Find the Latest Status about मान अभिमान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मान अभिमान.
Praveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी प्रतीकों के प्रति लगाव लगा बैठे बेचारा पति को बनाकर अर्घ सूरज चाँद को दे बैठे उम्र उसकी बढ़ना पत्नी के हाथ मे है मगर ताना दे देकर मलीन उसका जीवन कर बैठे सजना सँवरना था उसको रिझाने के लिये मगर बाजारों में दिखाने और लुभाने के लिये डिमांडो की फेरिस्ट रख बैठे भंग शांति घर घर की है आज इज्जत आज पति की ताक पर रख बैठे है इच्छाओं की पूर्ति जरा कम हुयी नही उदाहरण दूसरो के देकर मान सम्मान उसका धूमिल कर बैठे प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #karwachouth मान सम्मान उसका धूमिल कर बैठे
#karwachouth मान सम्मान उसका धूमिल कर बैठे
read moreSTRK
White तुमसे ज़्यादा मुहब्बत हमें शायरी से, ये कहने से क्यों तुम बिगड़ जाते हो। कोई शायर नहीं हम तुम्हारी कसम, कुछ भी लिखते हैं तुम ही उतर जाते हो।। इतना पढ़ते ही फ़िर मुस्कुराओगे तुम, चुन्नी उंगली घुमाके लजाओगे तुम। हमसे रुसवा हो ऐसा दिखाओगे फ़िर, बिन मनाए ही फ़िर मान जाओगे तुम।। -Nishant Pandit ©STRK फ़िर मान जाओगे तुम...❣️ #लव #ishq #प्रेम #gussa #Dhoka #Zindagi #pyaar #love_shayari #कविता
Irfan Saeed
ज़ालिम का साथ ना दे ये बात मान ले जुमले है उसके वादे ये बात मान ले जो है धनी वही अब सबका दुलारा है झूठे है रिश्ते नाते ये बात मान ले ©Irfan Saeed ज़ालिम का साथ ना दे ये बात मान ले जुमले है उसके वादे ये बात मान ले जो है धनी वही अब सबका दुलारा है झूठे है रिश्ते नाते ये बात मान ले #Sh
ज़ालिम का साथ ना दे ये बात मान ले जुमले है उसके वादे ये बात मान ले जो है धनी वही अब सबका दुलारा है झूठे है रिश्ते नाते ये बात मान ले Sh
read moredilkibaatwithamit
White हाल-ए-दिल हम ने सुनाया तो बुरा मान गए अश्क आँखों में जो आया तो बुरा मान गए वा'दा करके जो न आए तो कोई बात नहीं बेवफ़ा कह के बुलाया तो बुरा मान गए जिस के हर लफ़्ज़ में हर बंद में नाम उन का था हम ने वो गीत सुनाया तो बुरा मान गए वो जो ग़ैरों से हम-आग़ोश हुआ करते हैं उन को पहलू में बिठाया तो बुरा मान गए आप ने जश्न चराग़ों का मनाया लेकिन इक दिया हम ने जलाया तो बुरा मान गए जाम पे जाम उठाते रहे पीने वाले हम ने जो हाथ बढ़ाया तो बुरा मान गए नाज़ पे नाज़ उठाया तो बड़े अच्छे थे नींद से उन को जगाया तो बुरा मान गए ऐब हर शख़्स में जो ढूँड रहे थे ' आइना उन को दिखाया तो बुरा मान गए.... ©dilkibaatwithamit हाल-ए-दिल हम ने सुनाया तो बुरा मान गए अश्क आँखों में जो आया तो बुरा मान गए वा'दा करके जो न आए तो कोई बात नहीं बेवफ़ा कह के बुलाया तो बुर
हाल-ए-दिल हम ने सुनाया तो बुरा मान गए अश्क आँखों में जो आया तो बुरा मान गए वा'दा करके जो न आए तो कोई बात नहीं बेवफ़ा कह के बुलाया तो बुर
read moreHealth Is Wealth DK
Health is wealth DK ©Health Is Wealth DK जब तक पद प्रतिष्ठा,पैसा,परिवार, ज्ञान और पुरुषार्थ का अभिमान है।
जब तक पद प्रतिष्ठा,पैसा,परिवार, ज्ञान और पुरुषार्थ का अभिमान है।
read moreusFAUJI
मूंछों का अभिमान मूंछें हैं तो मर्द का मान है, यही उसकी शान और पहचान है। चमकती हैं ये जैसे ताज हो सिर का, दिलों पर करती राज हर नजर का। साहस की परिभाषा हैं ये मूंछें, हर मुश्किल में साथी हैं ये मूंछें। हर लड़ाई में ताकत बन जाएं, वीरों के जैसे ये लहराएं। मूंछों से बनता है रुतबा बड़ा, हर दिल इन पर जान छिड़कता। ये होती हैं स्वाभिमान का चिन्ह, जैसे सूरज की किरणों में धधकता दिन। तो रखो इन्हें सजा कर गर्व के साथ, मूंछें हैं तो जीवन में है खास बात। जो रखे इन्हें, वो रहता महान, मूंछें ही तो हैं पुरुष की जान। ©usFAUJI मूंछों का अभिमान #मूछें #usfauji #Life #Nojoto R Ojha Shiv Narayan Saxena Satyaprem Upadhyay Vishalkumar "Vishal" Internet Jockey
Shalini Nigam
तालियों की आवाज़ बता देती है कोठा है या मंच_ "मान और अपमान" इसके कर्म पर निर्भर करता हैं!! ©Shalini Nigam #मान #Nojoto #yqdidi #yqbaba #Life #Love
vksrivastav
White मान लेता हूं मैं गर प्यार से कुछ भी कहो जान लेता हूं मैं गर हो दगा कुछ भी कहो ©Vk srivastav मान लेता हूं मैं #Life #Shayari #Trending #viral #vksrivastav
मान लेता हूं मैं Life Shayari #Trending #viral #vksrivastav
read moreAnjali Singhal
"संजोए दो कुटुंब का मान-सम्मान, सिंदूर हो जाता एक सुहागन का अभिमान। लेकर सुहागन की मांग में एक महत्वपूर्ण स्थान, सिंदूर दिलाता उसे सदा सुहा
read moreN S Yadav GoldMine
Unsplash {Bolo Ji Radhey Radhey} मूर्ख व्यक्ति ज्ञानीयो से कुछ भी नही सीख पाता, लेकिन ज्ञानी व्यक्ति मूर्खों से भी बहुत कुछ शिख लेता है, पर ज्ञानी होने का अभिमान नहीं करना चाहिए, ज्ञानी होने के अभिमान से व्यक्ति का मान-सम्मान जल्दी खत्म हो जाता है, उसके बाद यह उसको बहुत तकलीफ देता है। जय श्री राधेकृष्ण जी।। ©N S Yadav GoldMine #Book {Bolo Ji Radhey Radhey} मूर्ख व्यक्ति ज्ञानीयो से कुछ भी नही सीख पाता, लेकिन ज्ञानी व्यक्ति मूर्खों से भी बहुत कुछ शिख लेता है, पर ज्ञ
#Book {Bolo Ji Radhey Radhey} मूर्ख व्यक्ति ज्ञानीयो से कुछ भी नही सीख पाता, लेकिन ज्ञानी व्यक्ति मूर्खों से भी बहुत कुछ शिख लेता है, पर ज्ञ
read more