Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yaqeen Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yaqeen Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutshayari on love pyaar ka yaqeen, yaqeen sad poetry, wafa-na-be-yaqeen-hon-gi-by-afshan, eena meena deeka in hindi, yaqeenan meaning in hindi,

  • 101 Followers
  • 209 Stories

Sh@kila Niy@z

White काश.... कुछ लोगों ने मुझ से 
बात-बात पर सच ना छुपाया होता,
तो उन्हीं लोगों की बातों पर यक़ीन रखना 
आज मेरे लिए भी कितना आसान होता

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Sach  #yaqeen 
#Disappointments 
#nojotohindi 
#Quotes 
#26march

Sh@kila Niy@z

जब मौजूद थे इक-दूसरे के लिए तब इक-दूसरे की क़द्र की नहीं हमनें 
तो अब इक-दूसरे से दूरियों का मलाल भला किस हक़ से करते हैं हम??

जब ख़ुद ही बंद किए थे दरवाज़े और रास्ते-इक दूसरे के लिए,
तो अब इक-दूसरे का इंतज़ार भला किस हक़ से करते हैं हम??

इक अर्से से इक-दूसरे को हम बस यही समझाते आए हैं कि...
"मोहब्बत राब्तों की मोहताज नहीं होती,
राब्ते ना भी हो अगर तब भी मोहब्बत ख़त्म नहीं होती,"
तो अब इक-दूसरे से राब्तों का सवाल भला किस हक़ से करते हैं हम??

वक़्त रहते इक-दूसरे की ग़लत-फ़हमियों को दूर करना ज़रूरी होता है 
लेकिन इक-दूसरे से सच को ही छुपाना पड़ता हो जहाॅं और 
इक-दूसरे पर अगर यक़ीन ही नहीं है जहाॅं 
ऐसे बे-यक़ीनी वाले रिश्ते में भला और कहाॅं तक आगे बढ़ सकते हैं हम??

अपनी ही कही हुई बातें अगर हर वक़्त सही ही लगती हैं हमें,
तो फ़िर अपनी ही कही हुई बातों से अब कैसे पलट सकते हैं हम??

और, अपनी ही की हुई ग़लतियों को हम मानेंगे ही नहीं अगर,
तो उन ग़लतियों को फ़िर सुधार भी कैसे सकते हैं हम??

#bas yunhi kuchh sawaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Rishta #saath #Qadr 
#yaqeen  #ahamiyat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#10feb

Sh@kila Niy@z

White वो इंसान जिस ने बिना किसी मक़सद और 
बिना किसी मतलब के आप से ख़ालिस मोहब्बत की हो,
वो इंसान जिस ने ख़ुद से भी ज़्यादा आप की क़द्र की हो ,
जो इंसान आप की ख़ातिर आप के सामने बार-बार झुका हो,
जिस के ज़ेहन में हर पल, हर वक़्त आप मौजूद रहते हो, 
वहीं इंसान जब आप को नज़र-अंदाज़ करने लगे,
या फ़िर आप के सामने ख़ामोश रहने लगे,
या फ़िर आप से दूर चले जाने का रास्ता चुन ले 
उस वक़्त ये ज़रूर सोचिए कि ....
किस हद तक आप ने उस इंसान को बेवजह ही आज़माया होगा ??
किस क़दर आप ने उसका यक़ीन बार-बार तोड़ा होगा ??
और आप ने उसे कितना deeply hurt किया होगा ??
और इस सब की वजह से वो इंसान mentally किस stress से 
बिना किसी ग़लती के, बेवजह ही गुज़रा होगा ??
कि उसने आख़िर मजबूर हो कर ऐसा कोई फ़ैसला ले लिया होगा ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #mohabbat  #yaqeen  
#hurt  #ehsaas 
#nojotohindi 
#Quotes 
#1Feb25

Sh@kila Niy@z

Nature Quotes  आप किसी से दिल से कोई रिश्ता निभाने की चाहत रखते हैं अगर 
तो उस इंसान से इस हद तक भी सच्चाइयाॅं ना छुपाइए कि 
उस इंसान का आप पर से भरोसा ही ख़त्म होने लग जाए।

और फ़िर ये हो सकता है कि ....
"जिस के बारे में हम कोई भी सच जानते ही नहीं,
फ़िर उस इंसान पर किस यक़ीन से यक़ीन किया जाए?? "
वो शख़्स आप से भी और ख़ुद से भी 
ये सवाल करने पर मजबूर हो जाए ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #rishte  #sach  #yaqeen 
#nojotohindi 
#Quotes 
#25Jan 
#NatureQuotes

Sh@kila Niy@z

ये कौन कहता है कि आप हर किसी पर 
ऑंख बंद कर के यक़ीन करें लेकिन,
 आप किसी से कोई रिश्ता निभाने की 
दिल से चाहत रखते हैं अगर 
तो ये लाज़मी है कि आप अपने रिश्ते के दरमियाॅं 
कम से कम इतना यक़ीन तो बना कर रखें कि ...
इक-दूसरे के लिए दिल में कोई शक, सवाल या फ़िर 
ग़लत-फ़हमी पैदा हो जाए अगर तो आप 
बे-झिझक इक-दूसरे से सवाल कर सकें और 
इक-दूसरे के सवाल का जवाब बिना किसी डर 
और बिना हिचकिचाहट के सिर्फ़ सच के साथ दे सके।
इक-दूसरे से सच्चाई और ईमानदारी की उम्मीद रख सके।
कम से कम इतना यक़ीन तो बना कर रखिए रिश्ते में कि,
ज़रा-ज़रा सी बात पर इक-दूसरे को खो देने का डर 
आप को बार-बार डराता ना रहे ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #rishte   #yaqeen  
#darr  
#nojotohindi 
#Quotes 
#12Jan 
#Flower

Sh@kila Niy@z

इस तरह तो नहीं निभाई जाती मोहब्बत,जिस तरह निभाता है वो 
मोहब्बत सच्ची है अगर, तो किसी और का नक़ाब ओढ कर क्यूॅं आता है वो??

और कब तक सुनेगा वो मेरी ज़ुबान से ख़ुद की ही मोहब्बत की दास्ताॅं
हक़ीक़त जानते हुए भी अंजान बन कर, मुझे ही क्यूॅं आज़माता है वो??

मैंने ना कभी सच से इन्कार किया और ना मेरी कोई हक़ीक़त छुपी हुई है उस से,
और मुझ पर इतना भी यक़ीन नहीं उसे की, जो बातें जानना ज़रूरी है मेरे लिए 
वो बातें भी मुझ से ही छुपाता हैं वो ।

और अगर उसके इतने भी यक़ीन के क़ाबिल नहीं हूॅं मैं,
तो फ़िर किस जवाज़ से बातें मोहब्बत की करता है वो??

जहाॅं यक़ीन ही नहीं होता वहाॅं फ़िर मोहब्बत भी नहीं होती, 
क्या इतनी सी बात भी नहीं समझ पाता है वो ??

न जाने वो किस भरम में रखना चाहता है मुझे,
और न जाने किस वहम-ओ-ग़ुमान में ख़ुद भी रहना चाहता है वो 

मुझे तो बस इतना ही समझ आता है कि,
इस तरह निभाई ही नहीं जाती मोहब्बत जिस तरह निभाता है वो ।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat #yaqeen  
#Sach_Jhooth  
#Bharam 
#nojotohindi 
#Quotes 
#9Jan

Sh@kila Niy@z

इक-दूसरे से सच्ची मोहब्बत करने वाले दो दिल 
इक-दूसरे से कभी जुदा नहीं होते ।
वो चाहे इक-दूसरे से कितने ही दूर क्यूॅं न हो 
फ़िर भी इक-दूसरे में हर वक़्त रहते हैं ।
तब-तक, जब-तक वो इक दूसरे का एहसास करते हैं।
तब-तक, जब-तक वो इक दूसरे पर यक़ीन करते हैं 
और इक-दूसरे के यक़ीन को बरक़रार रखते हैं ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat  #Dil 
#ehsaas  #yaqeen 
#nojotohindi 
#Quotes 
#30Dec

Sh@kila Niy@z

White तेरी उलझनों पर, तेरी बेबसी पर शायद उसे कभी तरस नहीं आएगा 
शायद वो सच को तुझ पर कभी ज़ाहिर ही नहीं कर पाएगा 
किसी दिन तू ख़ुद ही थक जाएगी अपने यक़ीन को सही साबित करते-करते 
और शायद उस दिन तुझे उलझनों से निकलने का कोई रास्ता मिल ही जाएगा

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #yaqeen   #rasta 
#nojotohindi 
#Quotes 
#24Dec

Sh@kila Niy@z

जहाॅं यक़ीन नहीं होता 
वहाॅं फ़िर बस ख़याल ही होता है।
और ....
मेरे भी कुछ ख़यालों को ...
यक़ीन के पंख चाहिए,
ताकी मेरे भी कुछ ख़याल, 
एहसासों के ऊॅंचे और खुले आसमान में 
यक़ीन के साथ उड़ सकें।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#yaqeen  #Khayaal  #ehsaas  
#nojotohindi 
#Quotes 
#15Dec

Sh@kila Niy@z

White झूठ की बुनियाद पर बने रिश्ते कभी सुकून नहीं दे सकते 
क्यूॅंकि इंसान का झूठ ही इंसान को हमेशा बेचैन रखता है 
और जो इंसान ख़ुद ही बेचैन हो वो दूसरे को सुकून कैसे दे सकता है??

इसलिए अगर आप ने भी किसी रिश्ते में, किसी से झूठ बोला हो अगर 
तो सब कुछ ख़त्म हो जाने से पहले, वक़्त गुज़र जाने से पहले 
सच बोल दीजिए और फ़िर फ़ैसला उस इंसान पर छोड़ दीजिए।
आप के झूठ बोलने की वजह उसे सही लगी अगर , 
उसने आप को और आप के क़िरदार को सही मायने में समझा होगा अगर,
और सच जान कर भी वो आप से दिल से रिश्ता निभाना चाहता होगा अगर,
तो वो इंसान आप के हर बुरे से बुरे और कड़वे सच को भी 
सब्र के साथ बर्दाश्त कर सकता है, लेकिन आप सच बोल कर तो देखिए।
झूठ बोल कर तो आज़मा लिया है अब सच बोल कर भी आज़मा कर देखिए।
ज़्यादा से ज़्यादा क्या हो जाएगा??  या तो बात ही ख़त्म हो जाएगी 
या फ़िर आप का रिश्ता और यक़ीन और ज़्यादा मज़बूत हो जाएगा।
लेकिन रोज़ की बेचैनी और उलझनों से छुटकारा तो मिल ही जाएगा।
एक बात हमेशा ज़ेहन में राखिए कि ....
यक़ीन, इत्मीनान और सुकून हमेशा सच के ही साथ होता है 
और झूठ के साथ हमेशा बे-यक़ीनी, बेचैनी और 
बे-सुकूनी का ही साया होता है।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#rishte  #sukoon  #yaqeen 
#Sach_Jhooth 
#nojotohindi 
#Quotes 
#15Dec
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile