Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नश्वरता का पर्यायवाची Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नश्वरता का पर्यायवाची from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नश्वरता का पर्यायवाची.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

नश्वरता........

read more
जीवन  कुछ  नहीं हैँ 
बस  उसे  तो  रण  चुकाना   हैँ   इस   देह  का 
समय  और  काल  शाश्वत  हैँ 
नश्वर  फूल  अकेला हैँ इस  उपवन का 
विस्तीर्ण हैँ  सागर  की   सतह  तो  क्या  हुआ 
आदमी का  जीवन तो  बस  जैसे  तिनके का  
राग रंग  और  उत्स्व  की  महिमा   हैँ  कितनी 
जब  उतरा  आँगन मे  झोंका   उस. महा  मृत्यु का 
हैँ  भविष्य  कितना  बादल  पर  बैठी  उस  बूँद  का 
तपी  चट्टान पर  गिर जब वो  बन जाती  भाफ  
क्या  कह सकेंगे  हम  ये  पाप  था  उस  नश्वरता का ? नश्वरता........

Arora PR

नश्वरता #कविता

read more
mute video

ज्योति ਠਾਕੁਰ

अगर अब भी घमंड है झूठी काया पर,
तो एक रोज वहाँ भी जाओ ,जहाँ आज लाइन लगी है । #नश्वरता

Parasram Arora

पर्यायवाची...... #शायरी

read more
खून को पानी का पर्यायवाची  मत मान. लेना
अनुभन कितना भी कटु क्यों न हो वो.कभी कहानी नही बन सकताहै 

उस बसती मे  सच  बोलने का रिवाज  नही है
यहां कोई भी  आदमी  सच.को  झूठ बना कर पेश कर सकता है

ताउम्र अपना  वक़्त   दुसरो की भलाई मे  खर्च करता रहा वो
ऐसा आदमी कुछ पल का वक़्त भी अपने लिये निकाल नही   सकता है

©Parasram Arora पर्यायवाची......

Parasram Arora

नश्वरता की गलिया........

read more
अमरता  भी  आज  नश्वरता  की  गलियों  मे भटक रही हैँ 
शाश्वत  की  अमरबेल  जो   घर  घर  उगी थी 
आज वो  भी  सड़ने  लगी हैँ 
मरघट मे पुरषार्थ   की  अर्थी   जल  रही  हैँ 
बासंती चमन मे  क्यों  फिर से  आज 
मरुस्थलीय  पतझर  की घुसपेठ  हो रही हैँ 
जिस दिन  से  जन्मा हैँ  आदमी  उसी  दिन    से 
मरने  की  तैयारी  चल रही हैँ 
ये सजी संवरी   सी  शृंगारित  कब्रे  बाहे  पसारे  
आलिंगन  का  आवाहन   कर  रही हैँ नश्वरता  की गलिया........

Parasram Arora

स्वपन और नश्वरता.... #कविता

read more
टुकड़ो में बिखरा
सपना मेरी जिंदगी की  
 कभी भी सच्चाई क़ो व्यक्त
नही कर सकता
धरती पर बिखरी एक झरी   हुई
वृक्ष की  पत्ती भी जानती है
कि ये  उसका अंत है
पर मेरा स्वप्न अपनी नश्वरता  पर  कभी
ऊँगली नही उठा पाता

©Parasram Arora स्वपन  और नश्वरता....

Surbhi Sneha

#अमरता vs नश्वरता....

read more
प्रभुता की  दौड़ में, तू हार को प्रारस्थ कर 
उपभोक्ता की चाह में, तू जीत को सुनिश्चित कर....

विडम्बनाओं की ढेर में, तू खोल चच्छु बिम्ब को 
अवधारणाओ की फेर में, तू सत्य को प्रतिबिम्ब कर.... 

नश्वरता की उलझनो में, तू कर्म पथ निर्माण कर 
अमरता की सुलझनो में, तू स्वपन को साकार कर.... #अमरता vs नश्वरता....

लेखक ओझा

#autumn नश्वरता की चेतना

read more
mute video

Deep Kushin

नश्वरता

ये शब्दों का आलाप
ये बेवजह प्रलाप,
ये संकट और विचार
ये दु:ख से भरा विलाप,
सब खत्म हो जाएगा एक दिन
धरती नश्वर है,
मर जाएगा एक दिन।
जीने का मद नित बढ़ रहा
भाव यह मौत की ओर ले जाएगा,
ताकत, पद, मान, संपत्ति, और धन
सब धरा का धरा रह जाएगा।
पुरजोर ताकत तुम लगाओगे
फिर भी कुछ हाथ में ना आएगा,
क्या! अंतस है उपाय तुम्हारे रक्षण का!
और अध्यात्म तुम्हें बचाएगा!?
ये तो उपाय है उस मौत का
जो मोक्ष प्राप्त करवाएगा,
नश्वर है शरीर, मरना हीं है
फिर कब तक ये बच पाएगा?
अध्यात्म का अनुसरण परम आवश्यक है
ये जीत है उन सभी भावों का,
डर, शोक, संताप का अध्ययन करो
और अध्यात्म से उपजे प्रभावों का।
मृत्यु अटल सत्य है
फिर भाव हो, गात हो, या की समस्या,
पैदा हुआ तो नष्ट भी होगा
चक्र जानो ना कि हत्या।
नश्वरता परम ज्ञान है
नश्वर है इंसान,
कलुषित भाव और मोह को
दूर करेगा ध्यान।
जो पैदा हुआ वो मरेगा भी
यही ज्ञान है नश्वरता का,
सहृदय अपनाना इस सीख को
संकेत है इश्वरता का।
ये मौत है, स्पर्धा नहीं
जो जितना इसे तुम चाहते हो,
यह सत्य है, कोई राज्य नहीं
जिसपर अधिकार तुम चाहते हो,
ये खुशी है कोई गम नहीं
जिसे मिटाना तुम चाहते हो,
ये सच्चा गरल है, अमृत नहीं
जिसे पाना तुम चाहते हो,
नश्वर है इच्छा भी तुम्हारी ठीक इस शरीर के समान
जिसे बचाना तुम चाहते हो,
मरेगा ये इच्छा भी इस शरीर के साथ
जिससे नित भय तुम खाते हो,
अब समझ जाओ
कुछ अधिक बोलने की आवश्यकता नहीं,
भ्रम शायद अब दूर हुआ,
मर सकता है जीव, लेकिन नश्वरता नहीं। #नश्वर_शरीर
#नश्वर_इच्छाएं
#नश्वरता
#परम_सत्य

Jogendra Singh writer

nojoto ka पर्यायवाची #Light

read more
आपके अनुसार Nojoto का पर्यायवाची  क्या है
Answer in comment section

©Jogendra Singh Rathore 6578 nojoto ka पर्यायवाची

#Light
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile