Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निष्ठा परिभाषा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निष्ठा परिभाषा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निष्ठा परिभाषा.

Stories related to निष्ठा परिभाषा

    LatestPopularVideo

Simran

Gautam_Anand

हर वक़्त हर बात पे मेरी निष्ठा ना तौलिये
इन बिखरे हुए रिश्तों के लिये ख़ुद को टटोलिए
निराश करती है हर एक बात में दिमाग़ की बात
ना आजमाइए तहज़ीब को कभी दिल से बोलिये #निष्ठा

Alka Jain

निष्ठा

read more

Lalit Tiwari

ध्येय निष्ठा

read more

Vikas Kumar Chourasia

धर्म वो नहीं जिसमें ढोंग की परिभाषा हो धर्म वो है जिसमें सच्ची निष्ठा आशा हो ।।

read more
हे ईश्वर तेरे नाम पे, क्या ढोंग रचाया जाता है।
तरह-तरह के प्रपंच बेच,"हर धर्म में" पुण्य कमाया जाता है ।।
कुछ उदाहरण-
1. कौए को, पितरों का प्रतीक बताकर भोजन कराते हैं, खुद को कौआ जो बोल दे कोई तो आग बबूला हो जाते हैं।
2. प्रभु ही जीवन दाता है, मस्जिद चर्च में गला फाड़ फाड़ के चिल्लाया जाता है। फिर ईद बकरीद क्रिसमस को क्यों बेजुबां के खून से रंगा जाता है?
3. नवरात्र के नौ दिन ना बाल बनवायंगे, ना मदिरा माँस खायेंगे, ना जाने इन नौ दिनों के बाद कौन सा ईश्वर बेजुबां की हत्या की इजाजत दे जाता है?
4. ये सिर्फ ढोंग है हर धर्म का, देखोगे तो इसमें छुपी खुद की भूक, अय्याशी है। फिर भी हर धर्म के पंडित कहते हैं, हमारे धर्म में आज़ादी है। 
5. नहीं मानता ऐसे प्रभु को जो पाप करवा के खुश होते हैं, मैं तो मानू ऐसे प्रभु को जो सिर्फ आराधना से खुश होते हैं।
6. हकीकत में मनुष्य सिर्फ दिमागी बुखार में उलझा है,और खुद को कहता पढ़ा लिखा दिमागदार सुलझा है।
7. अगर कोई तुम पे वार करे तो निश्चित तुम प्रहार करो,
पर महज अपने पेट और अय्याशी के खातिर, बेजुबां पे ना अत्याचार करो। 
8. हर धर्म के ढोंगी पंडितों के द्वारा सबको दिमागी रूप से डराया जाता है, तुम ये नहीं करोगे तो ये होगा, वो नहीं करोगे तो वो होगा। अगर उसपे सच में यकीन है, तो यकीन मानों कुछ ना होगा। 
धर्म वो नहीं जिसमें ढोंग की परिभाषा हो
धर्म वो है जिसमें सच्ची निष्ठा आशा हो ।।
🍁विकास कुमार🍁 धर्म वो नहीं जिसमें ढोंग की परिभाषा हो
धर्म वो है जिसमें सच्ची निष्ठा आशा हो ।।

Ek villain

#City #सत्य निष्ठा ही हमें धैर्य निष्ठा बनाती है #Society

read more
वह जानता है कि सांच को आंच नहीं उसे सत्य में जयते की संकल्पना पर पूर्ण विश्वास होता है यही विश्वास उसे ऊर्जा प्रदान करता है सत्य निष्ठा ही हमें धैर्य निष्ठा बनाती है हम अपने धैर्य की ओर बढ़ते चले जाते हैं हमारा धैर्य हमें सफलता प्रदान करता है सत्य निष्ठा के रथ पर सवार होकर बहरे निष्ठा बनकर हम अपना जीवन सार्थक बना सकते हैं इसका विपरीत आ सकते सत्य से प्रभावशाली बनाने का भरसक प्रयत्न करता है वह उसे दबाने के लिए तमाम तिगड़म भी करता है परंतु सत्य के ओजस्वी प्रभाव एवं प्राप्त के समक्ष आ सकते धराशाई हो जाता है

©Ek villain #City #सत्य निष्ठा ही हमें धैर्य निष्ठा बनाती है

jugalmilan

#सत्य और निष्ठा #Rap

read more
सत्य से बड़ा कोई धर्म नहीं
और
इंसानियत से बड़ा कोई कर्म नहीं #सत्य और निष्ठा

Babita Buch

Yogita Harne

परिभाषा

read more
परिभाषा
प्रेम करे जो राधा सा तुमको "कान्हा मानकर
न पाने की चाह रखी न कोई मांगा अधिकार 
मन के धागो से बंधा राधा रानी का प्यार
******†************
साथ निभाये सीता सा तुमको राम जानकर
सुख से तुम्हारे ही नहीं दुख से भी जुडी नियति मानकर
वचनों से जीवन की सांसे बांधी जानकी चली सब सहनकर
सीता का समर्पण रघुकुल का मान सीता के प्रेम का आधार परिभाषा

Yogita Harne

परिभाषा

read more
परिभाषा
प्रेम करे जो राधा सा तुमको "कान्हा मानकर
न पाने की चाह रखी न कोई मांगा अधिकार 
मन के धागो से बंधा राधा रानी का प्यार
******†************
साथ निभाये सीता सा तुमको राम जानकर
सुख से तुम्हारे ही नहीं दुख से भी जुडी नियति मानकर
वचनों से जीवन की सांसे बांधी जानकी चली सब सहनकर
सीता का समर्पण रघुकुल का मान सीता के प्रेम का आधार परिभाषा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile