Find the Latest Status about मुसीबत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुसीबत.
Bheem Bheemshankar
दिल मे मेरे बसने वाला किसी दोस्त का प्यार चाहिए ना दुआ💖 ना खुदा ना हाथों मे कोई तलवार चाहिए💞 मुसीबत मे किसी एक प्यारे साथी का हाथों मे हाथ चाहिए कहूँ ना मै कुछ💯 समझ जाए वो सब कुछ दिल मे उस के अपने लिए ऐसे जज़्बात चाहिए💥 उस दोस्त के चोट लगने पर हम भी दो आँसू बहाने का हक़ रखें💢 और हमारे उन आँसुओं को पोंछने वाला उसी का रूमाल चाहिए मैं तो तैयार हूँ💫 हर तूफान को तैर कर पार करने💔 ©Bheem Bheemshankar #DryTree दिल मे मेरे बसने वाला किसी दोस्त का प्यार चाहिए ना दुआ ना खुदा ना हाथों मे कोई तलवार चाहिए मुसीबत मे किसी एक प्यारे साथी का हा
#DryTree दिल मे मेरे बसने वाला किसी दोस्त का प्यार चाहिए ना दुआ ना खुदा ना हाथों मे कोई तलवार चाहिए मुसीबत मे किसी एक प्यारे साथी का हा
read moreMSA RAMZANI
White माना कि मुसीबत में आदमी अकेला हो जाता है, पर मुसीबत आने पर ही, अकेला आदमी मजबूत होना सीख जाता है। 711/15 ©MSA RAMZANI माना कि मुसीबत में आदमी अकेला हो जाता है, पर मुसीबत आने पर ही, अकेला आदमी मजबूत होना सीख जाता है। Anupriya Tushar Yadav Aditya kumar pras
माना कि मुसीबत में आदमी अकेला हो जाता है, पर मुसीबत आने पर ही, अकेला आदमी मजबूत होना सीख जाता है। Anupriya Tushar Yadav Aditya kumar pras
read moreVs Nagerkoti
White क्या आपने कभी सोचा अक्सर गहरी दुश्मनी और मित्रता उन्ही लोगों से क्यों होती हैं जिन्हे आप करीब से जानते है । इसलिए कुछ लोग ज्यादातर मिलने जुलने से भी कतराते है । और आप उन्हे घमंडी समझ लेते हैं । जबकि वो अपनी जगह हमेशा सही होते है आप उतना खुश रहते है जितना लोगों से दूर रहेंगे । आप बेवजह ही किसी की srory मैं दखल देंगे तो भुगतना तो पड़ेगा ही,,,, ©Vs Nagerkoti #good_night दखलंदाजी ,, कभी भी कही भी सही नहीं होती । एसा करके आप खुद एक नई मुसीबत मोल ले लेते हैं,,, आप जितना जिससे मिलेंगे उसे इरिटेट भी
#good_night दखलंदाजी ,, कभी भी कही भी सही नहीं होती । एसा करके आप खुद एक नई मुसीबत मोल ले लेते हैं,,, आप जितना जिससे मिलेंगे उसे इरिटेट भी
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
White ये कैसा प्यार मैं कर बैठा, उनकी नज़रों में खुद को गिरा बैठा। अब तो रातें तन्हा ही कटती हैं, सुकून ये इश्क़ भी गवां बैठा। कहाँ आती होगी सुकून की नींद, उनकी आँखों से अश्क छलका बैठा। कितनी दिलकश थीं हमारी यादें, मैं उन्हें भी दुःख-दर्द दे बैठा। अब उनके दिन कहाँ ख़ुशी के हैं, तकिया-चादर भीगा मैं कर बैठा। दर्द-ओ-ग़म से निकलना मुश्किल है, कैसी मुसीबत में उन्हें डाल बैठा। कैसे कह दूं कि वो भी खुश होंगी, उनकी रातों को तन्हा मैं कर बैठा। ©theABHAYSINGH_BIPIN #sad_quotes ये कैसा प्यार मैं कर बैठा, उनकी नज़रों में खुद को गिरा बैठा। अब तो रातें तन्हा ही कटती हैं, सुकून ये इश्क़ भी गवां बैठा।
#sad_quotes ये कैसा प्यार मैं कर बैठा, उनकी नज़रों में खुद को गिरा बैठा। अब तो रातें तन्हा ही कटती हैं, सुकून ये इश्क़ भी गवां बैठा।
read moreParastish
White कितनी प्यारी कितनी सुन्दर कितनी अजमल वो आँखें देखे जो भी कर देती हैं उस को घायल वो आँखें दिल में पसरे सन्नाटे को बाँध के अपने पोरों से बन के धड़कन छम-छम करती जैसे पायल वो आँखें शाम सवेरे डोले ऐसे मन के वीराँ आँगन में दूर गगन में गोया कोई उड़ता झाँकल वो आँखें बचने को मुश्ताक़ जहां से मस्त रुपहली क़ामत पे शर्म हया का पैराहन या कह लो आँचल वो आँखें उन की शोख़-निगाही के अफ़्सूँ का भी है क्या कहना आलम सारा कर दे आबी बरखा, बादल वो आँखें तीर-ए-मिज़्गाँ ऐसे कितने अहल-ए-दिल नख़चीर हुए कितने बिखरे कितने तड़पे कलवल कलवल वो आँखें ©Parastish अजमल- रूपवान,अत्यधिक सुंदर गोया - मानो, जैसे । झाँकल- परिंदों का झुंड मुश्ताक़ - शौक रखने वाला, अभिलाषी रुपहली - चाँदी जैसी । क़ामत - शरीर
अजमल- रूपवान,अत्यधिक सुंदर गोया - मानो, जैसे । झाँकल- परिंदों का झुंड मुश्ताक़ - शौक रखने वाला, अभिलाषी रुपहली - चाँदी जैसी । क़ामत - शरीर
read moreनवनीत ठाकुर
Unsplash जब भी हो वक़्त कठिन, तो हौंसले से काम लीजिए, अपने इरादों को एक नई उड़ान दीजिए। मुसीबतें हों या उलझनें हो कोई, उन्हें अपनी मेहनत से हल कर दीजिए। अंधेरों में जो खो जाएं रास्ते कभी, उन्हें उम्मीद की रौशनी से फिर से बना दीजिए। जो कदम रुक जाएं थककर इस सफ़र में, उन्हें अपनी चाहत से आगे बढ़ा दीजिए। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर जब भी हो वक़्त कठिन, तो हौंसले से काम लीजिए, अपने इरादों को एक नई उड़ान दीजिए। मुसीबतें हों या उलझनें हो कोई, उन्हें अपनी मेहनत
#नवनीतठाकुर जब भी हो वक़्त कठिन, तो हौंसले से काम लीजिए, अपने इरादों को एक नई उड़ान दीजिए। मुसीबतें हों या उलझनें हो कोई, उन्हें अपनी मेहनत
read moreRam Prakash
White पछतावा करने से अच्छा है धावा बोल दो मुसीबतें दूर दूर तक भागती नज़र आऐंगी ©Ram Prakash #good_night मुसीबतें
#good_night मुसीबतें
read more