Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तुमच्यात होता अगर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तुमच्यात होता अगर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तुमच्यात होता अगर.

priyanka pilibanga

अगर विटप का हिस्सा होती

read more
White  विटप का हिस्सा होती

अगर विटप का हिस्सा होती ।
ना तमन्ना, ना ज्ञान की अभिलाषा होती ,
फल -फूल, छांव देना ही मेरी परिभाषा होती ।
अगर विटप का हिस्सा होती ।
मोहब्बत के लिए फूल देती,
भिखारी को फल देती ,
जलते पांव को छांव देती।
अगर विटप का हिस्सा होती।
परिंदे के पंखों को विराम देती,
थके हुए जिस्म को आराम देती, 
सुख लकड़ी गिर भी जाती, 
तो किसी के बुढ़ापे का सहारा होती ।
अगर विटप का हिस्सा होती।

©Priyanka pilibanga अगर विटप का हिस्सा होती

Ankita Tantuway

कि काश मुझे एक बार अलविदा किया होता तो बेहतर होता Love #library

read more
Unsplash मुझे अंजान कर, जो मुझसे दूर चले गये हो
काश अपनेपन के साथ विदा करते, तो बेहतर होता। 

तुम्हारे न होने से ज्यादा तकलीफ अंजान होने से हो रही
काश करीब रख मुझसे ही जाने को कहते, तो बेहतर होता। 

हर रोज तरह तरह के ख्याल कचोटते है ,मुझे रुलाते है बहुत
काश मेरे मन के द्वंद को विराम दिया होता, तो बेहतर होता। 

हमारे रिश्ते के वजूद को एकदम से गायब कर दिया
काश इसे खूबसूरती से खत्म किया होता ,तो बेहतर होता। 
कि काश मुझे एक बार अलविदा किया होता, तो बेहतर होता।

©Ankita Tantuway कि काश मुझे एक बार अलविदा किया होता तो बेहतर होता #Love  #library

priyanka pilibanga

लड़का होता

read more
White काश मैं लड़का होता 

मन की बातें मनवाता,
ना किसी के ताने सुनता,
मेरा भी अपना एक घर होता,
काश मैं लड़का होता।
शहर में कमाने जाता,
इस दुनियां को मैं भी देखता,
काश मैं लड़का होता।
ख़ुशी अपनी एहसास कराता,
अपना दुःख सबको बताता,
भीतर ही भीतर ना रोना-धोना होता, 
काश मैं लड़का होता।

©Priyanka Poetry लड़का होता

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर जिधर जाते हैं सब परिंदे, उधर जाना अच्छा होता, अगर ये सरहदों का फासला मिटाना अच्छा होता। फिज़ाओं में बहती है एक सी खुशबू हर तरफ

read more
जिधर जाते हैं सब परिंदे, उधर जाना अच्छा होता,
अगर ये सरहदों का फासला मिटाना अच्छा होता।

फिज़ाओं में बहती है एक सी खुशबू हर तरफ,
हर दिल में मोहब्बत का घर बसाना अच्छा होता।

न होता ये बंटवारा जमीं और आसमां का,
हर कोने में बस इंसां बसाना अच्छा होता।

परिंदों की तरह बेखौफ उड़ते रहते हम भी,
हर ख्वाब को अपना बनाना अच्छा होता।

अगर न होते ये फर्क मज़हब और वतन के,
हर साया बस अमन का ठिकाना अच्छा होता।

तू भी मेरा, मैं भी तेरा, ये रिश्ता हो बस,
हर जश्न में शामिल ज़माना अच्छा होता।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
जिधर जाते हैं सब परिंदे, उधर जाना अच्छा होता,
अगर ये सरहदों का फासला मिटाना अच्छा होता।

फिज़ाओं में बहती है एक सी खुशबू हर तरफ

Himanshu Prajapati

#library जैसे शब्दकोश में भाव नहीं होता बस अर्थ होता है, वैसे से ही जिंदगी में अगर भाव‌ और अभाव ना हो तो जिंदगी वर्थ होता है..! #36gyan #

read more
Unsplash जैसे शब्दकोश में भाव नहीं होता 
बस अर्थ होता है,
वैसे से ही जिंदगी में अगर 
भाव‌ और अभाव ना हो तो 
जिंदगी वर्थ होता है..!

©Himanshu Prajapati #library जैसे शब्दकोश में भाव नहीं होता 
बस अर्थ होता है,
वैसे से ही जिंदगी में अगर 
भाव‌ और अभाव ना हो तो 
जिंदगी वर्थ होता है..!
#36gyan #

Akanksha Jain

है कैद भी अगर

read more

gauranshi chauhan

#sad_quotes life quotes in hindi #Antima Love मैं अगर सबके जैसा होता तो, यक़ीन मानो इतना परेशान ना होता..

read more
White day - 404
मैं अगर सबके जैसा होता तो,
यक़ीन मानो इतना परेशान ना होता..
🧿🥺✨❣️

©gauranshi chauhan #sad_quotes  life quotes in hindi #Antima #Love #Nojoto 
मैं अगर सबके जैसा होता तो,
यक़ीन मानो इतना परेशान ना होता..

ER.Rakesh Kumar

आँसू न होते तो आँखे इतनी खूबसूरत न होती अगर दर्द न होता तो खुशी की कीमत न होती अगर मिल जाता सबकुछ चाहने से तो इस दुनिया मे ऊपर वाले कि जरूरत

read more

neelu

#love_shayari #अगर किसी ने भी #काश ना #छोड़ा होता तो #शायद #आकाश ना होता

read more
White 
अगर किसी ने भी काश ना छोड़ा होता
तो शायद आकाश ना होता

©neelu #love_shayari 
#अगर किसी ने भी #काश ना #छोड़ा होता
तो #शायद #आकाश ना होता

Radhe Radhe

सिंह सिंह होता है

read more
White सिंह, सिंह होता है
जहाँ बैठ जाए
सिंहासन वही
ठीक उसी तरह 
राजा खुद से राजा होता है
जहां भी खड़े हो 
हर रूप में पहचान आ जाएगा
जय श्री राम

©Radhe Radhe सिंह सिंह होता है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile