Find the Latest Status about सजल अली from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सजल अली.
Ramji Tiwari
*अखबार नहीं है* ये मत कहो की तुमको हमसे प्यार नही है है कौन यहाँ जो अपना तलबगार नहीं है अपना जादू सब के सर चढ़के बोलता है नहीं शख्स जिसके जहन चढ़ा खुमार नहीं है भोले के पुजारी आसानी से न मरेंगे आपका दिया जहर मियाँ असरदार नहीं है हम परशु के वंशज डरते नहीं शत्रुओं से हुई कुंद अभी तक फरसे की धार नहीं है परशुराम जी ने जन्म लिया अपने वंश में कायरों का समूह अपना परिवार नहीं है अपने ही लिबास में हम जीते हैं शान से किसी धन्नासेठ का हमपर उपकार नहीं है अपनी कठोर मेहनत पे भरोसा है हमें निज हाथ की लकीरों पे ऐतबार नहीं है बस अपने काम में मगन रहते हैं हमेंशा दुनियादारी से अपना सरोकार नहीं है हर एक पत्रिका में लेख छपते हैं हमारे हमारी खबर न हों जिसमें अखबार नहीं है स्वरचित रचना-राम जी तिवारी"राम" उन्नाव (उत्तर प्रदेश) ©Ramji Tiwari #GoldenHour #poem #सजल
Ramji Tiwari
White *हमें इजहार करने दो* हटा लो जुल्फों को चेहरे से हमें दीदार करने दो बात दिल की दिल में न रह जाए हमें इजहार करने दो फिज़ा रंगीन,अदा रंगीन रूप तेरा कातिलाना है आगोश में मेरी आ जाओ जी भरकर प्यार करने दो नहीं मालूम सनम तुमको की हम कितना प्यार करते हैं जमाने के सामने अपने प्रेम का इजहार करने दो आपकी राह में कभी से हम पलकें बिछाए बैठे हैं मिटा दो दूरियाँ दरमियाँ खत्म अब इन्तजार करने दो आपकी यादों में डूबा मेरा दिल रहता हमेशा है प्यार में तुम को भी अपने जरा सा बेकरार करने दो हमारे प्यार में आपका भी दिल जोरों से धड़कता है मिटाकर उलझनें सारी दिल को बस ऐतबार करने दो तुम्हें भी हो जाएगी हमसे एक न एक दिन मोहब्बत अपने दिल को बस मोहब्बत हमसे एक बार करने दो एक पल भी सुकूँ से न रह पाएंगे होकर जुदा तुमसे हमें प्यार में ये ज़िन्दगी इस तरह न बेजार करने दो प्रेम स्वीकार कर मेरा सदा के लिए मेरी हो जाओ तिवारियों में अपना भी एक नाम अब शुमार करने दो स्वरचित रचना-राम जी तिवारी"राम" उन्नाव (उत्तर प्रदेश) ©Ramji Tiwari #love_shayari #सजल #lovequotes #Friend
#love_shayari #सजल #lovequotes #Friend
read more