Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गैप ईयर सर्टिफिकेट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गैप ईयर सर्टिफिकेट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गैप ईयर सर्टिफिकेट.

Related Stories

    LatestPopularVideo

Sayyed Aamir Salafi

जेनरेशन गैप

read more

Pawan Dvivedi

#Affection गैप

read more

Rakesh yadav

हैप्पी न्यू ईयर # हैप्पी न्यू ईयर## #शायरी

read more

Bhupendra Dongriyal

जनरेशन गैप #WorldEmojiDay2021

read more
जनरेशन गैप

कुछ देर पहले ही वह दुकान में आया था। जैसे ही उसकी नज़र मेरे ऊपर पड़ी उसने अजीब सा मुँह बनाकर मुझे गुड मॉर्निंग कहा और फिर दुकानदार के कान में कुछ कहकर वह बाहर खड़ा हो गया। मैंने दुकानदार से पूछा, "क्या बात है,यह लड़का तुमसे कुछ खास सीक्रेट कह रहा था क्या"?
        दुकानदार ने हँसते हुए कहा, "यह लड़का आपका स्टूडेंट है क्या? शायद इसीलिए इतनी अदब करता हो आपकी"।
        मैंने कहा, "नहीं-नहीं,ये तो मेरा स्टूडेंट नहीं है लेकिन इसके पिताजी को किसी जमाने में मैं मुफ़्त में ट्यूशन पढ़ाता था"। 
           दुकानदार ने हँसते हुए कहा, "गुरुजी आप भी अच्छा मज़ाक कर लेते हैं। इस लड़के के पिता तो आपसे उम्र में बहुत बड़े हैं तो आप उनको कैसे ट्यूशन पढ़ाते थे"?
       मैंने कहा, "ये भी एक सीक्रेट है,दरअसल इसके पिताजी पहले डीग्रेड के कर्मचारी थे और डी ग्रेड से सी ग्रेड में प्रमोशन चाहते थे"।
         दुकानदार ने कहा, "आपको तो इस डीग्रेड,सीग्रेड का अच्छा ज्ञान है। तभी आप सही समझे कि यह लड़का मुझसे सीग्रेड लेने ही आया था। मैंने कई बार समझाया तो कहने लगा आपका काम माल बेचना है। पीने वाले तो कहीं से भी पी लेंगे"। 
        मैंने सिर खुजलाते हुए कहा, "लाला जी उसने जो कहा वो भी सही कहा। मैंने जो कहा वह भी सही कहा और आपने जो समझा वह भी सही समझा। बस सीक्रेट से शुरू हुई हमारी बात सीग्रेट की ओर बढ़ते-बढ़ते सीगरेट तक पहुँच गयी। बस आप यह समझिए कि आजकल के रिश्तों के जनरेशन गैप की तरह यह भी एक तरह शब्दों का जनरेशन गैप ही है"। मेरी बात सुनकर दुकानदार मेरे चेहरे की ओर देखकर जोर-जोर से हँसने लगा। 

भूपेन्द्र डोंगरियाल
20/05/21

©Bhupendra Dongriyal जनरेशन गैप

#WorldEmojiDay2021

Ashok Prince

हैप्पी न्यू ईयर हैप्पी न्यू ईयर

read more
Happy New Year  तेरी ख्वाहिशों  के बीज तुम्हें बनकर फलदार पेड़ मिले।।
मेरी दुआ है कि इस नए साल में तुम्हें नई नई खुशियों का ढेर मिले।। हैप्पी न्यू ईयर हैप्पी न्यू ईयर

Parasram Arora

यौवन और जनरेशन गैप. #विचार

read more
यौवन पकता है  और यौवन की रूह
आगे बढ़ती है....... ज़ब दो चार बार यौवन में दिल का टूटना और फिर टूट कर
जुड़ना  होता है
कहते है  इश्क कविता  और दीवांनगी
यौवन के आभूषण है ज़ो
गुलाबी सपने सतरंगी आकांक्षाएं  और जल प्रपात की भांति  यूवाओ क़ो लुभाते है l
आज की युवा पीड़ी  मानसिक रूप से एक नए युग में प्रवेश कर चुकी है
उनके बुजुर्ग  मातापिता और शिक्षक
इत्यादि उनसे  बहुत पीछे छूट गए है
इस दरार क़ो जैनरेशन गैप कहा जाता है

©Parasram Arora यौवन और जनरेशन गैप.

डॉ रवि शाक्या

न्यू ईयर #ज़िन्दगी

read more

Shiv Sankar

न्यू ईयर #विचार #HBDSalmanKhan

read more
Aaj ki party meri taraf se #HBDSalmanKhan मोर जम्मों छत्तीसगढ़िया संगवारी हो,
मोर तरफ ले आप मन ल नवा बरस के गाड़ा गाड़ा बधाई ।🤗

आप मन के सेवा बर 2020 पव्वा महुआ दारू भेजे हव,
पी लहा,🍷🥃




क्योंकि👇 न्यू ईयर

follow may firend

पो ईयर #लव

read more

GANI KHAN

# न्यू ईयर #कविता

read more
दिन ,मास के पन्ने बदलने वाले,
आज फिर कैलेंडर बदलने वाले हैं।
संस्कृति रवायतों का दम भरने वाले,
आज फिर थर्टी फर्स्ट मनाने वाले हैं।।

क्षणिक अय्याशियों के शौक वाले,
आज फिर पाश्यात्य होने वाले हैं।
तारीखों पर एतबार करने वाले,
आज न्यू ईयर मनाने वाले हैं।।

अदब-मर्यादाओं की तोड़ बेडियाँ,
शहरों की गलियाँ रंगीन होने वाली हैं।
बहकतें कदमों से महफ़िल सजाकर,
आज न्यू ईयर मनाने वाले हैं।।

संस्कृति-सभ्यता के चंद रक्षक,
आज बनेगे देखो तहज़ीब के भक्षक।
तमाम दलीलों को रख ताक पर,
'गनी'आज फिर न्यू ईयर मनाने वाले हैं।।

गनी खान,
मुड़तरा सिली (जालोर)
9461253663

©GANI KHAN # न्यू ईयर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile