Nojoto: Largest Storytelling Platform

New घुँघरू Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about घुँघरू from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, घुँघरू.

    LatestPopularVideo

ER. SHASHI YADAV

कोई जंग कोई तारीख़ गवाही नहीं देगी,
घुँघरुओं में क्या धार थी ये मुगलों से पूछना।।



"शशि" #घुँघरू

Deepan Kumar

मैने घुँघरू बांध लियो #लव

read more

प्रीत ❤️

घुँघरूओ की तरह है ये ज़िन्दगी... बहुत नचाती है ... कभी सुरु में छन छन करके छनकती है... तो कभी घुँघरू की तरह ही बिखर जाती है...❤️ ghunghro #ghunghroo

read more
 घुँघरूओ की तरह है ये ज़िन्दगी... 
बहुत नचाती है ... 
कभी सुरु में छन छन करके छनकती है... 
तो कभी घुँघरू की तरह ही बिखर जाती है...❤️
#ghunghro

Sandeep Lucky Guru

बजते हूए घुँघरू नहीं,पूरा का

read more
बजते हूए घुँघरू नहीं,पूरा का पूराअंतरिक्ष
घुमात चमकते नक्षत्रों का
अंकुरित भाव में सँवरे जाते 
जमीन पर सुरम्य
सुक्ष्म सुरों के गणितरुप अगाध बजते हूए घुँघरू नहीं,पूरा का

Banwari lal kumawat

बिखर पड़े है अब पांव के घुँघरू..।।
फ़िर भी ताल पर थिरक रही हूं..।।
आँचल है फ़िर भी घूरी जा रही हूं..।।
में अपने-आप सिमट जा रही हूं..।।

क्यों बिकते है? ये पांव के घुँघरू..।।
बनाने वाले तु क्या जाने रे बेदर्दी..।।
पांवों से बिखर जाते ये बेदर्द घुँघरू..।।
क्यों खरीद लाते है?ये बता दे बेदर्दी..।।

पांव सें मंदिरा प्याला पीना रज़ा है..।।
छालो से अन्जाम सब बेपरवाह है..।।
तालीम दे रहे है तालिबान से लोग..।।
बस आगोश मेें भोग की रवायत है..।।

काल कलय सी काली रात अंधेरी है..।।
तबायत की कहानी की ये रवायत है..।।
कई घुँघरू टूट गए थिरकते तेरे आगे..।।
दफ्न है कई जिस्म कवायद कोठे में..।।— % & #घुँघरू #yqbaba #yqdidi #love #lovequotes #yqbaba #yqdidi

प्रीत ❤️

इन घुँघरूओं की दास्ताँ पुरानी है... ❤️ #ghunghoolove nojoto

read more
 इन घुँघरूओं की दास्ताँ पुरानी है... ❤️
#ghunghoolove #nojoto

आर्यप्रकाश 'अलिज़ेह'

एक चाँद का दीदार करनें,,
मैं गया था उससे प्यार करनें,,

बाहों में उनकों ऐसा घेरा था,,
चेहरें पर उनकें जुल्फ का इक़ पहरा था,,

पैरों में घुँघरू अजब सी छनकायी थीं,,
मैं खड़ा था वहीं जब वो शरमाई थीं,,

अँखिया कजरी सी काला जादू करतीं थीं,,
मैं जब भी देखता था उनकों रतियाँ आहें भरती थीं,,

नथ ऐसे चमकीले जैसे तारे,इंद्रधनुष,सब सज गये हो,
बातें ऐसी रूमानी जैसे बरसों से बिछड़े आज गले मिले हो।। #चाँद #घुँघरू #अखियाँ #तारे #इंद्रधनुष #जुल्फ #जादू #रूमानी #गले #रतियाँ #आर्यप्रकाश..

Sadashiv Yadav

गली में आज भी बजतें तुम्हारे पाँव के घुँघरू त न क धिन ना ना धिन ना करते पाँव के घुँघरू मुझे तो लगता है अभी भी मुझसे रूठे हो सनम तुझे अपना

read more
गली में आज भी बजतें तुम्हारे पाँव के घुँघरू 
त न क धिन ना ना धिन ना करते पाँव के घुँघरू 
मुझे तो लगता है अभी भी मुझसे रूठे हो सनम 
तुझे अपना बना लेते हैं हमारे पाँव के घुँघरू गली में आज भी बजतें तुम्हारे पाँव के घुँघरू 
त न क धिन ना ना धिन ना करते पाँव के घुँघरू 
मुझे तो लगता है अभी भी मुझसे रूठे हो सनम 
तुझे अपना

SURAJ आफताबी

कालिंदी- यमुना अलिंद - छज्जा मंजीर - घुँघरू love #yqbaba #yqdidi #Hindi #hindipoetry #yqhindi #bestyqhindiquotes #surajaaftabi

read more
हर पगडंड़ी तेरे पैरो को मुंतज़िर
कोई चिट्ठी भिजवा दो किसी परिंद से,
कालिंदी किनारे जो पत्ते फेंके थे तुमने मकरंद के
मै सहेज लूँगा सारे जरा आवाज तो अपने अलिंद से !

इक मंजीर तेरी पाजेब में मै भी जड़ दूँ
तू जरा आहिस्ते रख हथेली में पाँव सारंग से,
किसी दीये की लौ सी लहराती तेरी लहरिया
आ इक कसीदा मै भी काढ़ दूँ चुनरी में उमंग से ! कालिंदी- यमुना
अलिंद - छज्जा
मंजीर - घुँघरू
#love #yqbaba #yqdidi #hindi #hindipoetry #yqhindi #bestyqhindiquotes #surajaaftabi

Dalip Kumar 'Deep'

#mastmagan पत्थर के घुँघरू पायल में सुर से ताल मिलाय कौन😀🌿💕 #शायरी

read more
कौन सुने गीतों की
सरगम चित्त की
चिता जलाये कौन
शाम के संग रजनी 
दीवानी भौर की 
याद दिलाये कौन
तुम बिन प्रीत का
आंगन सुना मद्य-
मदिरा पिलाये कौन
मस्त मगन जब
घुँघरु पायल के
गिटार के तार
बजाये कौन
'दीप'..✍🏿शायर तेरा🌷

©Dalip Kumar Deep #mastmagan पत्थर के घुँघरू पायल
में सुर से ताल मिलाय कौन😀🌿💕
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile