Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उदयभानु हंस Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उदयभानु हंस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उदयभानु हंस.

    LatestPopularVideo

Mehfil-e-Mohabbat

✍️♥️उदयभानु हंस साहब♥️✍️ #शायरी

read more

Suraj

   कविता कोश से जुड़ें #ValentinesDay #विचार

read more




तू चाहे चंचलता कह ले,
तू चाहे दुर्बलता कह ले,
दिल ने ज्यों ही मजबूर किया, मैं तुझसे प्रीत लगा बैठा।

यह प्यार दिए का तेल नहीं,
दो चार घड़ी का खेल नहीं,
यह तो कृपाण की धारा है,
कोई गुड़ियों का खेल नहीं।
तू चाहे नादानी कह ले,
तू चाहे मनमानी कह ले,
मैंने जो भी रेखा खींची, तेरी तस्वीर बना बैठा।

मैं चातक हूँ तू बादल है,
मैं लोचन हूँ तू काजल है,
मैं आँसू हूँ तू आँचल है,
मैं प्यासा तू गंगाजल है।
तू चाहे दीवाना कह ले,
या अल्हड़ मस्ताना कह ले,
जिसने मेरा परिचय पूछा, मैं तेरा नाम बता बैठा।

सारा मदिरालय घूम गया,
प्याले प्याले को चूम गया,
पर जब तूने घूँघट खोला,
मैं बिना पिए ही झूम गया।
तू चाहे पागलपन कह ले,
तू चाहे तो पूजन कह ले,
मंदिर के जब भी द्वार खुले, मैं तेरी अलख जगा बैठा।

मैं प्यासा घट पनघट का हूँ,
जीवन भर दर दर भटका हूँ,
कुछ की बाहों में अटका हूँ,
कुछ की आँखों में खटका हूँ।
तू चाहे पछतावा कह ले,
या मन का बहलावा कह ले,
दुनिया ने जो भी दर्द दिया, मैं तेरा गीत बना बैठा।

मैं अब तक जान न पाया हूँ,
क्यों तुझसे मिलने आया हूँ,
तू मेरे दिल की धड़कन में,
मैं तेरे दर्पण की छाया हूँ।
तू चाहे तो सपना कह ले,
या अनहोनी घटना कह ले,
मैं जिस पथ पर भी चल निकला, तेरे ही दर पर जा बैठा।

मैं उर की पीड़ा सह न सकूँ,
कुछ कहना चाहूँ, कह न सकूँ,
ज्वाला बनकर भी रह न सकूँ,
आँसू बनकर भी बह न सकूँ।
तू चाहे तो रोगी कह ले,
या मतवाला जोगी कह ले,
मैं तुझे याद करते-करते अपना भी होश भुला बैठा।

©Suraj 





कविता कोश से जुड़ें

Rajesh Khanna

#beHappy हंस हंस कर

read more
BeHappy मेरी खुशी तेरे हाथों में है
तू चाहती तो मुझे हंस हंस
कर पागल देती

©Rajesh Khanna #beHappy हंस हंस कर

Rajesh Khanna

#iqbal&Sehmat हंस हंस

read more
याद करेंगे उन बातों को
जिन्हें अब भुलना पड रहा है
तुम भी सोचोगी यार इतना
भी बुरा नहीं था
अब रोना पड रहा है
यार हंस हंस के बातें किया
करती थी वो 
मुझे क्या मालूम था आज ये दिन भी देखना पड़ रहा है

©Rajesh Khanna #Iqbal&Sehmat हंस हंस

Izhar

k.G.n channel हंस हंस के #कॉमेडी

read more

N.S. RATHOR

हंस

read more
बहुत छोटी आयु में उस ज्ञान ओर अनुभव को पा लिया है साहब ।
इतिहास साक्षी है  इसमें हमारा नहीं हमारे वंश का प्रभाव है ।
हंस का छोटा बच्चा आकाश कीं उन उचाईयों पर जा सकता है ।
सागर कीं लम्बी दूरी को नाप कर वापस अपने ठिकाने पर 
माता पिता के साथ ही ठहरता है ।
सागर से निकले हीरे मोती को पचाने की क्षमता ईश्वर ने उसी पंक्षी के वंश को प्रदान कीं है ।
फिर भी दुनिया के आलोचकों ने उस अनूठे पंछी की क्षमता 
ओर विशेषताको पहचानने कीं  भूल ही है ।।









एन.एस.राठौर हंस

DAG89

हंस हंस कर सजा देते है #शायरी

read more

JitanKumar

हंस हंस के मुझसे बात करती हो #कविता

read more

Sunita

yadav ji ahiran Ahir

हंस वाहिनी #पौराणिककथा

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile