Nojoto: Largest Storytelling Platform

New छोकरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about छोकरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छोकरी.

    LatestPopularVideo

🔥Rajdeep saxena🔥

नौकरी और छोकरी मे कोई फ़र्क नही होता 
नौकरी बिना भी ज़िन्दगी झंड लगती है 
और छोकरी के बिना भी 😂 😂 
और दोनो के मिलने के बाद भी वही होता है
नौकरी भी मिलने के बाद रुलाती है 
और छोकरी भी 😂😂
Good Morning Friends #nojoto#नौकरी#छोकरी#रुलाती 😂 😂

Vickram

मैं छोकरी बाज नहीं हुं,, #शायरी

read more

Uttam Bajpai

नौकरी और छोकरी में अंतर। #कॉमेडी

read more

Surya Kant singh

#HumBolenge #नौकरी vs ब्यूटीफुल छोकरीnojotonojotomusicnojotonews #विचार

read more

Bambhu Kumar (बम्भू)

आइए #महसूस करिए ज़िन्दगी के ताप को मैं चमारों की गली तक ले चलूँगा आपको जिस गली में #भुखमरी की यातना से ऊब कर मर गई #फुलिया बिचारी एक कुएँ म #ख़ामोशी #छंद #भयभीत #घबराई #आयाम #वाचाल

read more
1.

आइए महसूस करिए ज़िन्दगी के ताप को
मैं चमारों की गली तक ले चलूँगा आपको

जिस गली में भुखमरी की यातना से ऊब कर
मर गई फुलिया बिचारी एक कुएँ में डूब कर

है सधी सिर पर बिनौली कंडियों की टोकरी
आ रही है सामने से हरखुआ की छोकरी

चल रही है छंद के आयाम को देती दिशा
मैं इसे कहता हूं सरजूपार की मोनालिसा

कैसी यह भयभीत है हिरनी-सी घबराई हुई
लग रही जैसे कली बेला की कुम्हलाई हुई

कल को यह वाचाल थी पर आज कैसी मौन है
जानते हो इसकी ख़ामोशी का कारण कौन है... आइए #महसूस करिए ज़िन्दगी के ताप को
मैं चमारों की गली तक ले चलूँगा आपको

जिस गली में #भुखमरी की यातना से ऊब कर
मर गई #फुलिया बिचारी एक कुएँ म

Hrishabh Trivedi

"निजी विचार" कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी "ये जवानी है दीवानी" उसमें एक डायलॉग था, " 22 तक पढ़ाई, 25 पर नौकरी, 26 पर छोकरी, 30 पर बच्चे, 60 #yourquote #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #restzone #musingtime

read more
मेरी अपनी छोटी सी राय
😊अनुशीर्षक में😊 "निजी विचार"

कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी "ये जवानी है दीवानी"
उसमें एक डायलॉग था,
" 22 तक पढ़ाई, 25 पर नौकरी, 26 पर छोकरी, 30 पर बच्चे, 60

Hěâřť Løčķəř Ñêêřãj

🌷 वाह रे जमाने तेरी हद हो गई, 🌷🌷 🌷 बीवी के आगे माँ रद्द हो गई !🌷 🌷 बड़ी मेहनत से जिसने पाला,🌷 🌷 आज वो मोहताज हो गई !🌷 🌷 और कल की छोकरी, 🌷 🌷

read more
 🌷 वाह रे जमाने तेरी हद हो गई, 🌷🌷
🌷 बीवी के आगे माँ रद्द हो गई !🌷
🌷 बड़ी मेहनत से जिसने पाला,🌷
🌷 आज वो मोहताज हो गई !🌷
🌷 और कल की छोकरी, 🌷
🌷

Abhishek Yadav

आस्तिकता इंसान को सकारात्मकता की ओर ले जाती है। कभी-कभी जब हम टूट जाते हैं तो ऐसे ही मन ही मन बड़बड़ाने लगते हैं, ये जानते हुए भी कि कोई नही

read more
आस्तिकता इंसान को सकारात्मकता की ओर ले जाती है। कभी-कभी जब हम टूट जाते हैं तो ऐसे ही मन ही मन बड़बड़ाने लगते हैं, ये जानते हुए भी कि कोई नहीं है सुनने वाला। पर जब आस्तिकता होती है तो लगता है कि शायद थोड़ी देर से ही सही पर भगवान सुन ही लेगा।
सबकी अपनी-अपनी श्रद्धा है और सबके अपने-अपने भगवान। छोटी लड़कियों को कृष्ण भगवान बहुत भाते हैं। वो भी खुद को राधा से कम नहीं समझती हैं। थोड़ा-थोड़ा जब बड़ी होती हैं तो रुझान शंकर भगवान की तरफ बढ़ चलता है। शंकर जी जैसा वर पाने के लिए सोलह सोमवार का व्रत कब सोलह से बत्तीस और कभी-कभी तो अड़तालीस तक चला जाता है, पता ही नही चलता।
पहले भगवान तो सोलह में ही सुन लेते थे पर अब शंकर भगवान भी करें तो क्या करें? मार्केट में हमारे जैसे ही लड़के भरे हुए हैं। फ्री में ही पसेरी भर मिल जाते हैं। अब योग्य वर कम हो गए हैं और हमारे जैसे किसी को फ्री में भी नहीं चाहिए। टास्क कठिन हो गया है शंकर भगवान के लिए भी! हिंदूवादी सरकार होने के भी सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी पहल नहीं हो रही है। हर किसी को तो 
रितिक ही चाहिए। नवाजुद्दीन की तो बस एक्टिंग से ही प्यार है, शक्ल से नहीं...☹️
फिर! बेचारे लड़के आते हैं। जो हाईस्कूल से ही हनुमान जी के भक्त हो जाते हैं। मंगलवार का व्रत भी रख लेते हैं। हर मंगलवार ११₹ का प्रसाद भी चढ़ाते हैं। हनुमान जी से बल, बुद्धी, विद्या भी माँगते हैं, और तो और कोई कन्या भी पसंद आ जाए तो वो भी माँग लेते हैं। छोटे शहरों में लड़के जब उनसे कहीं नहीं मिल पाते तो हनुमान गढ़ी में ही मिल लेते हैं।🤓😜
 लड़कों हनुमान जी से तो कन्या का वरदान कत्तई मत माँगना। नौकरी चाकरी सब मिल जाएगी पर छोकरी का तो सोचना भी मत। भगवान राम को सीता से जरूर मिलवा दिए थे वो पर राम जी उनसे सीनियर थे। और वो हनुमान जी के भगवान थे। अपना तो भूल जाओ।😕😂
 खैर! गणेश भगवान से ट्राई कर सकते हो। वैसे भी सारा शुभ काम उन्ही से शुरू किया जाता है। और शंकर भगवान के लड़के होने के कारण उनके पास तुम्हारी अर्जी भी जल्दी पहुँच जाएगी। और शायद सोलह सोमवार वाली जमात में भी आजाओ।😂😍
तुम कितना भी शेर बन लो बेटा। अगर तुम शेर हो तो मोहतरमा! शेरा वाली माई है। केतना भी दहाड़ लो हमेशा काबू में ही रहोगे। और वैसे भी उन्होंने सोलह सोमवार का व्रत रखा हुआ है। तुम उनको तभी मिलोगे जब बीच में उन्होंने चुपके से बिस्कुट खा लिया होगा। वरना! अइसे ही टहलो तुम।
आस्तिकता जीवन में जरूरी होती है। इधन होती है। कई बार जब आपके सारे रास्ते बंद हो जाते हैं तो आपको अपने नए रास्ते बनाने में साहस देती है। हम खुद कई बार टूटते हैं, पर ये आस्तिकता ही है कि हर बार किसी ना किसी तरह बाहर निकल ही आते हैं।
जरूरत पे भगवान, अल्लाह, इशु या नानक से कुछ ना कुछ माँगना आस्तिकता नही है। ये यकीन से आती है। मंदिर जाके बिना कुछ माँगे आइए तो वो आस्तिकता है। भगवान को भी तो लगे कि ये सिर्फ “हेल्लो” बोलने आया है। अलग इफेक्ट पड़ेगा आप पे और भगवान पे भी।😍
आपके अपने खुद के भी ईश्वर हो सकते हैं। सब किसी को मानने का खेला है। माँ-बाप, गुरु, दोस्त कोई भी आपका भगवान हो सकता है। भगवना वही तो है जो आपको ताकत देता है। सारे रास्ते खोलता है। सही गलत की पहचान बनाता है। कृष्ण, शंकर, हनुमान, अल्लाह, इशु, नानक, माँ बाप या गुरु सब भगवान ही तो हैं। चुन लो अपना अपना भगवान।👍🙏
भगवान हमेशा मजबूत बनाता है मजबूर नहीं। भगवान के नाम पे हो रहे तमाशे से बचिए। क्योंकि भगवान कभी किसी का बुरा चाह ही नही सकते। उनकी फितरत में माफ करना ही है। जो माफ करता है वो ही ईश्वर है।
किसान लोग भी ध्यान देदें जरा। जब बारिश-वारिश ना हो तो एक बार मन में बस ये सोच लें कि सुबह होते ही स्वर्ग निकल लेंगे और इन्द्र के सिंघासन पे बईठ जाएँगे। सुबह होने से पहले ही बारिश हो जाएगी।
मम्मी-पापा सबकी पूजा करते हैं। उनको बिटिया के बियाह की भी चिंता होती है और रिजल्ट की भी। उनको बेटवा के भविष्य की भी चिन्ता होती है और करियर की भी। उनको अपने माँ-बाप के स्वास्थ्य की भी चिन्ता होती है और उनकी अपेक्षाओं की भी। वो निःस्वार्थ ही होते हैं। सबके माँ बाप निःस्वार्थ! इसीलिए जब किसी ईश्वर में मन ना लगे तो झक मार के माँ बाप के पास आजाइएगा। रास्ता मिलेगा और सुकून भी।।😍😍
अंततः नागपंचमी के इस शुभ-अवसर पर सबको मेरी शुभकामनाएं और भोले बाबा की तरफ से आशीर्वाद।🙏🙏
बाकि! मस्त रहें, मर्यादित रहें सब लोग अपने-अपने जिंदगी में।😍😍
      -✍️ अभिषेक यादव आस्तिकता इंसान को सकारात्मकता की ओर ले जाती है। कभी-कभी जब हम टूट जाते हैं तो ऐसे ही मन ही मन बड़बड़ाने लगते हैं, ये जानते हुए भी कि कोई नही

Mahima Jain

नमस्कार दोस्तों। 🙏🏻 हम सबको कब से होली का इंतजार था और अब होली बस आने को ही है। इस साल कितने ही नवविवाहित जोड़ों की पहली होली है। ❤️ पर कुछ #holisong #yqsong #onevoice #yqov #ovholicontest #teamrangoli #ovhc4 #ovhcc2

read more
गीत :- ना खेलूं मैं होली  नमस्कार दोस्तों। 🙏🏻 हम सबको कब से होली का इंतजार था और अब होली बस आने को ही है। इस साल कितने ही नवविवाहित जोड़ों की पहली होली है। ❤️ पर कुछ

अशेष_शून्य

Dedicating a #testimonial to मृणाल चतुर्वेदी🐼 प्रिय मृगनयनी❤️ ...मेरी मृणाल हम सबकी प्यारी सी गुड़िया ....,,❣️🥰 तुम तक तुम्हारे अपनों ने क

read more
प्रेम .... संदेश ❤️ Dedicating a #testimonial to मृणाल चतुर्वेदी🐼

प्रिय मृगनयनी❤️ ...मेरी 
मृणाल हम सबकी प्यारी सी गुड़िया ....,,❣️🥰
तुम तक तुम्हारे अपनों ने क
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile