Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हॉलिडे ऑफ़ अगस्त २०२० Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हॉलिडे ऑफ़ अगस्त २०२० from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हॉलिडे ऑफ़ अगस्त २०२०.

    LatestPopularVideo

Rishu

मधुवन😍😍😘😘
जिनके किस्से पढ़े है ना ग्रंथो शास्त्रों में आपने अक्सर,
आज हम उन क्षणों,उन स्थानों,उन योगियों के बीच हैं
भाग्यवान पहुँच जाते है इस मुकाम पर,धन्यवाद बाबा,
तृप्त हूँ यहां पर, दुनियादारी के ढोंग out of reach हैं,

दुनिया की भीड़ मुझे सुहाती नही, allergy है लगता,
परम सत्य की नजदीकी,वाह मज़ा आ गया यहां पर तो,
रहने आपको भी नही दूंगा वहां पर,खींच लाऊंगा यहां,
हॉलिडे मनाइएगा यहां,सुख सागर के पास बेहतरीन beach हैं,

यहाँ तो हवा में महक है,और दुनिया विकारों में दहक रही है,
मुझ जैसो का गुजारा नही है दुनिया में,outdated है वो,
फर्क समझो,बाहर मुश्किल से holiday,यहां रोज़ 'holyday' है,
बाकी पता नहीं,पर इतना पता है कि नर्क out of reach है
 #yqbaba #yqdidi #मधुवन #परमसत्य #हॉलिडे

kt

#नेम ऑफ़ किंग# #Morningvibes #शायरी

read more
किसी लडकी ने मुझसै कहा  था 
कि मै पसन्द नही करती 
तुम जैसो को 
तो मैने कहा मैडम 
तुम आशिक ढुढती हो
और हम लोगो मै अपना
हमसफर ढुढते है। 
और तुम क्या हमे मना करोगी 
हम खुद ही उन लोगो से दुर 
हो जाते है 
जो हर किसी मै 
अपना सनम ढुढते है। 
👑👑👑👑
Ek_kalamkaar_k.t

©kanak telang #नेम ऑफ़ किंग#

#Morningvibes

Er Prince Kumar

अलविदा 2020
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

यूं   कह तो  2020   विष    ही   बन   गया
जो   पाया  था  वह   सब  तो  लुट ही  गया
हमने   अपना    कारोबार  ,  नौकरी  खोया
इसी    बहाने   परिवार    का   स्नेह   पाया

मार्च  से   कोरोना   का  आतंक   है  छाया
इस    दहशत     की    अजीब    है   माया
सारे  इंसान   को   कहां  से कहां पहुंचाया
हमने  स्वच्छ  प्राकृतिक  वातावरण  पाया

ऐसा महामारी  कोरोना  दहशत का साया
हमने खुद को ही  अपने घरों में कैद पाया
हमने दिखावे की जिंदगी जो थी वो खोया
कम साधनों में  जिंदगी गुजारना सिखाया

सबके   काम   धंधे   तो  बंद   पड़ा  पाया
किसानों  पर  तानाशाही का बुलंदी  छाया
जितना   पढ़ा - लिखा  सब  तो  हार  गया
पर हां हमने बेरोजगारी का दर्द जरूर पाया

रेल ,तेल ,खेल  सब तो करीब बिक ही गया
हमने  अपने  संविधान को  टूटते  हुए पाया
लोकतंत्र   के   चौथे  स्तंभ  को  सोते  पाया
हां मैं स्वस्थ लोकतंत्र का नागरिक कहलाया

  ✍ अभियंता प्रिंस कुमार
 सोनदीपी, बेगूसराय(बिहार)

©prince Kumar #२०२०

miss seemai

#२०२०

read more
ये साल ऐसा रहा की बता नहीं सकते 
अपनी मर्जी से कहीं जा नहीं सकते  
आशा है अब लोटे ना ये क्योंकि
हम इसको और ज्यादा अब सह नहीं सकते,,,😂

©miss seemai #२०२०

motivation video

गेटवे ऑफ़ इंडिया #कॉमेडी

read more

Gumnaam shayar

#२०२०

read more
आज से एक सफर शुरू होता है,  २०२० का
आशा है कि जो ख्वाहिशे २०१९ में अधुरी रह गई वो इस साल पूरी हो जाऐ #२०२०

JOURNALIST VIPUL PARMAR

२०२० #विचार

read more

Rahul Singh Bhardwaj

हसरतें हमारी चाहें जैसी भी हो.
इसबार किसी के झांसे में ना आयेंगे..
करेंगे वही जो हमारे दिल को भायेंगे...

#राहुल सिंह भारद्वाज #२०२०

ekhwaab

#वॉर्ड ऑफ़ आ soldier

read more
माँ का आँचल तेरे हाथो का वो खाना ,
सुनेहरा पल था मेरा ,
मेरी मुस्कान ही सब कुछ ,
खिलौना था मै तेरा।
मेरी नीन्द ही तेरा सुकून थी,
तेरा हाथ रखकर माँ,मै गहरी नीन्द था सोता ,
तू होती है जो पास मेरे ,तो मै कभी न रोता।
न दिन देखे ना रात ,
मै था तेरा संसार ।
आज उजला सितारा,
कल भी चांद मै तेरा था,
आज भी चांद मै तेरा हू। #वॉर्ड ऑफ़ आ soldier

RJ Anand

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile