Nojoto: Largest Storytelling Platform

New देखकर वशीकरण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about देखकर वशीकरण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, देखकर वशीकरण.

    LatestPopularVideo

Manish Kumar Savita

वो दवा नहीं बना पा रहे
तो तुम ताबीज ही बना दो
पीर-फकीर,वशीकरण वालों
तुम्ही कुछ कमाल दिखा दो।।
#Manish Kumar Savita #वशीकरण

Mithlessh shaarma

देखकर #Gif

read more
दूसरों को देखकर अपने को मत बदलो |  #gif देखकर

Rajkumar Bairwa

देखकर #शायरी

read more
देख कर मेरा नसीब मेरी तकदीर रोने लगी
लहू के अल्फाज देखकर तहरीर रोने लगी 

हिजर् मे दीवाने की हालत कुछ ऐसी हुई 
सूरत को देखकर खुद तस्वीर रोने लगी देखकर

SOORAJ

तुझको देखकर #Poetry

read more

Davender

तुझे देखकर

read more
मन हाँफता,
तन काँपता ।
तुझे देखकर,
दिल नाचता।
कैसे कहे ,
किस से कहे।
ये बात क्या ,औकात क्या।
समझो मेरे ,है जज्बात क्या।
दिल से कहि ,
      वो समझो सही।     
    इसे प्यास क्या, 
तुमसे आस क्या।
तुम जानो जरा ,
है उदास क्या।
 मेरा रोम रोम,
क्यों यू माचता
मन हाँफता, 
तन काँपता।
तुझे देखकर,
 दिल नाचता।
तुम जानो सखी, समझो सखी।
इसे पीड़ क्या,इसे भीड़ क्या।

देवेंद्र प्रजापति तुझे देखकर

DEVENDRA KUMAR

# आपको देखकर #कविता

read more

DEVENDRA KUMAR

# आपको देखकर #कविता

read more
आपको देखकर

आपको देखकर ना जाने, क्या असर हुआ हम पे,
जुनून आपकी मोहब्बत का, चढ़ गया है हम पे ।
नींद रातों की छिन गई, चैन हरपल का छिन गया, 
दीवानगी में इस कदर मैं आपकी, मशगूल हो गया ।

कुछ और नहीं भाता हमें, सिवाय आपसे मोहब्बत के, 
आपकी जितनी तारीफ़ करूँ, उतनी कम है आप से ।
आपसे इतनी मोहब्बत करूँ, जो हो ना सके हर किसी से, 
खुदा मुझपर भी करना इतना रहम, की वो भी मोहब्बत करें हमीं से।

ये मोहब्बत का सिलसिला, अब शरू हो गया है, 
उनका दिल हमपर आ चुका है, ग़जब हो गया है ।
हमारे प्यार के तो हर तरफ़ अब चर्चे हो रहे हैं, 
प्रेमी नवीन जोड़े हमें देखकर, प्रेरित हो रहे हैं ।

अब तो हमारा प्यार भी सबके लिए मिसाल बन रहा है, 
आगे बढ़ने की इच्छा के साथ, मन में उत्साह बढ़ रहा है ।
हम दोनों साथ मिलकर, अब पा लेंगे हर मुकाम को, 
आज दोनों साथ हैं तभी तो, मन में ये विश्वास जग रहा है ।


- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # आपको देखकर

Ravi S. Singh 'चंचल'(Hindian)

तुमको देखकर #Life_experience

read more
तुम किसी और को देखो कितना गुस्सा आता है।
मुझे देखकर मुस्करा दो तो वो  काफूर हो जाता है।
तुम किसी और को देखो ये मंज़ूर नहीं दिल को,
तुम्हीं बताओ ना मेरा दिल कैसे बहल जाता है। तुमको देखकर

S. ansari

तुझे देखकर .... #Shayari

read more

Ankit Kashyap

देख-देखकर #फ़िल्म

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile