Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दगडी पाला in hindi Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दगडी पाला in hindi from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दगडी पाला in hindi.

    LatestPopularVideo

Rajesh Khanna

पाला है #Shayari

read more

Qalb

ये जो शौक तुमने मोहब्बत का पाला है 

ये शौक नहीं साँप पाला है #सांप #पाला #है..

Lata Sharma सखी

आने वाला पल आने वाला पल भी सब के जैसे ही गुजर जाएगा,
जैसे ये साल गुजरा, अगला भी गुजर जाएगा। 

ज्यादा नहीं होगा कुछ आने वाले साल में, बस
जिंदगी की किताब से एक साल कम हो जाएगा। 

ज्यूँ झड़ते हैं पत्ते पतझड़ में यूँ ये पल भी गिरेंगे,
अगर होंगे कर्म अच्छे, तो दिल यादें छोड़ जाएगा। 

इंतज़ार न है अगले बरस का इस बार दिल को, 
न पुराने साल के जाने का गम ये दिल मनाएगा। 

©सखी #आने #पाला #पल

Ankit waghela

डर पाला है!

read more
ख्वाब नहीं.. जैसे डर पाला है
कहा से शुरू..ये मकड़ीका जाला है
एक कोना..जहा बौना..दब के बैठा है
जगाए कोन ' अंकित '..ये तोह जीने से ऐंठा है डर पाला है!

rajeshwari Thakur

# छत्तीसगढ़ के भाजी पाला #जानकारी

read more

R M Sargam

शेरनी महिला से पाला #जानकारी

read more

SAWAIKHANCHADI

#MajesticWords उमा राम पाला #शायरी

read more

Shashi Bhushan Mishra

#तुमको पाला माली ने# #कविता

read more
हम जंगल के फूल खिलाया तुम्हें बाग के माली ने, 
मुझे प्रकृति ने दुलराया तुमको पाला है माली ने। 

सूरज ने भी मुझे सताया वन जीवों ने भी तड़पाया, 
नियति कोप को स्वयं झेलकर तुम्हें बचाया माली ने। 

गर्म हवाओं ने झुलसाया रस-पराग भंवरे ने खाया, 
"हरित नीड़" निर्मित कर उसमें तुम्हें सुलाया माली ने। 

जैस्मीन,जूही या सूर्यमुखी,गेंदा, गुलाब,चंपा कोई,
हर रंग रूप के फूल सदा सीने से लगाया माली ने। 

मेरे प्रांगण पतझड़-बसंत,सुंदर निर्झर, पर्वत,दिगंत, 
हर मौसम हो तेरा बसंत एहसास कराया माली ने। 

हम वीराने की शोभा थे कब खिले और कब बिखर गए, 
तुमको माला में पिरो वीरगति तक पहुँचाया माली ने। 
----शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
      चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #तुमको पाला माली ने#

इस दिल कि आवाज......

बड़े शौक से पाला था...

read more

kumar vishesh

दर्द कहां तक पाला जाए

read more
Goodbye जो गुजर गए वो जमाने नहीं आते
आते हैं नए दोस्त पुराने नहीं आते
लकड़ी के मकानों में चिंगारियां को नहीं रखा जाता
लगी आग पड़ोसी बुझाने नहीं आते दर्द कहां तक पाला जाए
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile