड़े लोकतंत्र की कल्पना कर सकते है क्या!
अगर नहीं ,तो करना शुरू कर दीजिए क्योंकि चौथा स्तंभ अपनी जर्जर अवस्था को प्राप्त हो चुका है और किसी भी वक़्त भरभरा कर गिरने हि वाला है #मीडिया

Dharmendra singh

जब से मीडिया नफरत का बीज बोने लगा 
जम्हूरियत अपना वजूद खोने लगा।

©Dharmendra singh #मीडिया

Sarita Malik Berwal

मीडिया #विचार

read more
भारतीय मीडिया के पतन का सबसे बड़ा लक्षण यह है कि वर्तमान सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक अथवा राजनैतिक विमर्श सही और ग़लत पर नहीं, केवल पक्ष और विपक्ष पर केंद्रित हो गया है। भारतीय जनमानस की चेतना बुद्धू बक्से (टी वी) में क़ैद हो कर रह गई है। यह अत्यंत गंभीर स्थिति है।
-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal मीडिया

kunal jatkar

मीडिया ही दलाल मीडिया झाली आहे,,, #myvoice

read more
mute video

Devendra Nikure

Press बातों का पतंगड बनाते है मीडियावाले
झूठ को सच बना सकते है मीडियावाले
कितनो के घर उजड़े है
कितने ही भूखे -नंगे है
कितनों के खोये रखवाले
हाँ इन सब के ही 
जिम्मेदार है ये मीडियावाले

चोर उचक्कों की सरकार है
हम किसान और ये साहुकार है
बस टीआरपी का ये व्यापार है
जो मिले लपेटो बस बेडा पार है
हम सबने ही तो बड़े लाड़ से पालें हैं
तुम डरते रहना ये मीडियावाले है


तुम किसान हो आखिर
तुमको क्या करना
तुम्हें अपने सवालों
को है लेकर मरना
बस लाल है इनकी
और अपने ही लाले है
तुम डरे ही रहना ये मीडियावाले है


काम है इनका बड़ी ख़बर हो
फिर चाहे जितनी दबी कब्र हो
बिकते नही ये बडा असर हो
इन जैसे हमारी किसे फिक्र हो
कुछ-कुछ तो बिके है
कुछ-कुछ बिकने वाले है
हम डरे रहेंगे ये मीडियावाले है


अभी अभी तो एक खबर है
चारों तरफ कोरोना का डर है
गलियों में है सन्नाटे
अस्पतालों में खूनी मंज़र है
दिन-रात इसकेही डर से
लगता है हम घरमे ही
घुटघुटकर मरने वाले है
हम मरे रहेंगे ये मीडियावाले है

©Devendra Nikure #मीडिया

#NationalPressDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile