Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अनियमित पीरियड Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अनियमित पीरियड from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अनियमित पीरियड.

    LatestPopularVideo

अर्पिता

पीरियड्स
शायद !
सब्र सीखने आता हैं ।

©अर्पिता #पीरियड

Pratiksha

पहली रात
 पीरियड की पहली रात 
होती है बहोत दर्दनाक
ना कोई होश ना ही राह 
ना खाने का स्वाद ना कुछ करने की आस 
दर्द इतना जैसे जल बिन तड़पे मछली
एक ही बार में सौ दर्द से कराहना 
फिर आता है मां का दर्द सहने का ताना 
ये कोई मामूली पेट दर्द नहीं होता
जब प्रकृति ने बनाया ऐसा नियम 
क्यों दिया हर महीने दर्द का रोग
इस दर्द के होने से पहले कांप जाती हूं मैं
आता है मेरे दिलो दिमाग में हर बार यही ख्याल
पीरियड की पहली रात आखिर क्यों होती है इतनी दर्दनाक

©Pratiksha #पहली_रात 
#पीरियड

Swastika Shree

फ्री पीरियड ☺️

read more
एब्सेंट थे आज अध्यापक जी,
सब बन गए थे मनमौजी,
कक्षा में मचा हुआ था हरदंग,
हीरो छात्रों की टोली,
जमीन की खिड़की दरवाजों के पास,
आते जाते छात्रों पर,
कर रहे थे कमेंट पास,
किसी के हाथ में थी किताब,
कोई कर रहा था अध्यापक का इंतजार,
अनेक छात्र उलझे थे बातों में,
कहीं चल रहा था प्रीतिभोज,
कोई दिखा रहा था ऋतिक सा पोज,
अचानक अध्यापक कक्षा में पधारे,
उड़ा दिए प्राण पखेरू हमारे,
अपने नरम नरम हाथों से,
दिल ने दिखा दिया हमको तारे,
अचानक आंख खुल गई,
बात समझ आ गई,
या तो सपना था!! फ्री पीरियड ☺️

Health care

#Seawater पीरियड और होर्मोन #Love

read more

poetryof Aashiqui

शशशशश!पीरियड आया है

read more

Comedy Fan Page

नोटिस पीरियड में एंपलॉय #Comedy

read more

REALITY of life writer

व्हाट इस माय ड्रेस तहत इस पीरियड .. #Quote

read more
 व्हाट इस माय ड्रेस तहत इस पीरियड ..

Dr. Pradeep Kumar

पीरियड में ज्यादा या कम ब्लीडिंग होती है तो यह जांच कराएं । #Motivational

read more

anshu writes

#पीरियड में हुए दर्द को समझना आसान है, लेकिन सहना और मुश्किल । #Life_experience

read more
दर्द कितना सहन करती है वो
हर माह मरकर जीवित हो जाती हैं वो 
हर बार खुद से ही तो झगड़ती है वो
तभी तो अपना नारीत्व सिद्ध करती हैं वो 

,अनेक बदलाव खुद में आते हैं
 सबको स्वीकार करती हैं वो 
चाहती सिर्फ वो तुमसे यही
 भावनाओं की उसकी कदर करो तुम

उसके दर्द को तुम सहन कर नहीं सकते
और बड़ाना भी तुम्हारा हक नहीं

पर तुम अपने प्यार, अहसास,,
अपनापन उसके लिए respect ज़ता कर
उसका दर्द कम कर सकते हो।

        anshu_writes #पीरियड में हुए दर्द को समझना आसान है,
लेकिन सहना और मुश्किल ।

Rajprasad Kewat

मैं भी फूलपुर इफको में काम करता हूं मैं अभी ड्यूटी पीरियड है #nojotophoto #विचार

read more
 मैं भी फूलपुर  इफको में काम करता हूं मैं अभी ड्यूटी पीरियड है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile