Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रियल शब्द में प्रत्यय है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रियल शब्द में प्रत्यय है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रियल शब्द में प्रत्यय है.

Stories related to रियल शब्द में प्रत्यय है

- Arun Aarya

#autumn #जग में है

read more
Autumn एक दुनियाँ में सबकी
 दुनियाँ अलग अलग है ,

मग़र  मिलती - जुलती  
लगभग - लगभग  है !

कहाँ  तक  भागोगे  तुम  
अपनी  जिम्मेदारी से ,,

"आर्या " मिलना-जुलना तो
 सबको इसी जग में है..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya #autumn #जग में है

Aanchal Anant

Unsplash  बहुत कुछ पढ़ना बाकी है अभी,
अभी तो पढ़ना शुरू ही किया है.....

©Aanchal Anant #पढ़ना #शुरू #किया #है  #विचार #शब्द #पोस्ट #किताब #बाकी #Nojoto  शायरी हिंदी में

Shailendra Anand

Extraterrestrial life प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्सप्रेम और मुमकिन है जीवन में एक जीवंत कलाकृति होती है प्रेम शब्द से ही

read more
रचना दिनांक
14फरवरी 2025,,
वार शुक्रवार
समय सुबह पांच बजे
 भावचित्र ््
          निज विचार ्
          ्शीर्षक ्
     ्् लब पे आती है लेकिन सुनाई ना दे,
वो लफ्जो की बोली शैली कसक भरी
 तन्हाई मां शब्द बेटी सारा जीवन फूलों से
 जन्मा आत्म मंथन है चिन्तन है,
 जीवन अंन्दाज तेरे जैसा कोई नहीं ्््

वाह जिंदगी वाह क्या बात है,,
लब पे आती है लेकिन वह सुनाई ना दे।1।
वह अल्फाज़ नगीना दिल है ,,
मेरा काज संवारे प्रभु मोहे ,
बिटिया ही जिंदगी में सुंदर है ।2।
विचार सच में तेरा मेरा रिश्ता ,,
अनमोल वचन क्षण पल ,,
अनंत परिपूर्ण शब्दयोग आनंद है।3।
क्या जानूं नामालूम तेरी इबादत कर दिया,,
इजहार करते इस बेनाम इस रिश्ते को ।4।
पंख लगा कर उड़ गई परियों सी,
 बात हमारे दिल में घर कर गई,,
पैदा तुझमें रची बसी समा गयी,
उपमा प्रत्येय मन के अंलकार समंदर में।5।
अन्दाज तेरे ख्यालों में ,
जैसे मिलता पानी में,,
हंसते हंसाते रहो जमाने में
 क्या रखा है जिन्दगी में।6।
और क्या कहे क्याअपनोसे 
 जन्मा विचार सच है ,,
मानु ये गंगा जल है ना मानु
तो यह बहता पानी है।7।
यही व्यथा कथा लिखी गई है,,
यह राय मशवरा नहीं है,,
यह दोस्ती निश्चल भाव से,
 पुजा अर्चना कर रही है।8।
       कवि शैलेंद्र आनंद

©Shailendra Anand      Extraterrestrial life प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्सप्रेम और मुमकिन है जीवन में एक जीवंत कलाकृति होती है प्रेम शब्द से ही

BANDHETIYA OFFICIAL

#GoodMorning #धार याद में है।

read more
White चकल्लस, चॉकलेटी कुछ,
मुंह से नाम पे तेरे लपके,
रस ही याद से तेरी टपके,
बस इक फासले सारा अटके,
तेरा तसव्वुर, तस्वीर तेरी अंचार,
जबां से धार गजब की लार।

©BANDHETIYA OFFICIAL
  #GoodMorning #धार याद में है।

Tripura kaushal

#शब्द

read more
White "शब्द"
====================
शब्दों को जोड़ तोड़ कर
बनते हैं शब्द हजार,
शब्दों से ही सब अलंकृत
शब्दों से ही विद्या संस्कृति।

शब्द नहीं तो वाक्य नहीं 
वाक्य नहीं तो बात नहीं,
बात नहीं तो व्यवहार नहीं,
शब्द में है समझ सही।

 बिन शब्द संचार न होता
शब्दों में ही है मानवता,
एक दूसरे से संवाद
एक दूसरे को करते याद।

शब्द है कविता और कहानी
शब्दों से उजागर इतिहास पुरानी हम जान पाते हैं मुंह जुबानी शब्दों में छिपा है भाव,वाणी।

शब्द नहीं तो गूंगे हम हैं
जीवन स्तर एकदम निम्न है,
शब्द नहीं तो ध्वनि बंद हैं 
शब्द नहीं तो बुद्धि मंद हैं।

शब्दों से ज्ञान उदय है
हम सब शिक्षित भरसक हैं,
गुरु ज्ञान कहां से आए
शिक्षा का मतलब कौन समझाएं!

शब्द है जीवन आधार
शब्दों से चलता संसार।
-------------🌻🌻-----------------
(स्वरचित एवं मौलिक)
   त्रिपुरा कौशल 🏵️

©Tripura kaushal #शब्द

Kiran Chaudhary

कश्मकश में है जिंदगी..

read more
White कश्मकश में है जिंदगी,
जीत से दामन छूटा-छूटा सा है,
और हार मुझे मंजूर नहीं।।

©Kiran Chaudhary कश्मकश में है जिंदगी..

F M POETRY

#चाँद बादल में है....

read more
White मैं तो हैरत में हूँ किसको देखूँ..


चाँद बादल में है छत पर भी है..


यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #चाँद बादल में है....

Pooja Rai

शब्द

read more
शब्द से खुशी
शब्द से गम 
शब्द ही पीड़ा
शब्द ही मरहम।

© Pooja Rai शब्द

Nurul Shabd

Shashi Bhushan Mishra

#दीप जलता है सदन में#

read more
दीप जलता है सदन में,
अंधेरा है व्याप्त मन में,

चलाता है श्वास सबका,
वही रक्षक  है  भुवन में,

प्रेम और विश्वास से ही,
प्रकट होते  ईश क्षण में,

कर रहे  गुणगान  सारे,
धरा से लेकर  गगन में,

सिंधु से जलश्रोत लेता,
वही भरता नीर घन में,

जागता है साथ हरपल,
साथ रहता है  सयन में,

हृदय में है व्याप्त गुंजन,
बसा ले उसको नयन में,
-शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
      प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #दीप जलता है सदन में#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile