Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मतदान Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मतदान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मतदान.

    PopularLatestVideo

Ashutosh Mishra

mute video

Vaghela Dipak

mute video

Gurudeen Verma

शीर्षक - सुनो रे सुनो तुम यह मतदाताओं
----------------------------------------------------------------
(शेर)- आया है मतदान का त्यौहार, हम यह त्यौहार ऐसे मनाये।
   क्यों जरूरी है मतदान करना, हम चलकर सबको यह बताये।।
-------------------------------------------------------------------
सुनो रे सुनो तुम यह मतदाताओं।
नहीं भूलना तुम मतदान करना।।
मतदान तुमको अधिकार मिला है।
जरूर अपना तुम मतदान करना।।
सुनो रे सुनो तुम --------------------।।

बहुत महत्व रखता है मतदान तुम्हारा।
लोकतंत्र की रक्षा और शान के लिए।।
सपनें तुम्हारे साकार करने के लिए।
तुम्हारी इज्जत और सम्मान के लिए।।
अपने अधिकारों की रक्षा के लिए।
जरूर अपना तुम मतदान करना।।
सुनो रे सुनो तुम --------------------।।

मिला है मुश्किल से देश को लोकतंत्र।
जो बनता है जनता से, जनता के लिए।।
शासन जिसमें होता है जनता द्वारा ही।
जरूरी है लोकतंत्र , जनता के लिए।।
लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए।
जरूर अपना तुम मतदान करना।।
सुनो रे सुनो तुम --------------------।।

मतदान के लिए करना तुम जागरूक।
अपने परिवार, दोस्त और समाज को।।
मतदान का बताना तुम जरूर महत्व।
अपने पड़ौसी, शहर और गाँव को।।
मतदान के प्रति जागरूकता के लिए।
जरूर अपना तुम मतदान करना।।
सुनो रे सुनो तुम --------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #मतदान_अवश्य_करें

Mohd Hasan Ansari

मतदान करने अवश्य जायें
देश के हित के लिए जरूरी है #मतदान_दिवस_वोट_अवश्य_करें_खुशी_के_साथ

नरेश कुमार

Voting  माना कि मैं एक हूँ
मग़र एकता में ही बल है
कोई समझे ना समझे
 मेरे हाथों में मेरा कल है
मेरी एक पहचान मुझको
आने वाला कल देगी
मेरी एक निशानी मुझको
सुकून भरा वो पल देगी
चुनने का अधिकार है मेरा
जिसको भी मैं चाहूँगा
जैसा भी मैं आज चुनूँगा
वैसा ही कल पाउँगा
छोटा सा ये पहलू मुझको
अंतिम तक पहुंचाना है
देकर अपना छोटा सा मत
अपना कर्तव्य निभाना है

©Naresh kumar #मतदानमेराअधिकार

#WeAreVoters

Prabhu Dayal Kavi lekhak

*चुनाव का दृश्य एक रिपोर्ट*

*आज दिनांक 25 नवंबर 2023को राजस्थान में विधानसभा के आम चुनाव का मतदान दिवस है।*

*कई दिनों की गहमा गहमी प्रचार प्रसार जनसंपर्क के बाद आज पसंदीदा प्रत्याशियों को मतदान कर चुनने का अवसर था।*
*मतदान दिवस बूथ पर बिजली  छाया पानी व्हीलचेयर रैम्प आदि की सुविधा की गई।बूथ से 200 मीटर आगे सभी रास्तों पर कंट्रोल लाइन बनाई गई ताकि भीड़ और साधन बूथ से दूर रहें पुलिस व्यवस्था सुरक्षा का जिम्मा उठा रही थी ताकि सभी मतदाता निष्पक्ष निर्भीक होकर अपने  मत का उपयोग अपनी बुद्धि और समझ से कर सके।बीच बीच में पुलिस मोबाइल टीम भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए घूम रही थी और लोगो को कंट्रोल लाइन से बाहर कर रही थीं।*
*बूथ पर मतदान प्रेरणा के लिए स्लोगन पोस्टर चार्ट पंपलेट लग रहे थे।सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया था।जहा युवा वोट डालकर सेल्फी लेकर सोशियल साइड एप पर शेयर कर रहे थे। प्रथम बार मतदान करने वालों में बहुत उत्साह और जोश था कुछ जीझक भी थी।प्रशासन द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र दिया जा रहा था।*
*मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान का समय प्रात 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया ।चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता पर्ची के साथ फोटो युक्त पहचान का दस्तावेज भी सभी के पास था।हर बूथ के गेट के बाहर पुलिसकर्मी थे।एक गेट से प्रवेश दूसरे से वोट डालने के बाद निकासी हो रही थी। स्त्री पुरुष मतदाताओं की अलग अलग लंबी लंबी कतारें लगी हुई थी सबमें बहुत उत्साह खुशी थी।बूथ और आस पास मैले सा माहौल देखते ही बनता था। इससे लोकतंत्र प्रणाली की सफलता की कहानी बयां हो रही थीं।*
*बूथ के अंदर सरकारी कर्मचारियों के साथ ही पार्टी और प्रत्याशियों के एजेंट भी मतदाता सूचियों के साथ बैठे थे।*
*प्रथम टेबल पर पर्ची से नाम फोटोमिलान दस्तावेज की जांच कर अगली टेबल पर पहली पर्ची रख दूसरी पर्ची दी जा रही थी और पहचान दस्तावेज की जांच  आईडी नंबर प्रकार लिख सही व्यक्ति की पहचान कर आगे भेजा जा रहा था।आगे अमिट स्याही अंगुली पर लगाई जा रही थी जो वोट डालने का प्रमाण थी ताकि दुबारा फर्जी वोटिंग नही कर सके।सारी कार्यवाही होने के बाद लास्ट में पर्ची रख कर्मचारी ईवीएम मशीन से जुड़ी बैलट यूनिट से बैलट जारी कर रहा था। अब आगे ईवीएम मशीन को चारो ओर से कवर कर रखा गया ताकि मतदाता किस को वोट कर रहा है कोई देख नहीं सके ।ताकि व्यक्ति निडर होकर गुप्त मतदान प्रणाली के माध्यम से सही प्रत्याशी का चयन कर सके।* 
*ईवीएम मशीन में प्रत्याशियों का नाम चुनाव चिन्ह और प्रेस कर वोट करने का स्विच लगा था।जिसे प्रेस कर मतदाता मतदान कर रहे थे।पास ही वोट डालने के बाद वोट सही जगह गया या नही उसके लिए एक मशीन लगाई गई जहा कुछ समय के लिए पर्ची दिए गए प्रत्याशी के चिन्ह सहित प्रदर्शित संतुष्टि के लिए प्रदर्शित हो रही थी।*

*इस प्रकार पूरी पारदर्शिता के साथ 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज था अपने मत का प्रयोग कर अपनी पसंद की सरकार चुन रहे थे।*
*मतदान करने बढ़े बुजुर्ग युवा महिला पुरुष भाग ले रहे थे।कुछ तो बीमार अधिक आयु  वृद्ध अंधता होने के बाद भी खाट और व्हील चेयर ब्रेल लिपि का उपयोग कर मतदान कर रहे थे।जिन्हे देखकर मतदान के अधिकार की महत्ता का पता चल रहा था।कुछ नए जोड़े जिनकी शादी हुई है सजे धजे जोड़े वोट करते नजर आए।कुछ बिंदोरी से पहले या बाद वोट कर सभी को आकर्षित और प्रेरित कर रहे थे।वोट डालने के बाद तुरंत सभी को बूथ से बाहर किया जा रहा था ताकि भीड़ भाड़ नही हो।मोबाइल लेकर अंदर जाना भी मना था।*
*"जनता का जनता के द्वारा जनता के लिए शासन ही लोकतंत्र है "लोकतंत्र की इस प्रक्रिया को देख कर बहुत अच्छा लगा यह लोकतंत्र हमेशा जीवित रहे बना रहे और निखार आता रहे ताकि देश को अच्छे नेता मिले और देश सही दिशा में प्रगति करे।*

*रिपोर्ट :_ कवि लेखक शिक्षक बीएलओ मंच संचालक प्रभु दयाल रैगर निवासी हरसौली दूदू*

©Prabhu Dayal Kavi lekhak #yogaday #matdanprkariya #मतदान_दिवस

Prashant Mishra

"मतदान करो....मतदान करो"

read more
मतदान करो,मतदान करो...घर से निकलो मतदान करो

ऐसा नेता चुनना के जो करे देश का विकास
सच्चे वादे करता हो,  ना करता हो बकवास
मताधिकार मिला है तुमको तो इसका सम्मान करो
मतदान करो, .....

जात-पात और धर्म-वर्ग के चक्कर में ना पड़ना
जो समाज के लिए सही हो वो 'प्रत्याशी' चुनना
भेदभाव के चक्कर में ना वोट अपना यूँ दान करो
मतदान करो, मतदान करो......

इस चुनाव में मैं भी पहली बार करूँगा वोट
लोकतंत्र के हत्यारों पर जमके करूँगा चोट
चलो साथियों सब मिलकर इस यज्ञ का अब आह्वान करो
मतदान करो....

नई-नवेली भाभी जी  ससुराल में मत शर्माओ
पोलिंग बूथ पे जाकर EVM का बटन दबाओ
नारी शक्ति की शक्ति दिखाओ देश का तुम उत्थान करो
मतदान करो......

--प्रशान्त मिश्रा "मतदान करो....मतदान करो"

AbhiJaunpur

mute video

Deepesh verma

मंज़र चुनाव का इतना अजीब देखने मिला है
मानो मतदान नहीं, कोई व्यापार चल रहा है। #NojotoQuote #मतदान

Akshay Bhosale

मतदान.. #मराठीकविता

read more
मत मत मत तुझ नको विकु लेका,
बाटली मटना पाई असा, नको झुकु लेका...
मत मत मत तुझ नको विकु लेका,
अंबानीला आहे तोच, अधिकार आहे तुला
येवढा मोठा धनवान तु, कसा विसरलास लेका....
मत मत मत तुझ नको विकु लेका,
तुझ्या एका बोटावर्ती तो ,आमदार  आहे लेका
तो झुकायचा सोडुन, तुचं झुकतोस लेका....
मत मत मत तुझ नको विकु लेका,
दारू,झुगाराचे अड्डे या, भडव्यांचेच आहेत लेका
तुझ्या बान याच्या पाई, घरं दारं विकली लेका....
मत मत मत तुझ नको विकु लेका,
दुष्काळ ग्रस्त निधी यांनी,चाटुन पुसुन खाल्ला लेका
अन् इकडे कर्ज -नुकसानापाई, शेतकरी फासाव लटकले लेका...‌‌
मत मत मत तुझ नको विकु लेका,
तुझ्या मुला-बाळांच शिक्षण, यांनी माघ केल लेका
अन् बाल मजुरी करायला यांनी, भाघ पाडल लेका....
मत मत मत तुझ नको विकु लेका,
येवढी माघाई वाढवली की, जगनं मुशकील झालं लेका
खोटी आश्वसने झाडुन, तुला पार लुटला लेका....
मत मत मत तुझ नको विकु लेका,
येवढ तुझं वाटुळ,तुचं केलंय लेका
मत तुझं विकुन,पायव दगड पाडलास लेका.....
 मत मत मत तुझ नको विकु लेका,
बघं पुन्हा आलं इलेक्शन, तोच नेता उभा
आला आता दारात तर,काड झोडपुन त्याला.....
अन् मत मत मत पुन्हा नको विकुस लेका,
तुझ्या एका बोटावर्ती, देशाच अन् तुझ भविष्य आहे लेका
चल वाचवुया आपला भारत देश, उमेदवार सच्चा देऊन
अन् लोकशाहीचा आदर राखुन,मतदानाचा हक्क बजवु लेका....
                कवी/अक्षय भोसले
                      (बारामती)

©Akshay Bhosale मतदान..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile