Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रमाण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रमाण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रमाण.

    LatestPopularVideo

Parasram Arora

प्रमाणिकता....... #विचार

read more
आज यदि न् हो मेरे पास पहचान  पत्र
आज यदि न हो मेरे पास आधारकार्ड
तो क्या मेरा होना.-होगा  मेरा नही होना?
यधपि मेरा होना इतना महत्वपूर्ण नही  है जितना
महत्वपूर्ण है मेरे  जीवित होने का प्रमाणिकरंण
.
आज मेरा  आईडी.. मेरा    आधारकार्ड  ही है मेरे
ज़िंदा होने का प्रमाणिक प्रम्माणपत्र
अब मैं साँसे ले रहा हूं.. ह्रदय क़ो धड़का रहा हूं
और मैं जीवित दिख रहा हूं  तो ये सब मेरे. होने
के लिये या मेरे जीवंत अस्तित्व के लिये
कोई. विधायक तर्क नही है

©Parasram Arora प्रमाणिकता.......

vinay vishwasi

किसी घड़ी रुको नहीं।
कभी कहीं झुको नहीं।
सदा  डगर  चले चलो।
बिना   डरे  बढ़े  चलो।
अगर  डगर पता नहीं।
करो  जरा  खता नहीं।
बने  रहो  निडर  वहीं।
मिले  तुम्हें बसर वहीं।
करो  नहीं  बुरा कभी।
मिले तुम्हें खुशी सभी।
सुनो नहीं अगर अभी।
सफल न हो यहाँ कभी। #प्रमाणिका_छंद #विश्वासी

Dinesh Sharma Dinesh

जब आंखें खूनी हो जाए बात तूफानी लगती है तब प्रमाणों की प्रमाणिकता मुझे बेमानी लगती है .... Poetry #poem #Hindi #कविता

read more

Shivam ji maharaj

आदर्श वाक्यं श्रुति प्रमाणम्

read more
धूम्रपान रतम विप्रं दानं कुर्वन्ति ए नराः 
दातारं नरकं यान्ति ब्रह्मणो ग्राम सूकरः
अर्थात्
धूम्रपान करने वाले ब्राह्मण को जो दान देता है वह दान दाता भी नरक में जाता है क्योंकि वो ब्राह्मण के नाम पे ग्राम सूकर है
आदर्श नीति आदर्श वाक्यं श्रुति प्रमाणम्

अश्लेष माडे (प्रीत कवी )

प्रमाणपत्र #nojotophoto

read more
 प्रमाणपत्र

Rashmi Vats

प्रमाण पत्र...

मुझे किसी प्रमाण पत्र की 
 आवश्यकता नही भै अब 
हाँ जैसी भी हूँ ,स्वयं से आश्वस्त हूँ मैं
क्या पहनूं ,क्या करती हूँ 
क्यों मैं ही इन बंधनों में बंधू हमेशा 
स्पष्टीकरण सदैव मुझसे ही क्यों?
क्या पुरुष चरित्रहीन नही हो सकता 
कटघरों में खड़े हो लांछन लगाते हो 
सिर्फ और सिर्फ एक नारी पर तुम !
क्या यही है न्याय या आधुनिकता का
जामा पहने ,रूढ़ीवादी सोच को 
थोपने का करते हो प्रयास ।

रश्मि वत्स

©Rashmi Vats #प्रमाणपत्र

#MereKhayaal

Ek villain

#प्रमाणिक लेखन से छूटेगा कोहरा #Moon #Society

read more
सरस्वती नदी को केंद्र में रखकर संपादित पुस्तक निरूपा सरस्वती के लोक कल्याण समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक मोहन भागवत ने अपने वक्त में भारतीय इतिहास को उसकी सत्यता पर गर्व पूर्व में उठाए गए सवालों का कटाक्ष किया उन्होंने अंग्रेजों की मनसा को रिटर्न करते हुए कहा कि अंग्रेजों ने बताया कि भारत का ना तो कोई राणा गोरव है और ना ही धन गौरव वेद पुराण भंग के नशे में गए गीत भारतीय इतिहास को पोलका पीते हैं यह बताते हुए मोहन भागवत ने इस बात पर बल दिया कि भारतवर्ष की प्राचीनता और सनातन की सत्यता को स्थापित करना होगा इसके लिए विद्वानों और नई पीढ़ी को प्रमाण देना होगा कि इतिहास के पन्ने बदल दिए गए भाषा बदल दी गई है गुलामी के कालखंड में बदले हुए प्रमाण पर भाषा को ही प्राथमिकता दी है इसके लिए आवश्यक है कि स्थापित करने के लिए तैयार की जाए जो प्रमाणित करने वाले और उसके गौरव को स्थापित करने वालों को इस पर आगे बढ़ना ही होगा होनी चाहिए इसके बाद हत्या को महत्व देने से इतिहास को बदलता है शब्दों का चयन करता है तो उसकी अगर हम प्राचीन भारत को लिख रहे हैं होते हैं वार्ड के स्थान पर यदि जाति का प्रयोग कर देते हैं तो इससे अर्थ ही बदल जाता है प्राचीन भारतीय इतिहासकार लेखन में जब सेलिब्रेशन को केंद्र में रखकर लेखन किया गया तो इससे भारत के शब्दों के प्रयोग में पूरा प्रदेश से बदल दिया गया

©Ek villain #प्रमाणिक लेखन से छूटेगा कोहरा

#Moon

Richa Dhar

प्रमाणपत्र✍️✍️✍️ #Woman #कविता

read more
प्रमाणपत्र✍️✍️✍️
'''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''
मैं उदास नहीं हूं,
अपने स्वभाव के अधीन हूँ।
भूल कर भी मुझे परखना नहीं,
मैं किसी की परीक्षा का परिणाम नहीं हूं।
मेरा चरित्र ही प्रमाण है मेरा,
मैं किसी के प्रमाण का प्रमाणपत्र नही हूँ।

©Richa Dhar प्रमाणपत्र✍️✍️✍️

#Woman

Shravan Goud

उस प्रमाणस्वरूप परमात्मा का हम ध्यान करते हैं।🙏

read more
ॐ भूर्भुवः स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ॥🙏 उस प्रमाणस्वरूप परमात्मा का हम ध्यान करते हैं।🙏

प्रेम और मैं

ईश्वर सा प्रमाणित ✨

read more
वो  समंदर  जिसमे  समाहित  है, 
सारी गुमनाम प्रतीत होने वाली नदियां

अताह  कोई  ईश्वर  सा  प्रमाणित  है, 
बन  साक्षी  उनके  हर  अंश  का। ईश्वर सा प्रमाणित ✨
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile