Nojoto: Largest Storytelling Platform

New धीरे बंगला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about धीरे बंगला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, धीरे बंगला.

    LatestPopularVideo

Dosti Ibaadat E Khuda

बंगला

read more
है दुआओं से ...       आबाद जिसके,
दुआ नहीं जिसकी जाती, कभी खाली!!
बंगला आलीशान है फिर कितना मगर, कमरा  नहीं  कोई, माँ  को  खाली!!

कहना था बस कह दिया
  ~~~ निशान्‍त ~~~ बंगला

SANDEEP BHURTANA

भूतों का बंगला #सस्पेंस

read more
क्योंकि भूतों ने यहां अपना बसेरा कर लिया है। अब भूतों का राजा ये ऐलान भी कर चुका है अगर कोई मानव यहां आएगा तो उसको मार दिया जाएगा तभी से यह पूरी बिल्डिंग सुनसान सी नजर आती है यहां कोई नहीं आता है और ना आने की हिमाकत रखता है इसलिए आप भी ना जाएं।।।।

©SANDEEP BHURTANA भूतों का बंगला

Muskan Traders

अपना डीआईजी बंगला #nojotophoto

read more
 अपना डीआईजी बंगला

Jupiter and its moon

बंगला गाड़ी झुमके कंगना! #फ़िल्म

read more

कॅरियर काउंसलर सोनबोइर केजू राम

पद यात्रा ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,देवरी बंगला #nojotophoto

read more
 पद यात्रा 
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,देवरी बंगला

Sangeeta Verma

धीरे-धीरे #लव

read more
कूछ खास हो जाने लगे 
धीरे-धीरे वो 
मेरे दिल को भाने लगे
तन्हा होती हूँ जरा भी मै 
धीरे-धीरे वो 
पास अपने बूलाने लगे 
कैसे करूँ यकीन मै 
धीरे-धीरे वो 
मूझ से नाराज रहेने लगे
कहाँ ढूंढू गली गली मैं 
धीरे-धीरे वो 
मूझ से लूका छिपी रहेने लगे 
बहूत बाते होती है  अकसर उनसे 
धीरे-धीरे वो 
मूझे अनदेखा करने लगे 
मेरा प्यार एक तरफा ही सही 
लगा यूँ आज 
धीरे-धीरे वो भी 
मूझे दिल से चहाने लगे ।
(चाँदनी)

©Sangeeta Verma धीरे-धीरे

Monica Srivastava

धीरे-धीरे

read more

Anjana Sarkar

#धीरे-धीरे

read more
धीरे-धीरे हम निकल पड़े 
उस खुबसूरत जहान की खोज में 
जहाँ होगी ख्वाइशों पूरी और अरमान सारे 
कब तक जिएंगे बेजान लाशों की तरह
ना कोई मंजिल हे नांहि कुछ पाने की चाह 
ऐसे जीना भी कोई जीना है 
इससे तो बेहतर थोड़ी बगावत ही सही है 
पीछे छोड़ जाउँ इस जालिम दुनिया को
ख्वाब सजाउँ और उसे पूरा करने का प्रण लो
तोर के सारे बंदिशों को पंख लगा के तुम उड़ चलो
चलो चलें उस हसिन जन्नत को पाने 
जहाँ होगी पूरी हमारे हर एक सपनें।

©Anjana Sarkar #धीरे-धीरे

Parasram Arora

धीरे धीरे.......

read more
उम्र  गुजर रही है  धीरे  धीरे
जैसे  उधारी चुक रही हो  धीरे धीरे
नहीं थकी है कुदारी  अभी तक 
पर थक चुके  हाथ पाँव  धीरे  धीरे
गरीबी  आड़े  आती रही  धीरे धीरे
कुंवारी बिटिया ब्याही  धीरे  धीरे
अब तो  तप  चुकी है  भट्टी भी
अब तो  पुराना  सोना भी चमकेगा धीरे  धीरे
फूल कही  कर न दे शिकायत काँटों से
डरती हुई तितली  घुस आयी  बाग मे धीरे धीरे
उठ रहा था ज़ो दर्द  दिल मे कई दिनों से
बह जाएगा  वो आंसुओं क़े साथ  धीरे धीरे

©Parasram Arora धीरे  धीरे.......

Roshan-nama

धीरे धीरे

read more
मुझ पे तूने अपना हक खुद खोया है धीरे धीरे 
 
मेरे हर दर्द पे डाल नमक तू सोया है धीरे धीरे

बर्बाद रहूं आबाद रहूं लेकिन तुझको  याद रहु

आंखे ना मेरी  भीगी बेशक पर दिल रोया है धीरे धीरे धीरे धीरे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile