Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हिंदी की हास्य कविताएँ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हिंदी की हास्य कविताएँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हिंदी की हास्य कविताएँ.

    PopularLatestVideo

dilip khan anpadh

चारपाई
******
एक दिन बड़े भाव से
बोली मेरी चारपाई
भोजन थोड़ा कम करो
मैं टूट परूँगी भाई।

मैंने पांव पसारा बोला
माँ लेती है मेरी बलाई
तुम ही थोड़ी चौरा हो लो
क्यों देती है ये दुहाई?

थोड़ा चूं-चाँ करके बोली
 दुस्सासन बोल मुझे वो तौली
भारी हो तुम टन भर ऐसे
बंद करो ये भाषण बोली।

एक तो तेरे काम मैं आऊं
भीतर से खटमल कटबाउं
सेहत मेरी बिगड़ गई है
बृद्धा सी मैं लटक गई हूँ

तझको कोई ध्यान नही है
सिवा पेट सम्मान नहीं है
तीन मन हो खाना खाते
लटक मुझी में हो सो जाते।

आने दो तेरी घरवाली
वो होगी जो नखरे वाली
देखेगी मुझको नफरत से
तब होगी मेरी रखवाली।

मैं भी जरा तुनक के बोला
खून मेरा थोड़ा था खौला
कल ही तुझको बेच मैं आता
पलंग लगा फिर मैं सो जाता।

चारपाई का मान घटा फिर
सेवा का अरमान घटा फिर
करवट लेते ही चर्राई
धम्म से गिरा वो मोटा भाई।

बोली कमर न होगी सीधी
वैद्य बुलाओ, करो कोई विधि
तुमने जो अपमान किया है
मैंने भी दम साध लिया है

चारपाई ने सुसाइड कर ली
चारो पांव बिखड़ के चल दी
मैं निगोड़ा हांफ रहा था
दर्द के उसको भांप रहा था

उस रात मैं सो ना पाया
पौवे से लिपट चिल्लाया
ताऊ जी दौड़े से आए
देख खटिया दो लात जमाए।


दिलीप कुमार खाँ""अनपढ़"" #alone #चारपाई  #हास्य #हिंदी

@the soul of love and laughter

वो बरसात का दिन था  मैं रोता हुआ घर आया था,  मुझे याद है उस दिन उसने  पटियाला पेग मुझे पिलाकर
बहुत ही बुरी तरह धोया था #हास्य #कविता #हिंदी #रात

Tarun Vij भारतीय

हेलमेट नहीं लगाएंगे, बाइक को खूब भगाएंगे।
टेढे मेढ़े कट मारकर, फर से फुर हो जाएंंगे।।

रोके फिर चाहे थानेदार, मुंशी हो या हवादार।
रोके से भी रुके ना हम, विधायक हमारे चचा का यार।।

डंडा जो दिखाइस हमको, शायद ना पहचाने हमको।
निकाल के चालान की कापी, पुलिसगिरी दिखाए हमको।। 

फिर अपना टोर दिखाया हमने, फट से फोन लगाया हमने।
हैलो होते विधायक जी सू, दरोगा के कान पर लगाया हमने।।

इससे पहले के चचा कुछ बोले, दरोगा लिए चालान बुक खोले।
जैसे जैसे आए फोन से आवाज, मुंशी लगा भरने खुद गोले।।

देख के ये हमको गश आए, निकाल हरी पत्ती चेले को बढाए।
चेला भी निकला इमानदार, बाइक से महंगा चलान बनाए।। 

अब का करे कुछ समझ ना आया, के तभी दिमाग में आइडिया आया।
चला के फोन हुए फ़ेसबुक लाइव, चालान होते का वीडियो बनाया।।

कमेंट मे जब देखा रोष, हम में भी फिर आया जोश।
कैमरा के आगे फिर हम जो दहाड़े, पास खड़ो के उड गए होश।।

देख दारोगा बढता बवाल, मुंशी को बोले इसे जीप मे डाल।
दो लोग पकड़ हमें जीप मे डाले, थाने ले जा किए कूल्हे काले। 

बदन हो गया लाल नीला, हाल कर दिया एक दम ढीला।
मार मार जो भूत उतारा, मानो जैसे कोई फ्रूट छीला।।

आखिर में हमको समझ मे आया, उस रोज बाद हैलमेट लगाया।
कागज भी अब रखता हूं सारे पूरे, एक भूल ने आखिर ये सब सिखलाया।।  "चालान" एक हास्य कविता
#कविता #हास्य_व्यंग्य #हास्य #हिन्दीकविता #हिंदी #चालान #tarunvijभारतीय

Abhishek Dubey

मोगैम्बो ​ खुश हुआ   सरदार पार्लिया मेंट में सभी विधायक अपने ही आदमी है ।

©Abhishek Kumar Dubey #nojotohindi #हास्य 
#हिंदी  #writer #नोजोटो 
#शायरी  

#Mogambo

Navin Kishor Mahto

#Rajkapoor अभिषेक शुक्ल की कविताएँ

read more
mute video

Mithlessh shaarma

स्वभाव से मैं नर्म हूं #हास्य#कबिता#हिंदी

read more
स्वभाव से मैं नर्म हूं,
इसका अर्थ नही में बीबी से डरता हूँ,
शादी से पहले था बब्बर शेर,शादी के बाद बब्बर शेर को,बंदर सा नचाती है बीबी,अकड़ दिखाने पर,
घुटनों के बल चलाती है बीबी,
पत्ते की तरह कांप जाता हूं,बोलते-बोलते हांफ जाता हूं,इसलिये कम बोलता हूं,
मजबूर हो जाऊं तभी बोलता हूं,
इसका अर्थ नही में बीबी से डरता हूँ,
होती है बीबी खुश,गलती हो बीबी का,
बोलना परे हमे sorry,
बैठा सोफे पे देख रहा था T V,बीबी आकर पास बोली
सुनो जी मायके जा रही हूँ,सुन कर हुआ में पागल,
लगा बीबी को गले बोला ठीक है,
सपने के दुनियॉ में,जाग गया बब्बर शेर,
करेंगे फिर से ऐश पार्टी में,होगा हाथो में जाम,
चारो ओर से हसीनाओं घिरा,मनाऊँगा नये साल का जस्न,आऊंगा 2019 में अपना घर,
अचानक बीबी T V बन्द कर कहा,
कहा हो जी दुखी मत हो,नही छोड़ जाऊंगी,
मनाऊंगी नये साल तुम्हारे साथ,
निकली मुँह से आह...साथ मे ठंडी हवा,
फिर से बब्बर शेर ,बन कर रह गया बीबी का बंदर,
स्वभाव से मैं नर्म हूं,
इसका अर्थ नही में बीबी से डरता हूँ...।। #NojotoQuote स्वभाव से मैं नर्म हूं
#हास्य#कबिता#हिंदी

kavi Om parkash

370 की हास्य कविता

read more
mute video

Ahamad naved

प्यार की हास्य कविता #शायरी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile