Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कमीने यार मेरे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कमीने यार मेरे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कमीने यार मेरे.

    LatestPopularVideo

S@quotes

मेरे कमीने यार #शायरी

read more
एक ही जगह मिले मुझे
कई नए-पुराने अपने यार
यारों ने पूछा- सब खैरियत
पर कमीने यार ने कहा
ये खैरियत-वैरियत छोड़ो
चलो कहीं घूमते हैं यार..
                     -S.R मेरे कमीने यार

Satyam Tripathi (the humble poet)

न कोई ex है 
न कोई next है 
हमारे लिए तो हमारे 
कमीने दोस्त ही best है! 

#सत्यम #कमीने यार

Ikka

#यार कमीने #शायरी

read more
जान हमारी अब दोस्तों में बसने लगी है
ये जिंदगी भी इम्तिहान लेने लगी है, 
इम्तिहान की परवाह है और डर भी है
फिर भी ये जिंदगी इन कमीनों के संग चलने लगी है! 




                                                 Ikka. 🤫🤫 #यार कमीने

Balram Raghuwanshi

#कमीने यार ##

read more
हर समय ये मस्ती मे खुमार होते है
ये दोस्त बडे़ कमीने यार होतै है।
कभी हो जाये किसी से झगड़ा
ये दोस्ती में मर मिटने को तैयार होते है
ये दोस्त भी बडे़ कमीने यार होते हैं।
हर खुशी हर मुश्किल में साथ देने वाले
बिना किसी रिश्ते के ये रिश्तेदार होते 
ये दोस्त भी बडे़ कमीने यार होते हैं।
हर गम को भुला देते हैं मस्ती से 
ये हमेशा खुशी के पहरेदार होते हैं 
ये दोस्त भी बडे़ कमीने यार होते हैं। ##कमीने यार ##

Sheetal Shekhar

ख्यालों में न कोई तख्त रखती हूं,
न कोई फरियाद रखती हूं।
न इस दिल में कोई रांझा, मजनू 
और न ही महिवाल रखती हूं।
हां, है मेरे भी कुछ कमीने यार,
बस इस दिल में उन्हीं को याद रखती हूं। #कमीने यार

J P Lodhi.

#कमीने यार#

read more
वक्त वक्त पर है, किरदार बदलते,
बनते हमदर्द, कभी मसीहा बनते।
खेलों में यह हर बार हार दिलाते ,
जीवन के खेल में विजय बनाते।
 बनके रहते यह सदा संकट मोचन,
विकट समस्या का करते समाधान।
सुख दुख के है साथी , कमीने यार,
जीवन भर बनके रहते प्यारे कमीने। #कमीने यार#

shivkripa vikram

# कमीने यार #शायरी

read more
कमीने यारों की महफिल का, 

मैं एक कमीना हूं 

वो सब रहते हैं मेरे दिल में,

 मैं उनकी अंगूठी का नगीना हूं # कमीने यार

vivek singh vicky

कमीने यार #Shayari

read more
शब्द थोड़े कमजोर है मेरे 
पर बातें सारी सच्ची हैं
मेरे दोस्त कमीने नही महाकमीने है
पर यादें सारी अच्छी है
जाएंगे साथ और कहेगे उसको छोड़ 
ये देख उससे भी अच्छी है
लाइन मारेगें खुद पहले कर दे रिजेक्ट
तब कहेगें ये तो अभी बच्ची है। कमीने यार

शा़यर बाबु

कमीने यार...... #शायरी

read more
रहते हैं हर वक़्त साथ निभाने को तैयार😊
कंजूस हैं पर मुझपर लुटाते हैं बहुत सारा प्यार 
कभी चुगली करके खीलवा हीं देते हैं घर में मार 🤕
सिगरेट खुद पि कर मुझ से पैसे लेते हैं हर बार 
कहते हैं इस बार तु दे दे मैं दूँगा अगली बार 🤔
लेकिन 🙄दोस्त ना हो 
तो सच में सूना हो जाता है संसार 🙁
हर किसी को दोस्त होने चाहिए दो–चार 
क्योंकि ज़िन्दगी अकेले कट हीं नहीं सकता 
जब तक ना हो कमीने यार।। कमीने यार......

Kamal bhansali

कमीने यार

read more
हर समय रहते तैयार
उनसे अच्छे है जो
जरूरत के समय पड़ जाते बीमार
यारी यार की वक्त की पुकार
जैसी हो, है 
मिलतें ही कहे
क्या करना है यार कमीने यार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile