Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शाबासकी विरुद्ध अर्थी शब्द Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शाबासकी विरुद्ध अर्थी शब्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शाबासकी विरुद्ध अर्थी शब्द.

    LatestPopularVideo

M R Mehata(रानिसीगं )

अर्थी #प्रेरक

read more
जय माता दी 
😪😪😪

प्यार में दर्दो गम तेरा प्यार से
 कबूल  कर लिया है हमने 

सबंधो की अर्थी उठा कर मेरी 
माँ कि आंखों में जो  नमी आई जो तेरे आने से नहीं आती वो खता तेरी कभी भुलाई नहीं जायेगी

©M R Mehata(रानिसीगं ) अर्थी

HP

अर्थी

read more
मनुष्य के जीवन का सबसे बड़ा दुःख और सबसे खराब दिन पिता के कन्धे पर पुत्र की अर्थी । अर्थी

mannu bhatt

# अर्थी ###

read more

Ahmed_rahi143

अर्थी

read more
 अर्थी

पूर्वार्थ

🌷🌿भावनाओं की अर्थी लिये
मैं अकेलें कब तक चलूं
दो कांधे गर मेरे हैं
तो दो तुम्हारे कांधे की
उम्मीद मैं क्यों न करूं?

क्या तुम नहीँ जानते कि
मृत भावनायें शव के लिये
सहेजकर रखे गए सफ़ेद कपड़े 
की भेंट चढ़ जाती हैं।

आख़िर मृत सम्बन्धो की कांवर
खोखले रिश्तों  का जाल
लिये मैं कब तक चलूं?
मैं श्रवण नहीं हूँ 
वज्र कलेजा है मेरा
सब कुछ सहती हूँ लेकिन
फ़िर भी निभाती हूँ

अब तुम्हारे अहंकार के आगे 
विश्वास का कद धूमिल होने लगा है
मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने
का कोई भी जतन तुम नहीं छोड़ते
डरती हूँ अगर किसी दिन
धैर्य की ईंट दरक गई तो
तुम्हारा क्या होगा?

©पूर्वार्थ #भावना 
#अर्थी

Army Soldier

अर्थी #HeartfeltMessage #शायरी

read more

Manali Rohan

इक्छा के विरुद्ध, हर बात विरुद्ध.........!! #manalirohan #विचार

read more
स्त्री अब तुम्हारे लिये विकल्प ही क्या बचता है 
तुम ऐसा करो कि सारी पॄथ्वी को बांझ कर दो

©Manali Rohan इक्छा के विरुद्ध,
हर बात विरुद्ध.........!!
#manalirohan

Marutishankar Udasi

#City विरुद्ध #विचार

read more

Manoj Bhatt

#( अर्थी का दर्द)

read more
"अर्थी"
क्या साथ है दुनिया का यारो।       
 जीवन रहते न कोई साथ देता,         
चला  गया संसार  से अब  मैं        
       आंसुओं से मुझको है भिगोता।।              

जब चाहत नहीं मुझे इस संसार की है,
   फिर क्यों लोग मुझको ममता है दिखाते ।।

            जो चाहते नहीं थे कभी मुझको
                 आज पास आकर वह भी बैठ रहे हैं,  
                 देखना चाहते नहीं थे जो चेहरा मेरा   
                वह घूंघट उठाकर भी देख रहे हैं ।।  

जो पूछना तक चाहते नहीं थे मुझको   
आज वही कंधों पर उठाकर चल रहे,    
        कल जो अपना बताते नहीं थी मुझको            
          आज अपना-अपना कहकर लड़ रहे हैं ।।             
                                 (m.bhatt)

©Manoj Bhatt #( अर्थी का दर्द)

Neha Singh

आज फिर एक दुल्हन को संवारते देखा है मैंने...!!
आज फिर लाखों अरमानों की अर्थी को उसने दिल में सजाया होगा..!! #अरमान #दुल्हन #अर्थी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile