Nojoto: Largest Storytelling Platform

New rishton ka ehsaas Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about rishton ka ehsaas from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, rishton ka ehsaas.

Miss Mirzapur

Unsplash हज़ारों से बात नहीं करनी हैं 
हज़ार बाते तुमसे करनी हैं

©Miss Mirzapur #library #love #tum #ehsaas

Debashree

# ehsaas

read more
White intezar ke woh pal bhi
bahut khass hoti ti,
kisi se milne ki aas hoti thi.
jo mil pati thi tumse ,
who ehsaas bhi bohot khass hoti thi

©Debashree # ehsaas

GAYATRI AHIRWAR (pakhi)

#kuchapnasa... #ehsaas

read more
पता नहीं क्यों , उससे दूर होकर भी ,
खुद को उसके पास महसूस करती हूँ।
शायद मैं आज भी उससे बेइंतहा मुहब्बत करती हूँ।।

©GAYATRI AHIRWAR (pakhi) #kuchapnasa...
#ehsaas

king King

#Ka

read more
hi sangu river and the I

©king King #Ka

Ibrahim ansari

#Ka

read more
hello freand

©Ibrahim ansari #Ka

Sh@kila Niy@z

White कोई इंसान आप की तकलीफ़ से, उलझनों से 
बेचैनियों और सवालों से अंजान ही है अगर तो 
दिल को तकलीफ़ नहीं होती लेकिन 
जो इंसान सब कुछ जानता है, 
आप से मोहब्बत के दावे भी करता है और फ़िर भी 
आप के लिए कुछ भी नहीं करता,
आप के सवालों का जवाब नहीं बनता,
आप की बेचैनियों को चैन अता नहीं करता,
आप की उलझनों को हल नहीं करता,
आप की तकलीफ़ को दूर नहीं करता,
उल्टा,सब कुछ जान कर अंजान बन जाता है,
आप के सवालों को, उलझनों को और ज़्यादा बढ़ा देता है,
यक़ीन मानिए ऐसे वक़्त में दिल बहुत अज़िय्यत से गुज़रता है।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal  #basyunhi 
#Dil   #ehsaas 
#nojotohindi 
#Quotes 
#13Jan

Sh@kila Niy@z

ये तो पता नहीं मुझे कि मैंने जो किया 
वो सही किया या ग़लत किया, 
या फ़िर क्यूॅं किया।
बस दिल ने जो कहा मैंने वो कर दिया।
लेकिन मुझे इस बात का एहसास भी है 
और अफ़सोस भी है कि .... 
अपने सुकून की चाहत में मैंने 
किसी और का दिल दुखा दिया।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal  #basyunhi 
#Dil   #Sahi_Galat 
#ehsaas 
#nojotohindi 
#Quotes 
#28Dec

Sh@kila Niy@z

अब ये चाहत नहीं कि वो ढूॅंढे मुझे,
अब दिल ये चाहता है कि उसके दिल-ओ-ज़ेहन से ही निकल जाऊॅं मैं।
इस बड़ी सी दुनिया के किसी गुमनाम से कोने में बस खो जाऊॅं मैं।

यूॅं लगता था मुझे की मोहब्बत के साथ वो यक़ीन भी करता है मुझ पर 
खैर, इस ग़लत-फ़हमी से अब और कितना अपने दिल को बहलाऊँ मैं??

इक मेरे सिवा उसे बाक़ी सब नज़र आते हैं, 
लेकिन मलाल सिर्फ़ इस बात का है कि उसे बस मैं ही नज़र नहीं आती,
अब कोशिश मैं भी करुॅंगी कि अब उस की नज़र को नज़र ही न आऊॅं मैं।

ग़लती मेरी थी ही नहीं कोई लेकिन अंजाने में ही सही 
उसके दर्द और तकलीफ़ की वजह मैं बन गई,
अब बेहतर यही है कि दिल से उसके उतर ही जाऊॅं मैं।

उसने जो भी किया उसकी सज़ा उस से भी ज़्यादा मुझे मिली है,
दिल की तड़प कितनी ही बार ऑंसू बन कर आँखों से निकली है।
ये बात उसे अब कैसे और कहाॅं तक समझाऊॅं मैं ??

दिल चाहता है कि सब कुछ ठीक हो जाए 
लेकिन दिल की ये चाहत उसे कैसे दिखाऊॅं मैं??

अब उम्मीद ही ना रही कोई बाक़ी, अब दिल ये चाहता है कि ,
बस कहीं खो जाऊॅं मैं,उसकी नज़र से ओझल हो जाऊॅं मैं।

हो सकता है कि फ़िर आसानी हो उसके लिए मुझे भूल जाने में 
लेकिन ये मुमकिन ही नहीं कि उसे भूल जाऊॅं मैं।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#ehsaas  
#nojotohindi 
#Quotes 
#17Dec

Sh@kila Niy@z

वो माफ़ी माॅंगे अपनी ग़लतियों पर, या फ़िर मेरे सामने झुके 
शर्मिंदा हो कर, ये तो कभी भी नहीं चाहती थी मैं।
लेकिन जो बातें बिगड़ी हैं उसकी वजह से , 
वो ख़ुद ही उन्हें ठीक भी करे, ये ज़रूर चाहती थी मैं।

मैंने हमेशा बहुत दिल से क़द्र की है उसकी और आज भी करती हूॅं 
इसलिए वो मेरे सामने झुके, इस में मैं ख़ुद की ही तौहीन समझती हूॅं।
मोहब्बत में सिर्फ़ एहसास दिलाया जाता है ग़लतियों का, 
इक-दूसरे को झुकाया नहीं जाता,
 मोहब्बत का ये तकाज़ा मैं भी जानती हूॅं ।

मेरी जगह पर ख़ुद को रख कर कभी सोचा ही नहीं उसने मेरे लिए,
बस एक सच, जो बहुत मामूली था शायद उसके लिए लेकिन 
बहुत ज़रूरी था मेरे लिए, उस एक सच के लिए 
उसने कितना तड़पाया है मेरे दिल को 
उसे इस बात का ज़रा सा भी एहसास नहीं।

कहीं तो कोई ग़लती हुई है उस से ,
एहसास तो उसे इस बात का भी नहीं।
और शायद इसीलिए बिगड़ी हुई बातों को ठीक करने की 
ज़रूरत भी उसे महसूस हुई नहीं ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#ehsaas  
#nojotohindi 
#Quotes 
#16Dec

Sh@kila Niy@z

जहाॅं यक़ीन नहीं होता 
वहाॅं फ़िर बस ख़याल ही होता है।
और ....
मेरे भी कुछ ख़यालों को ...
यक़ीन के पंख चाहिए,
ताकी मेरे भी कुछ ख़याल, 
एहसासों के ऊॅंचे और खुले आसमान में 
यक़ीन के साथ उड़ सकें।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#yaqeen  #Khayaal  #ehsaas  
#nojotohindi 
#Quotes 
#15Dec
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile