Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बाजुओं में तुम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बाजुओं में तुम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बाजुओं में तुम.

Stories related to बाजुओं में तुम

    LatestPopularVideo

Ujjwal Sharma

रात का आखरी आँसू और ये दूरी तुम्हें नही लगता ये ज़्याती है ? एक साल होने को आया है और एक तुम हो जो किसी निरमोही की तरह तटस्थ विलीन हो ब्रम्हा #yaadein #intezaar #raah #jharokha #Smriti #brokenwindow #milap #vireh

read more
रात का आखरी आँसू
और ये दूरी
तुम्हें नही लगता ये ज़्याती है ?
एक साल होने को आया है
और एक तुम हो
जो किसी निरमोही की तरह
तटस्थ विलीन हो
ब्रम्हांड के किसी कोने में
मैं शैलपुत्री तो नहीं
पर मीरा से कम कठिन जीवन नहीं है मेरा
कभी कभी लगता हैं
जैसे जीवन बीते है मेरे
इस झरोके पे 
देखते तुम्हारी राह
यहाँ से एक धुंदला सा साया तो दिखता हैं
पर तुम नहीं
मुझे याद है वो रात
लेकर मुझे अपनी बाजुओं में
तुमने मुझे रंगा था
वो रंग हल्का पड़ रहा हैं
मैं बेज़ान हो रही हूँ
आख़िर उस रंग से मिले
भी तो जन्म बीत चुके हैं
सुबह होने को आई हैं
पर मुझें इंतज़ार हैं
उस कस्तूरी की धीमी गंध का
जो तुम्हारे होंठो की मुस्कान से आती हैं
मैं तरस गई हूँ 
क्या करूँ 
भला तुम ऐसे ही याद जो आते हों
सुबह से अगली सुबह तक
बस ऐसी ही हर पहर पर
एक हिचकी तुम्हारी स्मृतियों के पन्ने पलटती हैं
और दे जाती हैं
मुझें ठंडक जिसकी हवा से
बन जाता हैं एक
आँसू और बह जाता हैं वो
तुम्हारी राह में।


उज्ज्वल~

©Ujjwal Sharma रात का आखरी आँसू
और ये दूरी
तुम्हें नही लगता ये ज़्याती है ?
एक साल होने को आया है
और एक तुम हो
जो किसी निरमोही की तरह
तटस्थ विलीन हो
ब्रम्हा

कवि अजय जयहरि कीर्तिप्रद

बाजुओं में दम.....कीर्तिप्रद #nationalyouthday

read more
#NationalYouthDay बाजुओं में दम

कभी   !    न  ,  कुछ   खोने    का   ;  गम   रहा

फिर   भी    , बाजुओं   में   ;   हमारे   दम   रहा

उबल रहा , नसों  का ; खून अब भी जोश बनके

हमारा हौसला , कभी भी ; न किसी से कम रहा

कवि अजय जयहरि कीर्तिप्रद बाजुओं में दम.....कीर्तिप्रद

Arbaj Khichi

अपनी बाजुओं की ताकत

read more
मेरे पिताजी की एक बड़ी अच्छी चीज है जो सीखी थी कि बुरे वक्त में सिर्फ दो ही जें काम आती है पहला अपनी इन बाजुओं की ताकत और दूसरा अपनी ही अक्ल अपनी बाजुओं की ताकत

Poonam Singh

कभी तो थककर मेरे बाजुओं में सो जाओ तुम कभी तो फूल बनकर मेरी बगिया में खिल जाओ तुम । #nojotohindi #Dil #jivan #shayri #poetsandwriters

read more
कभी तो थककर मेरे बाजुओं 
में सो जाओ तुम

कभी तो फूल बनकर मेरी बगिया 
में खिल जाओ तुम । कभी तो थककर मेरे बाजुओं 
में सो जाओ तुम

कभी तो फूल बनकर मेरी बगिया 
में खिल जाओ तुम ।

#nojotohindi #dil #jivan #shayri #poetsandwriters

Sächîñ Shârmä

किसी की बाजुओं में जोर नही #flyhigh #Hindi #Shayar

read more
गर दिल में तेरे है जुनून,
मंजिल तेरी दूर नही ।
रोक सके तुझे,
किसी की बाजुओं में जोर नही ।।

©Säch iñ Wrïtês किसी की बाजुओं में जोर नही

#flyhigh #Nojoto #Hindi #Shayar

Monika's World💕

सुबह तुम, शाम तुम, हर पहर में तुम, दिन तुम, रात तुम, हर घड़ी में तुम, नींद में तुम, वियोग में तुम, चेतना में तुम, अवचेतना में तुम, #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #picquote #latenightquotes #yqaestheticthoughts

read more
             तुम

Please read Caption  सुबह तुम, शाम तुम, 
हर पहर में तुम,

दिन तुम, रात तुम,
हर घड़ी में तुम,

नींद में तुम, वियोग में तुम,
चेतना में तुम, अवचेतना में तुम,

Pawan Prajapati

ख़्वाबों में तुम,सपनों में तुम

read more

Pravin Holkar

मेरी सुबह में तुम हो, मेरी शाम में तुम हो, मेरे दिन में तुम हो, मेरी रात में तुम हो, मेरे अंदर तुम हो, मेरे बाहर तुम हो, #कविता

read more
शीर्षक - "तुम कहाँ नहीं हो" 

मेरी सुबह में तुम हो,
मेरी शाम में तुम हो,

मेरे दिन में तुम हो,
मेरी रात में तुम हो,
-----
-----
(पूरी कविता नीचे कैप्शन में पढ़िए) मेरी सुबह में तुम हो,
मेरी शाम में तुम हो,

मेरे दिन में तुम हो,
मेरी रात में तुम हो,

मेरे अंदर तुम हो,
मेरे बाहर तुम हो,

PANKAJ KUMAR SINHA

तुम में

read more
तुम में और जल में समानता है
 तुम में पर्वतों से गिरते झरणो की झणझणाहट है
 तुम में हिमालय से उड़ते बर्फ़ो की सरसराहट है
 तुम में गंगाजल की पवित्रतम तरावट है 

 तुम में और जल में समानता है 

 (*तुम में और जल में*) तुम में

Satish Chandra

धड़कन में तुम सांसों में तुम #yqdidi #SattyMuses

read more
मेरी रूह तेरी खुशबू पहचानती है
और शायद तू भी ये जानती है

हर्फ-हर्फ मेरे निशाँ तेरी यादों में हैं
तेरी मोहब्बत़ के निशाँ तेरे इरादों में है

कभी मैं तुझसे कुछ कहता हूँ, कभी तू मुझसे कुछ कहती है
ऐसे ही नहीं ये रिश्ता हम दोनों की धड़कनों और सांसों में है। धड़कन में तुम
सांसों में तुम

#YQdidi

#SattyMuses
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile